Monday, May 19, 2014

EYE OPENERS 01012019 --- 250216

SANGAM OF FRIENDS 

एक छोटे से गाँव की कहानी है की एक बेटा जिसको उसकी माँ ने दिलों जान से पाल पोस कर बड़ा किया था अपना पेट काट काट कर उसकी हर ख्वाइश को वो पूरा करती रही लेकिन जब बेटा बड़ा हुआ तो उसने अपनी माँ को परेशान करना शुरू कर दिया अपनी माँ को दुःख देना जैसे उसकी आदत में शुमार हो गया था बेचारी माँ करे भी तो क्या करे एक ही बेटा था शौहर भी नहीं था की उसका सहारा होता एक बेटा होते हुए भी न के बराबर था।


बेचारी दिन रात उसके ग़म रोती रहेती उसको कुछ सूझता भी न था।अचानक माँ के दिल दिमाग़ में ख्याल आया क्यूँ न हम अपने देश के राजा के पास जाये ? शायद उनकी बात मेरा बेटा मान जाये और सही राह पकड़ ले ये सोच कर उस माँ ने हिम्मत जुटाई और चल पड़ी महल की ओर लेकिन महल के दरबारी ने रोक लिया उसको अन्दर जाने नहीं दिया बोला अभी मिलने का वक़्त ख़त्म हो गया है कल आना।


माँ बोली बेटा बड़ी दूर से आ रही हूँ और फिर घर भी वापस जाना है।लेकिन क़ानून के आगे उस माँ को रात रूकने पर मजबूर कर दिया। उसने रात महल के बाहर सर्दी में पूरी रात गुज़ार दी सुबह जब दरबार लगा तो उस माँ ने अपनी कहाँनी राजा को सुनाई और राजा ने सुन कर कहा की अपने बेटे को मेरे पास भेज दो हम उसको समझा देंगें।

और वो फिर अच्छा बर्ताव आपके साथ करने लगेगा बेटा हाज़िर हुआ उसको बहुत कुछ समझाया गया लेकिन सारी कोशिश बेकार गई फिर राजा ने एक फैसला किया की आज से तुम यही रहोगे और सारा काम करोगे जैसे सब लोग करते है और ये हुक्म के साथ की इस नौजवान के पेट पर एक घड़ा बाँध दिया जाये और पूरे नौ महीने तक बंधा रहेगा इस शर्त के साथ की रोज़ एक मुट्ठी मिट्टी इसके घड़े में डाली जायेगी जब तक ये घड़ा भर नहीं जाता।

सज़ा का सिलसिला शुरू हो गया जैसे जैसे दिन गुज़रते गए उस लड़के को हर बात समझ में आने लगी और फ़िर एक दिन चीख पड़ा की ये मुझसे क्या हो गया इसी तरहा से माँ ने मुझे अपने पेट में पाला होगा उसको अपने गुनाह का एहसास होने लगा और वो फ़ूट फ़ूट कर रोने लगा। राजा ने हुक्म दिया की इसके पेट से घड़ा खोल दिया जाये उस बेटे को राजा का ये तरीका बहुत पसन्द आया। अपने गुनाह की माफ़ी मांगी, राजा ने जवाब दिया तू मेरा गुनाहगार नहीं तू अपनी माँ का गुनहगार है उससे माफ़ी मांग वो तुझको माफ़ कर देगी तो तेरा बेड़ा पार हो जायेगा।माफ़ तू मुझे कर दे बेटा की हमने तुझ पर ज़ुल्म किया। तुझको ऐसी सज़ा सुनाई लेकिन नौजवान लड़का बोला ऐसी हज़ार सज़ा माफ़ है आपको आपने मेरी आखें खोल दी। अल्लाह हम लोगो को हिदायत दे की हम लोग अपने माँ बाप के साथ हुस्न सुलूख करे और अपने सर आखों पर बिठा कर रक्खे और खूब खिदमत करे और अपनी जन्नत पक्की करे आमीन


******************************************************

फिल्म सितारे तो पैसों के लिए एक एड में कोक पीते हुए दिखते हैं , असल में वो अपनी जिंदगी में खुद इसे जहर मानते हैं और बिलकुल नहीं पीते , लेकिन इसी जहर या तेजाबी कॉकटेल को पूरे देश को पिला पिला कर उनहों ने अपनी तिजोरी तो भर ली लेकिन भोली भाली जनता इन सितारों की फैन होती हैं इसे एक अच्छी चीज़ समझ कर उनकी नक़ल कर के पीने लगती है , और बिमारिओं से घिर कर जल्दी मरने लगते हैं , आप इस से बचो और अपने बच्चों को भी बचाओ

******************************************************

विचार करें ....
फ़िल्मी सितारों और क्रिकेटरों की शकल देखकर कोल्डड्रिंक ज़हर
पीने से अच्छा है की आप किसी गरीब की शकल देखकर लस्सी,
जलजीरा, गन्ने का रस, नीम्बू पानी, नारियल पानी,
फलों का रस आदि पीयें ....
माना उस गरीब का चेहरा कोल्ड ड्रिंक वाले सितारे या क्रिकेटर ,

जैसा नहीं होगा पर इस बात की गारंटी है की वो आपको उस ,
सितारे द्वारा बेचे जा रहे उत्पाद जैसे आपके स्वास्थ्य ,
और देश की अर्थव्यवस्था को नुक्सान नहीं करेगा .....

*****************************************************

बंता को दूसरे शेहर में नौकरी लगी ,वहां पहुँच के उसने पत्नी को Email kiya.

गलती से इ मेल किसी और के अड्रेस पे पहुँच गया,
जिस के पास वह इ मेल गया था वह अभी अभी
अपने पति का अंतिम संस्कार कर के घर लौटी थी
इ मेल पढ़ते ही वह बेहोश हो के गिर गई
इ मेल का मजमून था :-
बेगम मैं यहाँ खैरियत से ठीक ठाक पहुँच गया हूँ
यहाँ सब सुविधाएँ हैं , और इंटरनेट भी है , सब सेट कर
के दो तीन दिनों में तुम्हें भी यहाँ बुला लूंगा

*****************************************************

History: was written by the same kind of writers on those days, as we have writers who write impressive film scripts these days the world over. The irony is that who so ever rules, gets the history written in a manner which glorifies him the most? An account mostly false, of events mostly unimportant, just to fill the book? which are brought about by rulers mostly knaves, and soldiers mostly fools! if you compare the recent history of China, India, Pakistan or even Russia? you will Know how will it be read after 1000 yrs or so? all distortions!


Obstacles are those frighting things which, you see when you take your eyes off your goal. start worrying about your surroundings!

******************************************************

Be civil to all; sociable to many, familiar with few; friend to one' enemy to none.
" I Know About the only thing that comes to us without invitation & effort is old age.? welcome it if you can, ELSE bear with it, It carries respect in any way! A "Moment" of Patience in A "Moment" of Anger Can Help us to Avoid A Thousand "Moments" of Sorrow......! Have a Great day Ahead!!!!!
कुछ लोग मेरी दुनिया में खुशबू की तरह है ं?
वह महसूस तो होते हैं पर दिखाई क्यों नहीं देते


*****************************************************

The person who gives you another chance to lies actually is giving you another chance, to tell the truth ...........it depends on you ..how you avail that chance ........?????*****************************************************


वो आसान निर्णय, कैसे आसानी से लेता रहा?
दूसरों के जज्बातों पर, अपनी नाव खेता रहा
कुछ करने की बारी आई तो चुपचाप लेटा रहा
वह अपना होकर भी , गैरों का साथ ऐसा निभाया उसने
की अपनों को भी कैसा दगा देता रहा आँख मूँद कर ?
आज कैसा होगा उसका सवेरा ?
जो यूं ही पड़ा रहा अँधेरा मान कर ?
कौन था वह खुश नसीब ? अरे अपना मौनी बाबा और कौन ?

