Saturday, December 24, 2011

INDIA AGAINST CORRUPTION ... CAN WE SET OUR HOUSE IN ORDER ?

Can we set our house in order?







"LIFE BEGINS HERE AGAIN "
Total Number of Jails in the country: 1,276
Total Capacity of Jails in the country: 2,77,304
Total Number of Jail Inmates: 4,76,396
Registrations till 11:30pm on 23rd December: 37,108.
In the first 24 hours, we had 16,000 registration. In the next 8 hours till now, we have reached 37,000.
Spread the word! Be a part of the fight against corruption!

GOVERNMENTAL IN EFFICACY OF GOVERNMENT IS THE ROOT CAUSE OF STATE OF AFFAIRS IN OUR COUNTRY, THERE IS NO DIRTH OF FINANCES BUT LACK OF SINCERITY, INTEGRITY, HONESTY, KNOWLEDGE, AND WILL TO WORK. THEY ONLY BELIEVE HOW TO BEFOOL PUBLIC AND LOOT PUBLIC FUNDS FOR THEIR
SELF USE OR DEPOSITING IN SWISS BANKS.


जेल भरो'आंदोलन के लिए ऑनलाइन कैंपेन
टीम अन्ना ने अपने 30 दिसंबर से शुरू होने जा रहे जेल भरो आंदोलन के लिए अब एक ऑनलाइन कैंपेन शुरू किया है, जहां पर लोग विरोध के लिए खुद को रजिस्टर्ड कर सकते हैं। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के अलावा लोग लिखित मेसेज और एक मिसकॉल के जरिए टीम अन्ना से जुड़ सकते हैं। जो लोग जेल भरो आंदोलन में हिस्सा लेने की योजना बना रहे हैं , वे www.jailchalo.c om या 575758 पर मेसेज लिख सकते हैं या 073031509500 पर एक मिसकॉल दे सकते हैं। अब तक 22000+ लोग ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं

The way corruption and bungling frauds on Indian peoples and public money, are being committed & exposed on daily basis like a News bulletin? by Sonia Gandhi headed party and his confidant PriceMinister Man Mohan Singh, Most of us have rejected them both amongst our could be "VALENTINES" in the times to come! We don't love or accept their not so clean image, they both are equally responsible for the weak Government.CBI is also just a puppet in the hands of these VIPs, what can they do? they are all hands and gloves with each other?



" संसद सुप्रीम क्यों - अवश्य बेनी प्रसाद जी वर्मा जैसे सांसदो की वजह से जब से अन्ना का आंदोलन शुरु हुआ है तब से हम लगातार सुन रहे हैं कि संसद सुर्पीम है, पर मैं समझ नहीं पा रहा था कि संसद सुप्रीम किनकी वजह से है । अब समझ में आ रहा है कि इन महान लोगों की वजह से संसद सुप्रीम है । देशवासियों कुछ ऎसे और मत भेज देना अगली संसद में । जय हो ।


WHEN THE MIND IS WEAK,
A SITUATION BECOMES A PROBLEM,,
WHEN MIND IS BALANCED
, THE SITUATION BECOMES A CHALLENGE,,
BUT WHEN MIND IS STRONG,
THAT SITUATION BECOMES AN OPPORTUNITY,,..,,..,,..,,..,,!!!!!!!!
Some times in our life some decisions are in fact never easy to make.. but if you don't make them, life doesn't stop, Natural forces step in & make them for you.






A pencil maker told the pencils
 FIVE important LESSONS:

1) Everything you do will always leave a mark. 
2) You can always correct the mistakes you made. 
3) What is important is what is inside you. NOT THE OUTSIDE 
 

4) In life, you will undergo painful sharpening by razors but which will make you a better pencil.for better impressions 


5) To be the best pencil you can be, you must allow yourself to be held and guided by the Hand that holds you.

you will  have to follow what your writer wants to write, this will give you name and fame 















Tuesday, December 20, 2011

MERRY CHRISTMAS--- 2011

"LIFE BEGINS HERE AGAIN "


MAN FACES TOO MANY CHALLENGES IN HIS LIFE TIME ?
What is JUST difficult to manage? .........A daughter !
What is REALLY  very difficult to mange? ............A son !
What is IN FACT extremely difficult to manage? A wife !
What is IMPOSSIBLY most difficult to manage ?IS  Yourself ?