******************************************************

बंता :- यार तेरी पत्नी ने एक कार मांगी थी ,

और तूने उसके जनम दिन पर उसे इतनी बड़ी डायमंड रिंग दे दी ?
संता :- वीरे तून केहन्दा ते ठीक हैं , पर तुम ही बताओ यार

इतनी बड़ी नकली कार कौन से बाजार में मिलेगी ? हहहहह


Banta: If your wife wanted a car why did you buy your wife a huge diamond ring for her Birthday?

Santa: She did, but where in the world would I find a fake car??????

******************************************************

ज़मीन पे जो चल न पाया था , अब आसमान से भी गया
कटा के अपने पर अब तो , परिंदा उड़ने से भी गया ?
भुला दो उसकी हर नादानी को , अब तो वह शख्स मेरे जेहन से भी गया
उसका हर तीर निशाना तो चूका ही , अब तो वह कमान से भी गया ?

*****************************************************

Your deeds determine your place in the world"No one can make you feel inferior unless you choose to be one !"By working faithfully eight hours a day for any organization? you may
eventually, get promoted to be boss and work twelve hours a day.! what a deal?


******************************************************
आप चाकलेट खा रहे हैं या निर्दोष बछड़ों का मांस?
__________________________________________________
चाकलेट का नाम सुनते ही बच्चों में गुदगुदी न हो, ऐसा हो ही नहीं सकता। बच्चों को खुश करने का एक आम प्रचलित साधन है चाकलेट। विशेष स्वाद की वजह से अपने बच्चों में ही नहीं, वरन् किशोरों तथा युवा वर्ग में भी चाकलेट ने अपना विशेष स्थान बना रखा है। पिछले कुछ समय से टॉफियों तथा चाकलेटों का निर्माण करने वाली अनेक कंपनियों द्वारा अपने उत्पादों में आपत्तिजनक अखाद्य पदार्थ मिलाये जाने की खबरे सामने आ रही हैं। कई कंपनियों के उत्पादों में तो हानिकारक रसायनों के साथ-साथ गायों की चर्बी मिलाने तक की बात का रहस्योदघाटन हुआ है।परन्तु सरकारी मशीनरी सिर्फ अपनी आमदनी देखती है चाहे जितनी जहरीली वास्तु ही क्यों न हो पैकेट्स में /

गुजरात के समाचार पत्र गुजरात समाचार में प्रकाशित एक समाचार के अनुसार , दुनिया की जानी मानी कंपनी ,नेस्ले यू.के.लिमिटेड द्वारा निर्मित किटकेट नामक चाकलेट में कोमल बछड़ों के रेनेट (मांस) का उपयोग किया जाता है। यह बात किसी से छिपी नहीं है कि किटकेट बच्चों में खूब लोकप्रिय है।इसके बारे में अधिक जानकारी न होने से अधिकतर शाकाहारी परिवारों में भी इसे खाया जाता है। नेस्ले यू.के.लिमिटेड की न्यूट्रिशन आफिसर श्रीमति वाल एन्डर्सन ने अपने एक पत्र में बतायाः “ किटकेट के निर्माण में कोमल बछड़ों के रेनेट का उपयोग किया जाता है। फलतः किटकेट शाकाहारियों के खाने योग्य नहीं है।

“ इस पत्र को अन्तर्राष्टीय पत्रिका यंग जैन्स में प्रकाशित किया गया था। सावधान रहो, ऐसी कंपनियों के कुचक्रों से! टेलिविज़न पर अपने उत्पादों को शुद्ध दूध से बनते हुए दिखाने वाली नेस्ले लिमिटेड के इस उत्पाद में दूध तो नहीं परन्तु दूध पीने वाले अनेक कोमल बछड़ों के मांस की प्रचुर मात्रा अवश्य होती है। हमारे धन को अपने देशों में ले जाने वाली ऐसी अनेक विदेशी कंपनियाँ हमारे सिद्धान्तों तथा परम्पराओं को तोड़ने में भी कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं। व्यापार तथा उदारीकरण की आड़ में भारतवासियों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ हो रहा है।

हालैण्ड की एक कंपनी वैनेमैली पूरे देश में धड़ल्ले से फ्रूटेला टॉफी बेच रही। इस टॉफी में गाय की हड्डियों का चूरा मिला होता है, जो कि इस टॉफी के डिब्बे पर स्पष्ट रूप से अंकित होता है। इस टॉफी में हड्डियों के चूर्ण के अलावा डालडा, गोंद, एसिटिक एसिड तथा चीनी का मिश्रण है, ऐसा डिब्बे पर फार्मूले (सूत्र) के रूप में अंकित है। फ्रूटेला टॉफी ब्राजील में बनाई जा रही है तथा इस कंपनी का मुख्यालय हालैण्ड के जुडिआई शहर में है। आपत्तिजनक पदार्थों से निर्मित यह टॉफी भारत सहित संसार के अनेक अन्य देशों में भी धड़ल्ले से बेची जा रही है।

चीनी की अधिक मात्रा होने के कारण इन टॉफियों को खाने से बचपन में ही दाँतों का सड़ना प्रारंभ हो जाता है तथा डायबिटीज़ एवं गले की अन्य बीमारियों के पैदा होने की संभावना रहती है। हड्डियों के मिश्रण एवं एसिटिक एसिड से कैंसर जैसे भयानक रोग भी हो सकते हैं।


सन् 1847 में अंग्रजों ने कारतूसों में गायों की चर्बी का प्रयोग करके सनातन संस्कृति को खण्डित करने की साजिश की थी, परन्तु मंगल पाण्डेय जैसे वीरों ने अपनी जान पर खेलकर उनकी इस चाल को असफल कर दिया। अभी फिर यह नेस्ले कंपनी चालें चल रही है। अभी मंगल पाण्डेय जैसे वीरों की ज़रूरत है। ऐसे वीरों को आगे आना चाहिए। लेखकों, पत्रकारों को सामने आना चाहिए। देशभक्तों को सामने आना चाहिए। देश को खण्ड-खण्ड करने के मलिन मुरादेवालों और हमारी संस्कृति पर कुठाराघात करने वालों को सबक सिखाना चाहिए। देव संस्कृति भारतीय समाज की सेवा में सज्जनों को साहसी बनना चाहिए। इस ओर सरकार का भी ध्यान खिंचना चाहिए।

ऐसे हानिकारक उत्पादों के उपभोग को बंद करके ही हम अपनी संस्कृति की रक्षा कर सकते हैं। इसलिए हमारी संस्कृति को तोड़नेवाली ऐसी कंपनियों के उत्पादों के बहिष्कार का संकल्प लेकर आज और अभी से भारतीय संस्कृति की रक्षा में हम सबको कंधे-से-कंधा मिलाकर आगे आना चाहिए।


सब मिल कर सिर्फ विरोध ही न करे बल्कि अपने बच्चों को भी यह सच्चाई बता कर उन्हें इस जहर से दूर ले जाएँ , तभी हमारा समाज शुद्ध हो सकेगा









Saturday, May 17, 2014

"चुटकलों की महफ़िल " दोस्तों के संग : 01012019- 250216

















Just For A Lololz...
Who are lizards?
Awesome answer
by a kid.
They are
those poor crocodiles who forgot to have Horlicks when they were young

➖➖➖➖➖➖➖➖
What is a Pizza..?
Awesome answer:
A Pizza.. is just a Paratha that went abroad
for higher education!
➖➖➖➖➖➖➖
What is the similarity between Media And Wife?
Jab tak ek hi baat 100 baar na bata de, dono ke dil ko sukoon hi nahi milta...😀

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

...Husband: Have a Nice Day
Wife: don't tell me what to do...

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

What's the best example of "once in a lifetime opportunity?
A mosquito sitting on your wife's face.:😛

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

Ladkiyon ki aadhi zindagi husband ki "Talash" me.. Aur baki aadhi.. Husband ki "Talaashi" mein guzar jati hai..