“Christmas gift suggestions:
To your enemy,   Always show                    forgiveness.
To an opponent,*********************  tolerance.
To a friend,************************ your heart.
To a customer,************************  service.
To all,**************************Show   charity.
To every child, ************** Set a good example.
To yourself, ********************* Earn respect.”





 ·  ·  · 53 minutes ago · 


















Monday, December 19, 2011

SHERO SHAYARI HINDI MEIN

"LIFE BEGINS HERE AGAIN "







Time decides who you meet in life,
Your heart decides who you want in your life,
But your behavior decides who will stay in your life.



समय का चक्र जब चलता है , तभी कोई आकर हमसे मिलता है ,
मिलना कभी युहीं चाहत से नहीं , सिर्फ दिलकी चाहत से होता है ,
दिलों की धड़कन बढ़ जाती है , जब इसमे कोई शक्से खास रहता है
अपनी फितरत को हमेशा जायज ही रखना , वफ़ा से मजाक भी नहीं

,वरना दिल्लों का आशिया उजडने में ,वक़्त बहुत ही कम लगता है ?


पत्थर जैसा दिल भी न हो ,किसी का इस दुनया में
बिखरे हुए सपने भी , न हो किसी की तक़दीर में ,
जो कोई किसी को चाहे , वो उसी का हो जाये ,
इंतज़ार उम्र भर का , कभी न हो किसी की जागीर में
प्यार करो तो हमेशा मुस्कुरा के


प्यार करो हमें तो हमेशा मुस्कुरा के करना ,
मुझे  धोखा ना देना तुम ,कभी अपना बना के
कर लो हमें याद, जब तक दुनिया में  हम ज़िंदा है !
फिर ना कहना की कहाँ  चले गये न  बताके  ?
डरता हू कहीं मैं पागल ना हो  जाऊं
अपनी तन्हाई के सियाह  अंधेरों में ?
 समय से पहले ही रुखसत न हो जाऊं ,

कहीं घबरा के अपने गर्दिशें गुबारों में ?
डूबने  वाले  को  एक  तिनके  का  सहारा  मिल  गया ..
और  तिनके  को  भी  कोई  डूबने  वाला  मिल  गया ...
यह  ज़िन्दगी  भी  भरोसे  और  धोके  का  खेल  है ...
किसी  पे  मिट  गया कोई  तो,किसी ने उसे ही मिटा डाला?


Time decides who you meet in life,
Your heart decides who you want in your life,
But your behavior decides who will stay in your life.
समय का चक्र जब चलता है , तभी कोई आकर हमसे मिलता है ,
मिलना कभी युहीं चाहत से नहीं , सिर्फ दिलकी चाहत से होता है ,
दिलों की धड़कन बढ़ जाती है , जब इसमे कोई शक्से खास रहता है
अपनी फितरत को हमेशा जायज ही रखना , वफ़ा से मजाक भी नहीं

,वरना दिल्लों का आशिया उजडने में ,वक़्त बहुत ही कम लगता है ?

आज जब मुद्दतों के बाद , उनकी कोई खबर आई ...,
लगा तन्हाई में रहते रहते ...जैसे बज उठी कोई शेहनाई
फिर से ज़िन्दगी को जीने की , वजह भी नज़र आई ...


"जिस दिन भी मेरे साथ , कोई हादसा नहीं होता.....
जिंदगी का ,जिन्दा होने का कोई एहसास नहीं होता
दहशत में सारी रातें और दिन मेरे गुजरते हैं,सोच कर
कि, कहीं ....ये ..किसी बडे हादसे कि तेयारी तो नहीं
जैसे तूफ़ान के आने से पहले की ख़ामोशी तो नही ?


कैसे कह दूं की तेरी रहमत का , कोई ठौर ठिक्काना नहीं है ,
तुजेह याद न करने का मेरे पास कोई बहाना भी तो नहीं है !
लोगों क़ी बेवजह शिकायतों से मेरा क्या वास्ता ......?.....
जब भी पुकारा है दिल से ,मैंने तुझे अपने करीब ही पाया है
मौन खड़ा रहता हूँ और ,देखता रहता हूँ इस असीम सागर में
इन उठने वाली असंख्य लहरों को जो निरंतर खेलती रहती है .
क्या ये तेरे वजूद क़ी वजह से भी कम तर है ?.........................

सागर की छाती पर  ,एक के बाद एक
बढती आती हैं , तीव्रवेग से धकेलती
उठती, उभरती, और छलाँगें भरती।
मानो प्रत्येक इसी कोशिश में लगी  है
कि एक दूजे से आगे ही निकलती जाए
ओह यह कैसी आपाधापी छाई है यहाँ ,?
यह प्रतिद्वन्दिता की भावना भरी ,फिजायें 
जहाँ देखो जिधर देखो दूसरों को पीछे छोड़
 जबर दस्ती स्वयं आगे बढ़ जाने का दौर
 क्या यही भगवान राम का राम राज है ?
 

हैरत है क़ी  कोई भी रूक कर,किसी का  ,
हल चाल पूछने  की बात  भी नहीं करता
जो भी पीछे से आता है ,धक्का मुक्की से
गिरा के सब को ,आगे बढा चला जाता  है
शायद जीवन का रहस्य यही होगा ,     ?
जो मैं आज तक ,अपने संस्कारों के बोझ 
तले दबा ,समझ ही न पाया  था ?

जो सबको लूट ता है  ,रोंद्ता है  ,
दबाता  हुआ आगे बढ़ जाता  है 
वोही इंसान दुनिया में , पूजनीय ,
 बाकी  सब निंदानिये कहलाते । /
 आज पहला नवरात्र है , हम माँ भगवती की स्तुति करते हुए उपवास भी रखते हैं और उसे हर प्रकार से प्रस्सन्न करने की कोशिश भी  करते है ताकि हमे हर सुख सुविधा, धन दौलत जीवन भर  मिलती रहे ?हमसे जो बन पड़ता है अपने तन ,मन , धन  से सेवा करते हैं .पर उस जनम दात्ती माँ का क्या ? जिसने अपनी सारी उम्र अपनी खुशियों को हम पर न्योछावर कर के हमारा लालन पालन किया और हमारे साथ हर दुःख सुख में ,हमे जीवन में उस मुकाम तक पहुंचा दिया . लेकिन हमारे पास उसकी इस त्याग का मोल लगाने के लिए "तन ,मन ,धन और समय ,सब का आभाव बना रहता है , अपनी आर्थिक सिथति का उसे लाभ देने में हम पर बोझ पडने लगता है ?इस न समझ   एहसान फरामोशी  से माँ भगवती कभी भी आपकी भेंट सविकार नहीं करेगी ! "सबको नवरात्रों के अवसर पर एक शुभ सन्देश और बधाई !"   

लोगों को शुभ—कामनायें देने का                                                                 है बढ़ रहा रिवाज फिर क्यों बढ़ रही ,लोगों के सिसकने की आवाज ?आओ, लोगों के प्रति शुभ—कामनायें रखने का भी अभ्यास करें ,छोटे—से इस जीवन में ,शुभ—कर्मों पर बड़ा विश्वास करें!


 

 कोई काँटा चुभा नहीं होता
दिल अगर फूल सा नहीं होता

कुछ तो मजबूरियाँ रही होंगी
यूँ कोई बेवफ़ा नहीं होता

गुफ़्तगू उन से रोज़ होती है
मुद्दतों सामना नहीं होता

जी बहुत चाहता सच बोलें
क्या करें हौसला नहीं होता

रात का इंतज़ार कौन करे
आज कल दिन में क्या नहीं होता


देख  लेते  हैं  चलो  होसला भी  आपका ?
और  कुछ  रोज़  तेरे  साथ  गुज़ारा  करके
बातों  बातों  में  बिचार्ने  का  इशारा  करके
खुद  भी रोया वोह बुहत ,हम से किनारा करके
सोचता  रहता  हूँ  तन्हाई  में  अंजाम -ऐ-ख़ुलूस
फिर  उसी  जुर्म -ऐ -मोहब्बत  को  दोबारा  करके

किस  को  किस  के  गम  ने  मारा ये किस्सा फिर सही ,
 किस  ने  तोडा  दिल  हमारा  ये  कहानी भी फिर  सही . 
हँसते हँसते किस ने किस को सहा यह कहानी भी फिर  सही . 
आशियाँ  बना  तो  लिएं हो ,  लेकिन  क्या  करिए गा ? ,
 बिजली जहाँ  गिरती  है  हर  बार  गिरती  है .
 .