इतनी उम्र गुजर जाने के बाद समझमें आया कि लड़कियों की आधी ज़िन्दगी पति के "तलाश" में और बाकी की आधी पति की "तलाशी" में निकल जाती है , बाकी टाइम ही कहाँ बचता है कुछ करने का ?
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

Aaj ka SUVICHAR ....
💬
"BADAAM khaane se utni
Akkal nahi aati" ...
"Jitni shadi ke bad
Aati hai... "

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
Kashmir aur wife mein kya samanta hai-

Ans. Waise to dono h samasya hai... par padosi nazar daale to gussa aata hai...

"➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
Kashmir aur wife mein kya samanta hai-

Ans. Waise to dono h samasya hai... par padosi nazar daale to gussa aata hai...


Ghor Kaliyug.....!!!!

U'll die laughing........

Son: "Daddy, I fell in love & want to date this awesome girl👰!"
Father: "That's great son. Who is she?"😯
Son: "It's Sandra, the neighbour's daughter".
Father: "Ohhh I wish you hadn't said that.
I have to tell you something son, but you must
promise not to tell your mother.
Sandra is actually your sister."😐OH !


The boy is naturally bummed out, but a couple of months later
Son: "Daddy, I fell in love again and she is even
hotter!"
Father: "That's great son. Who is she?"
Son: "It's Angela, the other neighbour's daughter."
Father: "Ohhhh I wish you hadn't said that.
Angela is also your sister." 😐
This went on a couple of times and the son was so
mad👹,
he went straight to his mother
Son: "Mum I am so mad at dad! I fell in love with
six girls but I can't date any of them because of daddy's their father!"
The mother hugs him affectionately and says:
"My love, you can date whoever you want.
Don't listen to him. He isn't your father. ANY WAY "
Son Fainted...!!!

"अगर आप अबकी बार मोदी सरकार... सुन सुन के
पक चुके हैं तो सुनिए कुछ नए जिंगल्स

"सुरक्षित है धुप में मेरे काले मेरे बाल,
खा के तमाचे लाल हुआ श्री केजरीवाल."
मार तो पड़ेगी बोला है मेरा पहला साल ,

"च्यवनप्राश खाया हमने सोना चाँदी,
फिर भी न जीत पाया राहुल गाँधी."

"अब सब के अच्छे दिन आने वाले है,
दिग्विजय सिंह अब भाभी लाने वाले है."
राहुल प्रियंका छुट्टीओं में नानी के घर
उठा के अपना बिस्तेर , जाने वालें हैं



"बुलंद हो होंसला तो, मुट्ठी में हर मुकाम हे,
मुश्किलें और मुसीबतें तो, ज़िंदगी में आम हे।
तभी तो हमारी पार्टी भी आम है ज़िंदा हो तो ताकत रखो
लहरो के खिलाफ तैरने कि, क्योंकि लहरो के साथ बहना,
तो लाशों का काम है



FINAL RESULTS ARE OUT NOW ;-

Final a/c's of 2014 Indian general elections:-
Modiji IS credited with CLAP.
Kejriwal is debited with SLAP. &
Rahul baba is BACK into HIS MOTHER'S LAP

**************************************

अब जरा हंस तो लें ......
राष्ट्रपति भवन में पार्टी शुरू हुई ...
वेटर : सर क्या लोगे ?
अडवाणी : लेनी तो शपथ थी .....
पर चलो तुम जल -जीरा ही दे दो , कल से ही एसिडिटी हो रही है

********************************************


नरेन्द्र मोदी की दूर की सोच: और जबरदस्त प्लानिंग
नवाज़ शरीफ और करज़ई को इसलिए बुलाया ...
ताकि शपथ ग्रहण समारोह में कोई आतंकी हमला न हो।



*******************************************
😬

नरेंद्र मोदी ने की नवाज शरीफ से ऐसी मुलाकात की सजा भी उसके आगे कुछ नहीं ,उसको पहली सजा ....

2 घंटा शपथ समोराह में इतनी गर्मी में बिठाके रखा , न हिलने दिया न बोलने ?. बाथ रूम तक जाना भी दूभर ?

उपरसे बाजु मैं मनमोहन सिंह को बिठा दिया !

बात करे तो किससे करे !!! अपनी हालत किसे बताये ?

*****************************************************

In the mean time, Rahul Gandhi to Sonia:

इसी शपथ समारोह में राहुल बड़े हैरान हुए जब उनका कहीं नाम ही नहीं बुलाया गया "मम्मी जीता तो मै था,

फिर शपथ स्मृति इरानी क्यों ले रही है??"

******************************************************

शादी के बाद पति-पत्नी कैसे बदलते हैं देखिये....
शादी के बाद पत्नी कैसे बदलती है, जरा गौर कीजिए:
पहले साल: मैंने कहा जी खाना खा लीजिए, आपने काफी देर से कुछ खाया नहीं।

दूसरे साल: जी खाना तैयार है, लगा दूं?

तीसरे साल: खाना बन चुका है, जब खाना हो तब बता देना..
चौथे साल: खाना बनाकर रख दिया है, मैं बाजार जा रही हूं, खुद ही निकालकर खा लेना।
पांचवे साल: मैं कहती हूं आज मुझसे खाना नहीं बनेगा, होटल से ले आओ।
छठे साल: जब देखो खाना, खाना और खाना, अभी सुबह ही तो खाया था।
.
.
शादी के बाद पति कैसे बदलते है, जरा गौर कीजिए:
पहले साल: जानू संभलकर उधर गड्ढा हैं...
दूसरे साल : अरे यार देख के उधर गड्ढा हैं...
तीसरे साल: दिखता नहीं उधर गड्ढा हैं...
चोथे साल: अंधी हैं क्या, गड्ढा नहीं दिखता
पांचवे साल: अरे उधर-किधर मरने जा रही हैं गड्ढा तो इधर हैं...

Husband : (calls up Hotel Manager from Room) Please Come Fast, I am Having an Argument with My Wife & She Says She will Jump from your Hotel Window.
Manager: Sir, I am Sorry, But this is your Personal Issue.
Husband: you bloody! The Window's not Opening. This is your Maintenance Issue.



पति :- ( होटल के कमरे से ) मैनेजर , मैं रूम न 1405 से बोल रहा हूँ , जरा जल्दी से भाग कर हमारे रूम में आइये , मेरा पत्नी से झगड़ा हो रहा है और वह होटल की खिड़की से कूदने की धमकी दे रही है
मैनेजर :- सर मैं इस में क्या कर सकता हूँ ? यह तो आपका अपना घरेलु मामला है !
पति :- घरेलू मामले के बच्चे , " होटल की खिड़की जाम है और खुल नहीं रही " यह तो तुम्हारे होटल की मैन्टीनेन्स की कमी है की नहीं ?


मंगलसूत्र खींचने वाले को ३ साल की कैद‌,
मंगलसूत्र पहनाने वाले को उम्रकैद
घोर अन्याय!!! 😛😛😛बहुत बेइंसाफी है यह
या संविधान की बहुत बड़ी चूक ?


Just For A Proud Indian lolz!!!!
Mathematician: How to write 4 in between a 5?
China: Is this a Joke?
Japan: Impossible!
America: The question's wrong!!
UK: Rubbish !!
India: F(IV)E
This is the reason you find Indians everywhere in the world in finance, business, medicine, engineering & arts...
anything to do with optimising your brain!!

British: Can u Swim?
Indian: No
British: Then a Dog is Better den u because It Swims.
Indian: Can u Swim?
British: Yes!
Indian: Then What's the Difference between u & Dog…
British Shocked, Faints!!
Indian Rocks!

European: Y do U Indians come in all colours, look at us, we are all white..?
Abdul Kalam: Horses to come in different colours but donkeys are all the same..!!!

Send to all Indians all over the globe!!