वह मेरा खास अपना था
ज़मीन पे जो चल न पाया था ,
अब आसमान से भी गया
कटा के अपने पर अब तो ,
परिंदा उड़ान   से भी गया ?
भुला दो उसकी हर नादानी को ,
अब तो वह शख्स मेरे ख्याल से भी गया
उसका हर तीर निशाना तो चूका ही ,
अब तो वह कमान से भी गया ?
उसने जो किया वह माफ़ी के काबिल ही नहीं
वह मेरा खास दोस्त था  कल तक ,
आज  तो वो मेरी दोस्ती  से भी गया

जिंदगी इक  चाहत का सिलसिला है ,
कोई मिल जाता है , कोई खो जाता है
कोई रूठ के दूर चला जाता है तो ,
कोई पास होकर भी दूर नज़र आता है
कोई रूठने में लुत्फ़ उठाता  है और,
 मनाने में भी उनेह मज़ा आता है ,
कोई हमें छोड़ देना चाहता है और,
 कोई हमें पाने की कोशिश में लग जाता है ?
वक़्त के साथ चले थे बहुत से मगर
मायूसी  में ,कुछ तो रास्ता भटक गए
और कुछ को चलना ही न आया ?
किसी की जिंदगी में प्यार नहीं होता ,
तो कोई जिंदगी को ही प्यार बना लेता है
दोस्तों यह जिंदगी है इस से क्या गिला करना ,
यहाँ अपने अपने रास्ते हैं , अपनी अपनी  मंजिले

Zindgi Chahat Ka Silsila h Koi Mil Jata H to Koi Kho Jata h .............
Koi Dur Jata h to Koi Pass Aata h.Koi Ruthta H To Koi Manata h.................
Koi WaQt K Sath Chlta H To Koi Waqt Ko Piche ChHodh Ata h.....................
Koi Zindgi Ko Hi Pyar Ka Name De Deta h To Koi PYAR kO HI zindgi Bna Leta h.............
Kbhi Dost To Kbhi SheLi h.Kyonki Zindgi To Ek Pheli H..............................................................
KyonKi Ye Zindgi Kisi Ki MohTaz Nhi H ,Ye to Nimmat H us Khuda Ki .................................................
Jiske Name Ke Bina Ye Zindgi Bujhi Bujhi Si Lgti H
Mujhse Kbhi Tumse Kbhi Kuch Labaj H WO Mangti
hum ne Dil ko ye Samjaya Dil aakhir tu kyun rota hai
Duniya me yu hi hota hai Kbhi Koi Hsaye Kbhi Koi Rulaye....
Zindgi KSi H Pheli ....



Yeh khamosh reh kar dil na dukhaya kro bol k lab azad hain tere.


Sunday, December 18, 2011

WHEN YOU KNOW THE CLIMAX , WHY ACT CLEVER?


अपना अंजाम तो मालूम है सब को
 फिर भी, अपनी नज़रों में हर इन्सान सिकंदर क्यूँ है..?..
If you want inner peace, AND a blessed life, resist the temptation to involve in gossiping, only to talk poorly about others, or  to portray them in a poor light..!by doing so it is only you who goes offtrack ?



"LIFE ITSELF IS PRECIOUS AND OUR ORGANS MORE IMPORTANT , PEOPLE WHO ARE HANDICAPPED CAN ONLY TELL THE VALUES OF THESE NATURAL ASSETS "

LET'S KEEP THIS GOING ......HEAVENLY FATHER, WALK THROUGH MY HOUSE AND TAKE AWAY ALL Our WORRIES AND ANY ILLNESSES, AND PLEASE WATCH OVER AND HEAL our FAMILY AND FRIENDS... BRING QUIET WHERE THERE IS CHAOS, BRING LIGHT WHERE THERE IS DARKNESS, AND PUT LOVE IN OUR HEARTS .... AMEN .... THIS PRAYER IS SO POWERFUL ....STOP WHAT YOU'RE DOING, AND RE-POST! MERRY CHRISTMAS AND HAPPY NEW YEAR!!! 
APOLOGIZING  DOES NOT MEAN THAT YOU ARE WRONG AND THE OTHER PERSON IS RIGHT.. IT SiMPLY MEANs THAT YOU VALUe THE RELATIONSHIP MUCH MORE THAN YOUR EGO..

Life Is Too Short To Waste Time Hating or criticizing Anyone..

Work Hard, But always  RESERVE  Time For your parents, Your Love, Friends and Family..
Nobody Remembers Power Point Presentations On Your Dying Day..THEY ONLY REMEMBER HOW BEAUTIFUL PERSONALITY YOU WERE?


डूबने  वाले  को  एक  तिनके  का  सहारा  मिल  गया ..
और  तिनके  को  भी  कोई  डूबने  वाला  मिल  गया ...
यह  ज़िन्दगी  भी  भरोसे  और  धोके  का  खेल  है .यारो ..
किसी  पे  मिट  गया कोई  तो,कोई उसे ही मिटा गया ?