Friday, May 16, 2014

COMMONSENSE VS NON SENSE, 01012019








जापान क्या उन्नत समाज नहीं है ? वह अमीर भी है और देश भक्त कौम है
जापान v/s इस्लाम का सच क्या आप जानते हैं ? अगर जापान में यह सब हो सकता है तो भारत में क्यों नहीं ? मुस्लमान अपने लिए अलग देश भी मांग लेते हैं और फिर उसी देश में रह कर सब का जीना मुहाल कर देते हैं , इन सब के पीछे अमेरिका और इंग्लैंड की गलत नीतियां रही है जो मुस्लिम को सारी दुन्या में परेशानी की वजह बना रहे हैं
जापान विश्व में एकमात्र ऐसा देश है जो, मुसलमानो को नागरिकता  प्रदान नहीं करता और उसके विरुध्द संयुक्त राष्ट्र संघ में कोई विशेष न्यायासन भी नहीं है। इस्लाम के प्रचार-प्रसार पर यहाँ पूर्णतः प्रतिबंध है।

मदरसा भी नहीं है। धर्मांतरण किया नहीं जा सकता। मुसलमान धर्मांधता एवं कट्टरता निर्माण करते है, ऐसा जपान सरकार का सैध्दांतिक आरोप है।

इसलिए यहाँ मुसलमानों के संबंध में कठोरता पूर्वक
सजगता रखी जाती है। इस ही के कारण वहां की सरकार
को निम्नलिखित फायदे हुए हो रहे :-
१) जापान में अभी तक किसी प्रकार के
दंगे या आतंकी कृत्य हो नहीं पाया।
२) जापान में चार दसक पूर्व तक १० लाख मुसलमान थे,अब केवल पौने दो लाख शेष बचे है।राष्ट्रिय परिवार नियोजन तथा एक  विवाह का नियम है।
३) जापान के मुसलमान केवल जापानी भाषा-
लिपि का ही प्रयोग कर सकते है।
जापानी भाषा में अनुवाद किया हुआ
ही कुरान रख सकते है।
४) नमाज भी केवल जापानी में
ही पढ़ सकते है।
५) जापान में केवल पांच मुस्लिम राष्ट्र के दूतावास है और उनके कर्मचारियों को भी जापानी भाषा में
ही संवाद करना होता है।
६) जापान में धर्मांतरण प्रतिबंधित है। इसके आलावा लव
जिहाद ,आतंकी जिहाद /देश का विभाजन होने जैसे
के तो पैदा होने का सवाल ही नहीं l
७) ईसाई धर्मगुरू (पादरी )
भी यहाँ बेरोजगार है।गत ५० वर्ष में जापान
निवासी ईसाईयो की जनसँख्या में कोई
बढ़ोतरी नहीं हुई।
क्या इस सबके लिए जापान बधाई का पात्र नहीं हैं ?
क्या मोदी वहां से कुछ सीख कर आएं हैं ?
*****************************************

"If two wrongs don't make a right, YOU MAY try the third & could make it right ! and mind it -
"Life is something to do when you can't get to sleep.
At least YOU become productive in plenty of time at your disposal in the night, with eyes wide awake? that too without anybody being able to see you? and your wrongs only known, confined ONLY to you!

I whole of my life "The better I get to know men, the more I find myself loving dogs.
but the only problem is that they understand my gestures but I cant"
Sports is another gesture of recent times, as a war without the killing. I don't believe me then see the ASIAN GAMES live going to CHINA and see what a fight is going on? Not far lands but for medals ""

I also detest the gestures of life-insurance agents: they always argue that I am a mortal, shall someday die, which is not TRUE I, am trying to follow best of the health practices, helping people to live happily as ever, I am sure my noble deeds SHALL make me LIVE FOREVER IN THEIR HEARTS, Do I still need an Insurance cover?

if I am right or wrong ?.""Even a stopped clock is right twice a day."" what about you ? do you think me right? you can think you are a human, not a computer.
Computers are useless. They can only give you answers.from their recorded data memory " which are not capable of solving my problems" but you are
I'm willing to admit that I may not always be right, but I believe am never wrong." too? because I believe "Writing books is the closest to men ever having to come near to like a childbearing."

"Whenever you want to marry someone, go have lunch with his ex-wife." you may have to Rethink " The trouble with being poor is that it takes up all your time." in worrying AND identifying opportunities, about how to make money to survive ?"The opportunity once knocked.at my door & see my fate, My doorman threw him out" believing it to be an intruder? Always remember that you are absolutely unique. Just like everyone else. Then why to lose your identity by imitating others" and feel like an inferior copycat? so do your own to strike your destiny instead of waiting for your doorbell to ring?

Health food instead of making me healthy, makes me sick." similarly as criminals irk me with their high earning capacity?"Obviously, they believe crime pays, or there'd be no crime and an elite class of criminals in Politics? I laugh at my own failures ""Laugh and the world laughs with you, start SNORING and you have to sleep alone." your wife also slipping away to another room ?" then what is the use in cribbing ??

Morning comes whether you set the alarm or not."Provided you have windows in your bedroom " so comes the love in your life


Similarly, Money can't buy love, but it improves your bargaining power" "I have had to face more trouble with myself for my own thinking, and finances than with any other PERSON in the world I've met.so far "? I have learnt it the hard way
"I think age is a very high price to pay for maturity. I realized of late that
"The only time a woman really succeeds in changing a man is when he is a baby." if you marry her, you must understand that "


Marriage is given and take. You'd better give it to her or she'll take it anyway."


"Most women set out to try to change a man, and when they have changed him they do not like him.""All women should know how to take care of children. Most of them will have a husband someday."

"Women are wiser than men because they know less and understand more.""The older I grow the more I know, I distrust the familiar doctrine that age brings wisdom." rather it is the marriage
"A man in love is incomplete until he has married. Till he's finished."

"If at first, you don't succeed, in any of your moves? failure may be your preferred style." If people laugh at you for your moves ? " then you ought to believe that "Comedy is simply a funny way of being serious in your moving style." friends will leave you in your first distress signal itself, some will stab you in the back but
"True friends stab you in the front."


"The trouble with the rat race is that even if you win, you're still a rat."
"Happiness is having a large, loving, caring, close-knit family in another city." "Most of our obstacles would melt away if we work away from our distracting family if, instead of cowering before them, we should make up our minds to walk boldly through them."


"There is only one way to defeat the enemy, whether outside or in your family, and that is to write a book as well as one can. The best argument is an undeniably good book." write everything which you ought to have spoken but could not muster courage before a dominating wife?



"We have to have the money to do the work we want to do, as well as to keep a roof over our heads and food on the table. Fat commissions are good, but not always easy to come by, and each new painting takes its time. So we need to find every way possible to earn extra income from our work."It is better to look ahead and prepare than to look back and regret." book is one such venture
"I have always thought the actions of men the best interpreters of their thoughts."
"Avoid having your ego so close to your position that when your position falls, your ego goes with it." It is always Better to keep on doing something every day and commit mistakes than keep waiting indefinitely to achieve perfection to start working.


Mistakes are not the only test of our abilities but also a continuation of our efforts! In youth we learn; so many things but wait to apply most of them in our old age, because we start analytical understanding of everything at the fag end when we have come out of our rat race for our own survival and family obligations.,

we the seniors believe that "The young minds really do not know enough to match the experiences of older generations," they are a restless pool of untapped raw energy?, they are not Prudent as well ?, AND therefore they are daring and adventurous, who can dare to attempt the impossible? --and surprisingly they achieve it, comfortably, generation after generations. much faster and better than their mentors, the MORAL of the story is, too much reliance on experience slows down your overall performances?

Remember this great Quote always:

"Third person never creates misunderstanding between the two people, but it is the misunderstanding between two people which creates space for the third Person always"...
Life is just not an ordinary excursion trip in the world. where tourists come and leave at their will. life has a cycle unique for each and every living being on this earth, some live for few moments and few live for years after years ? their genetics formation has determined them all for their time of procreation, life, death. and so on, human beings are included too.