 सपनो  की  नींद  बिस्तरों  की  मोहताज़  नहीं  ?
  पराये सुख से  भी ज्यादा सुख मुझे अपने अथाह दुखों  में  मिला  है
जीवन में जब भी माँगा था  प्यार ,अपनों से ज्यादा गैरों से मिला है  
नकली मुस्कराहटों से ,मीठी मीठी बातों से वोह मेरे दिल से खेलते थे ,
गैर तो गैर ही थे उनसे क्या सबब ? हमे तो आज भी अपनों से गिला है .
मेरे भीतर की बत्ती जलती है दिखावे के लिए दिये गये रसगुल्ले से ज्यादा 
स्वादिष्ट और मीठी लगती है, मुझे सच्चे प्यार से दी गई" नीम की पत्ती".
अपने परिवार से ,माँ बाप से ,अपने देश से प्यार ही सुब से बड़ी पूजा है ,
 कहते हैं की  माँ बाप इन सब से ऊपर हैं ,इनका दिल,गर जिस ने दुखाया 
इंद्र लोक में बैठे सृष्टी रचिअता , ब्रह्मा   को भी उसने रुलाया  ?
माँ बाप को जिस ने भी दुत्कारा ,उसे इस  जिंदगी में न मिला है किनारा !
Rajinder Kumar Nagpal













GUIDING PRINCIPALS OF LIFE,

WHEN WE DREAM HIGH OUR CAPABILITY BECOMES BEYOND  INFINITY 





Friday, December 16, 2011

PERCEPTION CHANGES JOKES WITH A SENSE



PERCEPTION CHANGES JOKES WITH A SENSE 






क्यों डुबाते हो दूसरों को अपने गम के प्याले में,
क्यों करते हो दर्द का इज़हार ..
जन्नत उसी में है जब लोगों को गुमान हो
की खुशियाँ तेरे दामन में हैं हज़ार ..
बिखर जाने दो पंखुरियां तेरी 'मुस्कान' की इतनी
की दूसरों के उजड़े चमनो में आ जाये बहार.. .... )


"तुम ग़लत या हम ग़लत,
तुम सही या हम सही........,
इस बात का राज न जाने कब खुले !
छोड़ो इन बातों में अब क्या रखा है ?
गर मिले फुर्सत कभी ,तो सोचेंगे यही की ,.
ये ज़ालिम ज़माने कि साजिश ही रही
असल में थे तुम भी सही, और हम भी सही.?

**********************************************


मनु,"डेडी, ज्यादा काबिल कौन है मैं या आप?"


डैडी, " मै, क्योकि मैं एक तो तुम्हारा बाप हुँ, दुसरे उम्र मे भी तुम से बडा हुँ और मेरा तजुर्बा भी तुम से ज्यादा है।"
मनु, "फ़िर तो आप जानते होगें कि अमेरिका की खोज किस ने की थी? "
डैडी, "कोलम्बस ने की थी"
मनु, "कोलम्बस के बाप ने क्यों नही की, उसका तजुर्बा तो कोलम्बस से कही ज्यादा होगा न ?????
****************************************************** दिल्ली जाने वाली एक बस खचाखच भर चुकी थी। एक बुढिया बस रुकवा कर जबरदस्ती चढ गई। कंडक्टर के मना करने के बावजूद उस ने कहा मुझे ज़रुरी जाना है। किसी ने बुढिया को सीट नही दी। अगले बस स्टैंड से एक युवा सुंदर लडकी बस मे चढी तो एक दिल फैंक युवक ने अपनी सीट उसे आँफर कर दी और खुद खडा हो गया। युवती ने बुढिया को सीट पर बैठा दिया और खुद खडी रही । युवक अहिस्ता से बोला, " मैने तो सीट आप को दी थी।" इस पर युवती बोली, "धन्यवाद, लेकिन किसी भी चीज पर बहन से ज्यादा मां का हक होता है।"




MY EARINGS WERE TOO HEAVY FOR MY EARS, MY BODY HAS PROTECTED THEM FROM CHAIN SNATCHERS?


कंजूस आदमी (मृत्युशैय्या पर)—रा..म बे..टा क..हां है ?
परिवारजन — आप चिंता न करें, वह आपका सिर दबा रहा है।
कंजूस आदमी — श्या..म बे..टा क..हां है ?
परिवारजन — आप चिंता न करें, वह आपका पैर दबा रहा है।
कंजूस आदमी — ग..णे..श बे..टा क..हां है ?
परिवारजन — आप चिंता न करें, वह गंगाजल लिये आपके बाजू में ही खड़ा है ?
कंजूस आदमी — म..हे..श बे..टा क..हां है ?
परिवारजन — आप चिंता न करें, वही तो आपको हाथ—पंखा से हवा कर रहा है।
कंजूस आदमी (झुंझलाते हुए) — मे..रे चा...रों बे..टे य..हीं प..र हैं तो फि..र दु..का..न में कौ..न बै..ठा है ?

GENERATION GAPS ?



I AM REALLY AT  A LOSS TO UNDERSTAND THE AMBIGUITIES IN OUR DAY TO DAY LIFE ?

HOW LIFE UNFOLDS IT SELF?

PEOPLE WHETHER YOUR RELATIVES , BROTHERS SISTERS   , OR EVEN ALL OF YOUR FRIENDS SHALL NEVER IGNORE YOU IF THEY LIKE YOU BY HEART, THEY WILL SPARE NO OPPORTUNITY TO EITHER CALL YOU OR PAY YOU A VISIT SURPRISINGLY 



SENTIMENTS

SEND NEW YEAR REMINDERS TO YOUR FRIENDS AND SEE THE COMPLIMENTS POURING IN ABOUT THIS UNIVERSAL 
"TRUTHS "?


Some people will like you for one reason.



Some people will  dislike you for some reason.


Who you choose to spend the most time,? 


Depends on exactly how much you like yourself.


Your circle is your reflection.


By staying close to people who treat you poorly,


 you're telling them & accepting


 them in Toto, it's ok for them  to do so.? 




 You easily get bogged down by them.