3 DOSTON KI KAHANI
gyaan
Daulat
Bharosa
Tino Dost They Ek Aisa Waqt Aaya ke Tino ko Juda Hona Pada.Tino Ne Ek Dusrey Se Sawal kiya ke Wo kahan Jayenge ?
Gyaan Bola : Main education institute aur School Jaunga
Daulat Ne kaha : Main Mahal or Ameeron ke Pas Jaunga
Lekin Bharosa Khamosh Raha
Dono Ne Wajah Poochi To Bharose Ne Thandi Aah Bhar ke kahaMain 1 Baar Chala Gaya, Toh Phir Kabhi Wapas Nahi Aaunga ..Ravi

Police:Khabar hai k aapke ghar me visphotak samagari hai.
Santa-Sir khabar to ekdum pakki hai par Wo abhi Maike gyi Hain... :))


पुलिस ने एक बार संता को पकड लिया , और बोले तुम्हारे घर क़ी तलाशी लेनी है ,हमे पता चला है क़ी तुम्हारे घर में विस्फोटक सामिग्री है ?
संता :- सर खबर तो एकदम पक्की है , पर वो अभी माइके गई हुई है ....
********************************
आप के चारों और इतने लोग हैं ? और सभी अपनी अपनी विशेषताएँ लिये अपने कार्यों में व्येस्त हैं, आप जिनसे भी मिलेंगे ,आप को उनसे कुछ न कुछ सीखने को मिलेगा , उनेह सुनना व् उनकी बातों से कुछ सीखना , हमारे ही काम आता है ? क्यों क़ी कोई इंसान सब कुछ नहीं जानता ,पर सारे इंसान कुछ न कुछ अवश्य जानते हैं ,आपको उनसे सीखने के लिये अपने अहम् का परित्याग करना होगा व् उनेह आदर सहित सुनना होगा !
*******************************************
Listen to everyone and learn from everyone.BECAUSE
Nobody knows everything but everyone knows something..!!...good


मरीज : डाक्टर साहिब मैं शाम को छे बजे आ जाऊं ?
डाक्टर : मैं शाम छे बजे के बाद अपने क्लिनिक पर नहीं बैठता हूँ !
मरीज :तो क्या छे बजे के बाद आप खडे होकर मरीजों को देखते हैं ?

एक चोर रात किसी घर में चोरी करने को घुसा , उसने तिजोरी तोडने क़ी कोशिश क़ी उसकी नज़र तिजोरी पर लगी एक चिट पर पड़ी !" तिजोरी का ताला तोडने क़ी जरुरत नहीं है ",
सिर्फ तिजोरी पर लगे बटनों से 100 नंबर प्रेस कर्रें ? तिजोरी खुद बी खुद खुल जायेगी !
यह पढ़ कर चोर ने वैसा ही किया , थोड़ी ही देर में पुलिस वहां पहुँच गई और उसे धर दबोचा !
चोर ने जाते जाते मालिक को घुर कर देखा और बोला , " तुम्हारे इस धोके से मेरा पूरी इन्सनिअत पर से विश्वास उठ गया है !


Dr Rockfeller was the first American multi-billionaire amongst the whole world business community, He established "Standard Oil company in the USA and became the first billionaire of the world in the year 1916"

The highest reward for a man's toil is not what he gets out of it but what he becomes out of it.his hard work and the consequential transformation in his life is the true achievement, which goes a long way with him till his death?

Life shrinks and expands in proportion to one's courage. AND APPLICATION OF HIS MIND JUDICIOUSLY?


The couple was sitting in the garden,
Suddenly a Dog & Bitch came n kiss each other!
Boy - Janu aagar tum bura na mano to mai bhi.
Grl - Ok pr plz sambhl kar,Kutiya tumhe kat na le!

"Not everything that is faced can be changed, but nothing can be changed until it is faced."

A utility is when you have one telephone,
luxury is when you have two,
and paradise is when you have none.

You Are Born Without Anything But You Die With Your Name...So"That Name Must Not Be A Word only, It Must Be A History....GM

VIGYAN KAHTA HAI. "JEEBH Pe" Lagi Chot...Sabse Jaldi Theek Hoti Hai... Aur GYAAN KAHTA HAI ki. JEEBH "Se" Lagi Chot Kabhi Bhi Theek Nahi Hoti. So think 1000 times Before you React while Angry!!! Most Powerful weapon to Hurt someone is this small Boneless Tongue while the same tongue can win million Hearts & Make us the Most adorable, Loving Person!! Beware of its intensity either way so better use it cautiously!!!
One: I am the fourth husband of my wife.
Two: You are not a husband but a habit.


कौन है पानी में कितने, सब पता हो जाएगा
मुश्किलें आएँगी जब, ये फ़ैसला हो जाएगा

दूरियाँ दिल की अगरचे, बढ़ भी जाएँ हमनवा
तुम बढ़ाना इक कदम, तय फासला हो जायेगा



There are three secrets to success:
The first is "Keep your eyes and ears open."
The second is "Don't tell everything you know."



A blind boy who used TO hate everyone except his girlfriend .... he always uses to say that I will marry you....suddenly one day someone donated eyes to that boy...when he saw his girlfriend he was shocked to see that she was also blind...his girlfriend asked... will you marry me now?.

he simply refused her rudely.....his girlfriend didn't say a word to him...she smiled & went away with a letter saying...you are seeing through my eyes

take care of my eyes!!


Keep away from people who try to belittle your ambitions. Small people always do that, but the really great make you feel that you, too, can become great. Don't judge each day by the harvest you reap but by the seeds that you plant. -


Santa falls in love with a nurse… but feels shy about how to address her? After much thinking, he finally
writes a love letter to her:

“I love you sister.”


Santa was caught for over speeding and was produced before the judge.
The judge: What’ll you take 30 days or Rs 3000. as punishment?
Santa: I think I’ll take the money.,I need it very much


Santa: Today I’m a proud father. My son has been admitted to medical college.
Banta: What’? he studying? medicine or surgery ”
Santa: He’s not studying, they are studying him!and will be operated soon


Santa appeared for an interview and was asked:-
What’s Ford?
Santa: Car.
and What’s Oxford?
Santa: So simple, Car driven by an Ox



Santa becomes electrician and
A lady calls Santa for repairing doorbell.
Santa doesn’t turn up for 4 days.
Lady calls again, Santa replies: I'm coming daily since 4 days, I press the bell but no one comes out


Teacher: What contents should be in a book to make it a bestseller?
Pappu: sir very hot selling idea!A girl on the cover and no cover on the girl.


Santa was appointed a police officer on special duty: and a lady came to lodge a complaint
Lady to inspector Santa: My husband went to buy potatoes 5 days ago, he hasn't come back yet! I am desperately waiting for him!
Santa: Why ? why are you waiting for him so long? Cant you cook something else?ये चन्द पंक्तियाँ जिसने भी लिखी है
खूब लिखी है
ग़लतियों से जुदा
तू भी नही,
मैं भी नही,
दोनो इंसान हैं,
खुदा तू भी नही,
मैं भी नही ... !
" तू मुझे ओर मैं तुझे
इल्ज़ाम देते हैं मगर,
अपने अंदर झाँकता
तू भी नही,
मैं भी नही " ... !!
" ग़लत फ़हमियों ने कर दी
दोनो मैं पैदा दूरियाँ,
वरना फितरत का बुरा
तू भी नही,
मैं भी नही...!!
➖➖➖➖➖
एक पथ्थर सिर्फ एक बार मंदिर
जाता है और भगवान बन जाता है ..
इंसान हर रोज़ मंदिर जाते है फिर
भी पथ्थर ही रहते है ..!!
➖➖➖➖➖
एक औरत बेटे को जन्म देने के लिये
अपनी सुन्दरता त्याग देती है.......
और वही बेटा एक सुन्दर बीवी के लिए
अपनी माँ को त्याग देता है
➖➖➖➖➖
जीवन में हर जगह हम "जीत" चाहते हैं...
सिर्फ फूलवाले की दूकान ऐसी है
जहाँ हम कहते हैं कि "हार" चाहिए।
क्योंकि हम भगवान से "जीत"
नहीं सकते।
➖➖➖➖➖
धीमें से पढ़े बहुत ही अर्थपूर्ण है यह
मेसेज...
हम और हमारे ईश्वर,
दोनों एक जैसे हैं।
जो रोज़ भूल जाते हैं...
वो हमारी गलतियों को,
हम उसकी मेहरबानियों को।
➖➖➖➖➖
एक सुविचार
वक़्त का पता नहीं चलता अपनों के
साथ.....
पर अपनों का पता चलता है, वक़्त के
साथ...
वक़्त नहीं बदलता अपनों के साथ,
पर अपने ज़रूर बदल जाते हैं वक़्त के
साथ...!!!
➖➖➖➖➖
ज़िन्दगी पल-पल ढलती है,
जैसे रेत मुट्ठी से फिसलती है...
शिकवे कितने भी हो हर पल,
फिर भी हँसते रहना...क्योंकि ये
ज़िन्दगी जैसी भी है,
बस एक ही बार मिलती है।




"आज पंजाबी कौम सब से आगे क्यों दिखती है ?
क्यों की कुछ कर दिखाने का जज्बा उनमे है
चाहे कहीं भी हों "
एक बार एक पंजाबी ने जेल में बंद अपने बेटे
को पत्र लिखा... "
बेटा मुझे खेतो में आलू बोने है लेकिन में
बुड्डा हो गया हूँ इसलिए खेतो में खुदाई
नहीं कर पा रहा हूँ..
काश की तू यहाँ होता तो हम मिलकर
आलू बो देते...
अब मुझे अकेले ही पूरा खेत खोदना पड़ेगा.."


बेटा कुछ सोच में पड़ गया।
बेटे ने वापस पत्र लिखा - बापू तू पागल
हो गया है क्या?
तू खेत मत खोदना वहा मेने हथियार छुपा रखे हैं
अगर तूने खेत खोद दिए तो में तो बर्बाद हो जाऊंगा...
लैटर भेजते ही दुसरे दिन कई पुलिस वाले उस किसान


के खेत पर गए और हथियार ढूंढ़ने के लिए पूरा खेत खोद डाला..
लेकिन वहा उन्हें एक भी हथियार
नहीं मिला..
बेटे ने वापस पत्र लिखा - बापू अब तू खेत मेंआलू बो देना..मैं जेल से तेरी इतनी ही मदद कर सकता हूँ..




A beautiful message......Must a read

According to an old Hindu legend, there was a time when all human beings were gods, but they abused their divinity.
So, Brahma, the chief God, decided to take the divinity away from them and hide it somewhere they could never find it. Brahma called a council of the gods to help him decide where to hide the divinity.
“Let’s bury it deep in the earth,” said the gods. But Brahma answered, “Humans will dig into the earth and find it.”

Some gods suggested, “Let’s sink it in the deepest ocean.” But Brahma said, “No, Human will learn to dive into the ocean and will
find it.” Then some gods suggested, “Let’s take it to the top of the highest mountain and hide it there.”

Brahma replied, “Human will eventually climb every mountain and take up their divinity.” Then all the gods gave up and said, “We do not know where to hide it, because of it
seems that there is no place on earth or ocean that human beings will not eventually reach.”

Brahma thought for a long time said, “We will hide their divinity deep into the centre of their own being, Humans will search
for it here and there but they won't look for the divinity inside their true selves” All the gods said that this was the perfect hiding place, and the deed was done.

And since then, humans have been going up and down the earth, digging, diving, climbing, and exploring, searching for something, which already lies within
themselves.

“Divinity lies within us all"
























Thursday, May 15, 2014

27-01-2019,GOLDEN WORDS


















GOLDEN WORDS 





FOLLOW THESE RULES IF YOU CAN!

A guru gives you only a tip called guidance, following it logically rests entirely on you?

‎"True guidance how so ever short it may be, will act Like a Small torch in your hand while crossing through a darkest of the Tunnels. It does not brighten up the whole area or everything at once, but gives you enough light for you to take your NEXT STEP "wisely, without falling in a ditch,!or colliding with a wall? Guru or a coach in sports is a medium, it is his guidance enabling you to win a gold medal without which achieving your target becomes difficult.

Socrates was a great political thinker and an institution in himself, He believed that the wise person would instinctively lead a frugal & simple life.without caring for even their own needs? He himself would not even wear shoes, yet he constantly fell under the spell of the marketplace and would go there often to look at all the different products on display. When one of his friends asked why do you go to a market when u don't intend to buy anything ?, Socrates said, "I love to go there and discover how many things I am perfectly happy without.?


किसी भी परिस्थिति में दूसरों को यह मौक़ा न दें कि वह आपको इतना क्रोधित कर सके कि आप कुछ ऐसा कर बैठें कि बाद में पश्चाताप करना पड़े। बहुत से लोग जो क्रोध में अपना नियंत्रण खो बैठते है वे बाद में पछताते हैं कि उन्होंने क्या कर दिया| जो व्यक्ति अपने संवेगों पर नियंत्रण नहीं रख पाते, वे स्वयं के सबसे बड़े शत्रु हैं


"LIFE CAN BE CHANGED "
I find it interesting how many people don't believe they need to change. They walk around complaining about their lives, yet never do anything different or look at themselves. The definition of insanity is doing the same thing over and over and expecting different results -- not gonna happen. It doesn't matter how quickly change happens, just that you are taking steps (no matter how small) to get where you want to be. It took me a year and a half to get to California. I AM here now because I never gave up and I kept moving forward.

Sometimes the decisions which seem hardest to make, are the ones that will eventually make our lives the happiest. Live. Love. Be Happy.
So I want to understand this: Someone will spend $5.00 every week on the lottery, buy coffee almost every morning (probably spending another $5.00 daily), and take the kids to fast food twice a week (at least), and yet they won't spend a dime to build something for their family that can cure their money problems. Hm


Now that makes no sense to me. I'm not perfect nor do I live my life to be, But before you decide to point your fingers at how I live my life, make damn sure your hands are clean! (Bob Marley)


Aggressive marketing techniques may get you some satisfaction in the short run, but anyone in Network Marketing or any home business is in the relationship business. People buy from you or work with you because they know, like and trust you. It is how you get referrals. You don't have to spam your friend's walls to get business. Try getting to know them, and caring. It works.

Last week I needed car insurance and planned to shop around to get the best deal. I walked into a local agents office, which was my first attempt in-person to find insurance. He was so nice to me, so helpful and I trusted him. I went home, and the next day signed with him. I never did any more shopping cause he made me feel that he cared about me and my family. Know, like, and trust!

Words can hurt or heal. And once spoken, cannot be unspoken. Every day we have the choice to edify those around us or tear them down. Even those people who seem difficult to deal with need kind words. Perhaps they are here to teach us something about yourself, or maybe they really are just crying out for someone to care enough to see past their mask and love them anyway. Just a thought


Trying to make everyone happy is a great way to make yourself crazy and totally unhappy There are 3 kinds of people,

(१ )those that watch things happen,
(२) those that make things happen,
(३ )and those that wonder what happened.

Life isn't about waiting for the storm to pass. It's about learning to dance in the rain! Learn from yesterday, live for today, hope for tomorrow.

How is it when you tell your kids to do something, they forget, but when you promise them something, that's the only thing they remember?? The question of the day!! Sometimes no matter how much you love someone, and how much you show them your love, you will never win their heart -- even though in the past you had their heart. It hurts. Unfortunately, that is just how life is sometimes. It is best not to allow yourself to dwell on it. It only makes the pain worse. Believing is knowing that something will be even when appearances say otherwise.

Always remember that your joy is up to you. Your life is what you make it. Take responsibility and you own your life, when you blame others you are giving away your power. The choice is yours.
Great people talk about ideas. ...Average people talk about things. ...Small people talk about other people.