So just keep close to people who treat you well,




AND   boost your morale.





````"Why compare yourself with others? No one in the entire world can do a 



better job of being you than you , Every passing minute is another chance to 


turn it all around , There comes a time when you have to choose between


 turning the page and closing the book. Have FAITH !!


Favourite quotations
HOLD THE HAND OF THE PERSON WHO LOVES
YOU RATHER THAN EXPECTING HIM TO HOLD
YOURS.. THE ESSENCE OF TRUST IS NOT IN
ITS BIND BUT IN ITS BOND ON RECIPROCAL
BASIS. "



Don't just Be a woman that needs a
man, "Be the woman a man needs."






























CHILLI CHICKEN FOR THOSE WHO WANT IT ON NEW YEAR PARTY !


NEW YEAR PARTY IS READY AND YOUR FRIEND CHILLI CHICKEN IS READY TOO
 !

Thursday, December 15, 2011

HIPPOCRATIC "SAYINGS"

THIS IS A FACT,WHEN WE ARE KIDDING
THERE IS SOME TRUTH BEHIND THIS,
 EVEN OUR TENDENCY TO SHOW "YOU DON'T "CARE IS NOTHING BUT A LIE?



PARALYZED INDIAN DEMOCRACY

सोनिया का सच स्वामी राम.देव की जबानी ..
सोनिया एक  गन्दी देशद्रोही महिला है या कुछ और ? क्यों डरते हैं ये सख्त लोकपाल से और स्वामी रामदेव जी से जानिए इनका सच....
 हर मर्ज की दवा : स्वामी रामदेव भारत के सबसे चर्चित लोगों में से एक... स्वामी रामदेव, अन्तर्राष्ट्रीय योग गुरू हैं। गज़ब की ऊर्जा और आत्म-विश्वास लिए, वह एक तेज-तर्रार सन्त हैं। साधारण परिवार में जन्में स्वामी रामदेव, आज विश्व-प्रसिद्ध व्यक्ति हैं।
 असल में वह मात्र एक व्यक्ति नहीं, बल्कि एक विचार हैं। ऐसा विचार, जो कभी सुभाषचन्द्र बोस और चन्द्रशेखर जैसे महापुरूषों ने, स्वतंत्र भारत के लिए देखा था।


 विचार.. देश को स्वालम्बी, स्वस्थ, मजबूत और विकसित राष्ट्र बनाने का। ताकि हम अपनी महान वैदिक संस्कृति और ज्ञान के बल पर विश्वगुरू बन सके। स्वामी रामदेव जी का जन्म हरियाणा के महेन्द्रगढ़ जनपद में सैयद अलीपुर गांव में हुआ था। 25 दिसंबर,1965 को श्रीयुत राम निवास यादव के साधारण परिवार में जन्में, इस बालक का नाम रामकृष्ण रखा गया।


 आंठवी कक्षा के बाद वह पक्षाघात से ग्रसित हो गये। योगासनों के निरंतर अभ्यास व जड़ी- बूटियों से निर्मित औषधियों के अद्भुत प्रभाव से वह जल्द स्वस्थ्य हो गये। आगे की पढ़ाई के लिये माता पिता ने उन्हें खानपुर के गुरुकुल में भेज दिया।
 जहां स्वामी बल्देवाचार्य जी ने रामकृष्ण को शिक्षा दी। उन्होंने संस्कृत में पाणिनी की अष्टाध्यायी सहित वेद व उपनिषद आदि सभी ग्रन्थ मात्र डेढ़ वर्ष के अल्पकाल में कण्ठस्थ कर लिये। युवास्था में ही सन्यासी हो गये और गुरुओं ने दीक्षा के बाद उन्हें नया नाम दिया आचार्य रामदेव ।


 रामदेव जी ने सन् 1995 से योग को लोकप्रिय और सर्वसुलभ बनाने के लिये अथक परिश्रम करना आरम्भ किया। उन्होंने आचार्य करमवीर के साथ मिलकर दिव्य मन्दिर ट्रस्ट की स्थापना की। उन्होंने पतंजलि योगपीठ ट्रस्ट की भी स्थापना की। आज यहां असाध्य रोगों से लड़ने के लिए शोध हो रहे हैं।


 भारत को पुन: विश्वगुरू स्थापित करने का प्रयास चल रहा है। स्वामी जी सरल विधियां बताकर योगासन और प्राणायम की ख्याति को बढ़ा रहे हैं। योग के माध्यम से वह निराश लोगों के जीवन में बदलाव ला रहे हैं। स्वामी जी योग और प्राणायम के अलावा गौरवमयी भारतीय संस्कृति के प्रचारक भी हैं। भारतीय संस्कृति और गौरव को चोट पहुंचाने वाले ठेकेदारों को हमेशा उन्होंने धूल चटाई है। पेप्सी-कोला, ऐलोपैथी दवाई कंपनियों और वृन्दा करात जैसे कई लोगों के खिलाफ उनका पोल-खोल कार्यक्रम आज भी जारी है। कुतर्कों की नींव पर जनविरोधी कार्यों को सही ठहराने वाले लोग, अब बाबा से डरने लगे हैं। हर विषय पर चर्चा करने से पहले उसके तथ्य और आंकड़ों की पूरी लिस्ट उनके पास होती है। वह भगतसिंह और राजगुरू की ही तरह क्रांतिकारी हैं और देश की अस्मिता और स्वाभिमान के लिए उतने ही दिवाने। देश के मामले में ....नो इफ नो बट...केवल बाबा का हठ..... हठ भारत को उसका गौरव वापस दिलाने का ... संकल्प इतना मजबूत कि उनके आगे इण्लैंड की रानी को भी झुकना पड़ा। बाबा की झोली में बीमारी का सरल उपाय है। निरोगी रहना है तो योग करो...इतना ही नहीं, उन्हें तो राष्ट्र को लग रहे, रोगों से भी निपटना है। देश को भ्रष्ट्राचार, तस्करी, नकली नोट की बीमारी खा रही है...

The 10 Indian Commandments

"HAPPY NEW YEAR" & MERRY CHRISTMAS" 2011"


"LIFE BEGINS HERE AGAIN "