When people tell you it can't be done, it is usually because they do not have the courage to venture forward themselves. Change scares people, especially when the change is happening to someone they know or care about. Don't allow their negative words to keep you from reaching your goals and dreams

No one can tell me something is impossible, because I know better. Anything is possible if you will DO what needs to be done, and believe you can make it happen. At least that is my experience. I pray that all my FB friends will follow their hearts, pursue their dreams and make them happen too. Life is not meant to be a spectator sport. Love and peace to all.
When you finally begin to love yourself, you will no longer allow others to define you. That is when you truly are living.

BE bold,
BE beautiful,
BE you!

























PERVERTED MINDS" 06012019"


PERVERTED MINDS IN DISTORTED GENETICS






संस्कार और शिक्षा की कमी से इंसान जानवर बन जाता है , उसकी आत्मा में कोई धर्म या दया का निशान नहीं रहता , जिस जज ने अपने पद पर रहते हुए सदाम हुसैन को सजाय मौत दी थी , कल उस न्याय की मूर्ती का भी कतल कर दिया गया ,अब वह जज क्यों की शिया बिरादरी के थे इस लिए सुन्नी मुस्लिम उसे मारने को निकल पड़े थे , हैं दोनों ही मुसलमान। यह सब इनके ज्ञान की कमी की वजह से हो रहा है , पाप इतने बढ़ गए है की लोग भगवान के अवतार की बात करने लगे है , दुनिया गर्क में जा रही है

आज पूरी दुनिया में खास कर इराक और सीरीया में एक ही समुदाय के दो भाग सुन्नी और शिया आपस में लड़ने मरने का तैयार हैं , खून की नदियां बह रहीं है इन देशों में , क्या है इन लोगो की बुद्धि में ? कुरान ने आज तक यह सब नहीं सिखाया फिर कौन हैं यह लोग जो पूरी दुनिया को नष्ट करने में लगे है , ? यही लोग कश्मीर में भी कत्ले आम कर रहे हैं और इनको पाला पोसा किसने , हमारी सियासत के वह खिलाडी जो अपनी कुर्सी के लिए हिन्दू मुस्लिम , मुस्लिम -मुस्लिम को आपस में लड़ा कर राज करते हैं ,धारा ३७० जैसे कई प्रावधान है जो इन चरम पंथीओं को गोद में बिठा कर लाड प्यार करने का काम करते है और यह इतने बिगड़ चुके हैं की जिस थाली में खाते है उसी में हगते भी है , सारी दुनिया इस खतरे में आ चुकी है , बुराई को बहुत पुचकारने से वह ख़त्म नहीं हुई बल्कि और बढ़ गई है


आइये धारा370 असल में है क्या........................................
1. जम्मू-कश्मीर के नागरिकों के पास दोहरी नागरिकता होती है ।
2. जम्मू-कश्मीर का राष्ट्रध्वज अलग होता है ।
3. जम्मू - कश्मीर की विधानसभा का कार्यकाल 6 वर्षों का होता है जबकी भारत के अन्य राज्यों की विधानसभाओं का कार्यकाल 5 वर्ष का होता है ।
4. जम्मू-कश्मीर के अन्दर भारत के राष्ट्रध्वज या राष्ट्रीय प्रतीकों का अपमान अपराध नहीं होता है ।
5. भारत के उच्चतम न्यायलय के आदेश जम्मू - कश्मीर के अन्दर मान्य नहीं होते हैं ।
6. भारत की संसद को जम्मू - कश्मीर के सम्बन्ध में अत्यंत सीमित क्षेत्र में कानून बना सकती है ।
7. जम्मू कश्मीर की कोई महिला यदि भारत के किसी अन्य राज्य के व्यक्ति से विवाह कर ले तो उस महिला की नागरिकता समाप्त हो जायेगी । इसके विपरीत यदि वह पकिस्तान के किसी व्यक्ति से विवाह कर ले तो उसे भी जम्मू - कश्मीर की नागरिकता मिल जायेगी ।
8. धारा 370 की वजह से कश्मीर में RTI लागु नहीं है । RTE लागू नहीं है ।
9. CAG लागू नहीं होता ।
10. भारत का कोई भी कानून लागु नहीं होता ।
11. कश्मीर में महिलावो पर शरियत कानून लागु है ।
12. कश्मीर में पंचायत के अधिकार नहीं ।
13. कश्मीर में चपरासी को 2500 ही मिलते है ।
14. कश्मीर में अल्पसंख्यको [ हिन्दू- सिख ] को 16 % आरक्षण नहीं मिलता ।
15. धारा 370 की वजह से कश्मीर में बाहर के लोग जमीन नहीं खरीद सकते है ।
16. धारा 370 की वजह से ही पाकिस्तानियो को भी भारतीय नागरीकता मिल जाता है । इसके लिए पाकिस्तानियो को केवल किसी कश्मीरी लड़की से शादी करनी होती है ।


DANCE BABY DANCE
friends you all were busy seeing the dance of democracy " THE GREATEST ELECTION ON THIS EARTH "
"Finally, the bizarre is over and here go the awards for a different category.
Best DEBUTANT Actor-male: Arvind Kejriwal
Best Debut child actor- Rahul Gandhi
Best female actor in the un-supporting role- Mamta Banerjee
Best female actor" CUNNINGNESS" in a negative role- Sonia Gandhi
Best actor in Romantic RACE- Digvijay Singh
Lifetime NIL-achievement award-Lal Krishna Advani
Movie of the year-Abki baar Modi Sarkar aur HAR MODI GHAR GHAR MODI ?

Its heard that Anurag Basu has approached Manmohan Singh for "Barfi 2". & KOSHISH EK ASHA "
On a lighter note... the 2014 election has proved one thing.... that YOU BETTER NOT TAKE GUJRATIS SO LIGHTLY " a Gujju can do anything to get US visa!!



भाइयों और बहनों, ➰

कोई व्यक्ति यदि बांद्रा मुंबई से
फालना की टिकिट निकालता हैं तो 330
रुपया होता हैं
यदि 14.5% रेल किराया बढ़ता हैं
तो नया रेल किराया 375 होगा
मतलब 45 रुपया आपको एक्स्ट्रा चुकाने होंगे ।

लेकिन ख्याल करो रेलवे प्लेटफोर्म पे पहुचते
ही आपको एअरपोर्ट जेसी सुविधा मिलनी शुरु
हो जाए आप ऐसी ट्रेन में सफ़र कर रहे होंगे जो एक दम साफ़ सुथरी हो Wi-Fi से साथ आप इन्टरनेट का आन्नद ले सकोगे !

आपके सिट पे ही मैगजीन न्यूज़ पेपर
मिलेगा ताकि आपका सफ़र और आरामदायक हो
आपकी सुरक्षा के लिए बोगी में हरदम सुरक्षा गार्ड तेनात होगा हर बोगी में cctv लगे होंगे
आपका सामान कोई चोरी ना कर पायेगा ।

e-टिकिट के लिए 100 करोड़ के खर्च से एक
ऐसा सोफ्टवेअर तेयार हो रहा हैं, जिसमे irctc सहित अन्य इन्टरनेट उपभोक्ताओ को इससे आपको शामिल किया जाएगा ताकि आप अपने मोबाइल से झट से टिकिट निकाल सको आपके सिर्फ 45 रूपया देने से लाखो लोगो के लिए
रोजगार पैदा होगा ।रेलवे जो कमाता है ज्यादा तर तनखाओं में निकल जाता है , बाकी भ्रस्टाचार की भेट चढ़ जाता है , रेलवे के पास इतना भी नहीं की पटरिओं की मुरम्मत कर सके या नई लाइन्स बिछा सके , कैसे सुधार होगा ? सब्सिडी ने आज हमारे देश की हालत इतनी खस्ता कर दी है की लोग एक्सीडेंट्स में ही मरने लगे है , रेल एक्सीडेंट भी इसी बात का सबूत हैं

क्या भारत निर्माण के लिए हम मोदीजी का इतना भी साथ नहीं दे सकते और सबसे बड़ी बात इस बार रेलवे मामा पवन बंसल के पास नहीं मोदीजी के सदानंदजी के पास हैं ।
जनता अच्छी तरह जानती हैं की घोटाले नहीं होंगे और जो होगा देश हित में
होगा !