HAPPY NEW YEAR & MERRY CHRISTMAS 2011 


अपना अंजाम तो मालूम है सब को फिर भी, 
अपनी नज़रों में हर इन्सान सिकंदर क्यूँ है..?






  'ख़ुशी'' ने वादा किया था हमसे , की वो ५ दिन बाद लोट आयेगी ,
पर जब हमने ''ज़िन्दगी '' की किताब का पन्ना  खोल कर देखा तो
पता चला  कम्बखत ''ज़िन्दगी '' ही ४ दिन की ही बची  है ....''.......
.इसलिए बिना इन्तेजार के  ज़िन्दगी के हर पल का आनंद ले ......


Add caption
           



GOD always has something for you, a key for every problem, a light for every shadow, a relief for every sorrow & a plan for every tomorrow.









Rajinder Nagpal :_-It is only in the light that a shadow is created by reflection?, in dark every thing disappears including friends and your own shadows as well ?
‎"When you are in the light,Everything follows you,with your speed ?But when you enter into the Dark,lean phaseEven your own shadow Doesn't follow you."






‎"Man sacrifices his health in order to make money. Then he sacrifices money to recuperate his health. And then he is so anxious about the future that he does not enjoy the present; the result being that he does not live in the present or the future and he lives as if he is never going to die, then he dies having never really lived. ~!~!~~!~!~ Dalai Lama 









‎''ख़ुशी'' ने वादा किया था की वो ५ दिन बाद लोट आयेगी ,
पर जब हमने ''ज़िन्दगी '' की किताब खोल कर देखा तो
 कम्बखत ''ज़िन्दगी '' ही ४ दिन की है ....''.......
.इसलिए ज़िन्दगी के हर पल का आनंद ले ........!!!·




अपना अंजाम तो मालूम है सब को
 फिर भी, अपनी नज़रों में हर इन्सान
 सिकंदर क्यूँ है..?..


!!




Parliament Photo


This is one such temple where ,the followers follow their own logics
They come to this temple with a pledge that they will serve the humanity
but end in serving their own selfish goals ?




       









 दुनिया में अगर शख्सियतें  पूजी जाती है सिर्फ दौलत के जोर पे..?
तो भगवान् के मंदिर में इतना चढ़ावा किस लिए  चढ़ता  है ,,,,,.
सिक्कों की खनक पे ही यहाँ गर  आदमी की औकात बदल जाती,.
तो कोठे इतनी वीरान क्यों हो जाते है ,हुस्न ढल जाने के बाद .?


































































































PERCEPTION CHANGES

LATEST GADGETS AT WORK IN THE COMING CENTURIES , WHERE LIFE WILL BE ALL PLAY NO WORK  
ONE BIG BOSS THE SHAKTI KAPOOR WITH HIS HOUSE MATES AFTER FEW MONTHS OF STAY 

Wednesday, December 14, 2011

I AM WELL OFF , DON'T CRY RECESSION



















क्यों डुबाते हो दूसरों को अपने गम के प्याले में,
क्यों करते हो दर्द का इज़हार ..
जन्नत उसी में है जब लोगों को गुमान हो
की खुशियाँ तेरे दामन में हैं हज़ार ..
बिखर जाने दो पंखुरियां तेरी 'मुस्कान' की इतनी
की दूसरों के उजड़े चमनो में आ जाये बहार.. .... )


"तुम ग़लत या हम ग़लत,
तुम सही या हम सही........,
इस बात का राज न जाने कब खुले !
छोड़ो इन बातों में अब क्या रखा है ?
गर मिले फुर्सत कभी ,तो सोचेंगे यही की ,.
ये ज़ालिम ज़माने कि साजिश ही रही
असल में थे तुम भी सही, और हम भी सही.
?

**********************************************

मनु,"डेडी, ज्यादा काबिल कौन है मैं या आप?"

डैडी, " मै, क्योकि मैं एक तो तुम्हारा बाप हुँ, दुसरे उम्र मे भी तुम से बडा हुँ और मेरा तजुर्बा भी तुम से ज्यादा है।"
मनु, "फ़िर तो आप जानते होगें कि अमेरिका की खोज किस ने की थी? "
डैडी, "कोलम्बस ने की थी"
 मनु, "कोलम्बस के बाप ने क्यों नही की, उसका तजुर्बा तो कोलम्बस से कही ज्यादा होगा  न ????
?
******************************************************
दिल्ली जाने वाली एक बस खचाखच भर चुकी थी। एक बुढिया बस रुकवा कर जबरदस्ती चढ गई। कंडक्टर के मना करने के बावजूद उस ने कहा मुझे ज़रुरी जाना है। किसी ने बुढिया को सीट नही दी। अगले बस स्टैंड से एक युवा सुंदर लडकी बस मे चढी तो एक दिल फैंक युवक ने अपनी सीट उसे आँफर कर दी और खुद खडा हो गया। युवती ने बुढिया को सीट पर बैठा दिया और खुद खडी रही । युवक अहिस्ता से बोला, " मैने तो सीट आप को दी थी।" इस पर युवती बोली, "धन्यवाद, लेकिन किसी भी चीज पर बहन से ज्यादा मां का हक होता है।"


MY EARINGS WERE TOO HEAVY FOR MY EARS , MY BODY HAS PROTECTED THEM FROM CHAIN SNATCHERS?