मोदीजी को कुर्सी पे बैठे मुश्किल से एक महीना एक दिन पुरा हुआ है

ओर सिरफिरे निठल्ले लोग अच्छे दिन के ताने मारने लगे हैं , यह वही सिरफिरे लोग हैं जो देश को तरक्की करते नहीं देख सकते , मुफ्त खोरे हैं यह , न कामकरेंगे न ही करने देंगे ? इनका काम है बस बोलते रहना और मुफ्त की रोटीआं तोड़ते रहना , अब इनसे कोई पूछे वो तब कहाँ थे ? क्यों नहीं बोले ? जब


(1) जवाहरलाल नेहरू 16 साल ओर 286 दिन

(2) इंदिरा गांधी 15 साल ओर 91 दिन

(3)राजिव गांधी 5 साल ओर 32 दिन

(4) मनमोहन सिंह ने 10 साल 4 दिन

इसका मतलब कुल मिलाकर के हुए कांग्रेस= 47 साल 48 दिन इसमें से कुछ अच्छे दिन ढूँढ नही सकते? ओर पच्चीस दिन मे अच्छे दिन चाहिये ?इतनी मिरची क्यों लगी है कांग्रेसी भाई ? अगर फल खाना है तो पेड को बड़ा तो होने दो दोस्तों ।

रेल किराया बढ गया,पिछली सरकार २४०००००/- करोड का घाटा देके गई है,वो घाटा मोदीजी गहने बेच कर पूरा करेंगेक्या??????

दलाल को टिकिट के लिए हम १०००/- रुपये देंगे मगर सरकार को २५० रुपये नही दे सकते है,,,वाह रे राष्ट्र भक्ति"हिंदुस्तान की जनता से विनती है ... कृपयाअच्छे दिनों के लिये ... धैर्य रखें ...आपने प्रधानमंत्री चुना है ... जादूगरनही ..."


आज ही पटिआला हाउस कोर्ट से सोनिआ जी और राहुल गांधी के नाम समन जारी हुआ है , २००० क्रोरस से अधिक की नेशनल हेराल्ड की बिल्डिंग को गबन करने का आरोप है , अभी आगेआगे देखो और कितने राज खुलने वाले हैं , स्विस बैंक से रिपोर्ट भी आनी है , एक देश भक्त को आप ३० दिनों में ही नक्कारने लगते है , और जिन लोगों ने देश को लूट कर खोकला कर दिया उनको आप ६० साल तक झेलते रहे ? यही है हमारी बदकिस्मती , भले बुरे की पहचान खो चुके हैं हम , उन्ही चोरों की तोड़फोड़ देख कर हम उनकी भाषा में बोलने लगे है


++++++++++++++++++++++++++++++++++++++

हैलो माँ ... में रवि बोल रहा हूँ...अमेरिका से .,कैसी हो माँ....?
मैं.... मैं…ठीक हूँ बेटे.....,ये बताओ तुम और बहू दोनों कैसे हो?
हम दोनों ठीक है
माँ...हमें आपकी बहुत याद आती है…, ..अच्छा सुनो माँ,मैं अगले महीने इंडिया आ रहा हूँ.....तुम्हें लेने।
क्या...? हाँ माँ....,अब हम सब मिलकर साथ ही रहेंगे....,
नीतू कह रही थी माज़ी को अमेरिका ले आओ वहाँ अकेली बहुत परेशान हो रही होंगी।

हैलो ....सुन रही हो न माँ...?“हाँ...हाँ बेटे...“,बूढ़ी आंखो से खुशी की अश्रुधारा बह निकली,बेटे और बहू का प्यार नस नस में दौड़ने लगा।
जीवन के सत्तर साल गुजार चुकी सावित्री ने जल्दी से अपने पल्लू से आँसू पोंछे और बेटे से बात करने लगी।

पूरे दो साल बाद बेटा घर आ रहा था। वह भी उसे अमेरिका ले जाने के लिए
बूढ़ी सावित्री ने मोहल्ले भरमे दौड़ दौड़ कर ये खबर सबको सुना दी।
सभी खुश थे की चलो बुढ़ापा चैनसे बेटे और बहू के साथ गुजर जाएगा।
रवि अकेला आया था,उसने कहा की माँ हमे जल्दी ही वापिस जाना है इसलिए जो भी रुपया पैसा किसी से लेना है वो लेकर रखलों और तब तक मे किसी प्रोपेर्टी डीलर से भी मकान की बात करता हूँ। “मकान...की ?”, माँ ने पूछा। हाँ माँ,अब ये मकान बेचना पड़ेगा वरना कौन इसकी देखभाल करेगा।बेकार ही तो पड़ा रहेगा

हम सबतो अब अमेरिका मे ही रहेंगे।बूढ़ी आंखो ने मकान के कोने कोने को ऐसे निहारा जैसे किसी अबोध बच्चे को सहला रही हो।यही तो इसकी सारी जिंदगी की कमाई भी और यादों की धरोहर थी। आनन फानन और औने-पौने दाम मे रवि ने मकान बेच दिया।

सावित्री देवी ने वो जरूरी सामान समेटा जिस से उनको बहुत ज्यादा लगाव था।
रवि टैक्सी मँगवा चुका था। एयरपोर्ट पहुँचकर रवि ने कहा,”माँ तुम यहाँ बैठो मे अंदर जाकर सामान की जांच और बोर्डिंग और वीसा का काम निपटा लेता हूँ।
““ठीक है बेटे।“,सावित्री देवी वही पास की बेंच पर बैठ गई।


काफी समय बीत चुका था। बाहर बैठी सावित्री देवी बार बार उस दरवाजे की तरफ देख रही थी जिसमे रवि गया था लेकिन अभी तक बाहर नहीं आया।‘बहुत रात भी हो गई
शायद अंदर बहुत भीड़ होगी...’,सोचकर माँ बेंच पर बैठ गई और आँख लग गई , सुबह किसी ने उसे जगाया माँ जी आप कहाँ जा रहीं हैं ,? कौन है आपके साथ , आप काफी समय से यहाँ सोई है क्या बात है ?


बेटा नहीं आया , माँ आज भी एयर पोर्ट के बहार सब से अपने बेटे के बारे में पूछती है और सब उसे पगली समझ आगे बढ़ जाते है , कुछ लोग उसे पैसे और खाने का सामान भी दे देते है

बेटा कपूत हो गया है और बूढी माँ को लूट कर फरार हो गया है , अब ऐसे पूत को क्या कहे हम ?
* * **कुछ समय बाद पुलिस उस बूढी औरत को पकड़ कर ले जाती है और वहां जाकर उसे एक फोटो दिखाती है , माँ पहचान लेती है
, हाँ यही मेरे बहु बेटे की तस्वीर है
पुलिस उसे बताती है की इन दोनों का किसी प्लेन क्रैश में मौत हो गई है , इनके रिकॉर्ड से आपका पता और फोटो मिला है
जिसमे एक मकान की रजिस्ट्री की फोटो स्टेट थी , इनके बैंक में काफी पैसा है और वारिस कोई नहीं , इस लिए
आप चल कर अपना सामान संभाल लें , माँ आँख बंद कर रोते हुए। …हेय भगवान इतनी जल्दी न्याय कर दिया ???

Wednesday, May 14, 2014

शेरो शायरी : 07012019



...A lovely poem from Gulzar...

कुछ हँस के
     बोल दिया करो,
कुछ हँस के
      टाल दिया करो,
यूँ तो बहुत
    परेशानियां है
तुमको भी
     मुझको भी,
मगर कुछ फैंसले
     वक्त पे डाल दिया करो,
न जाने कल कोई
    हंसाने वाला मिले न मिले..
इसलिये आज ही
      हसरत निकाल लिया करो !!
 समझौता
      करना सीखिए..
क्योंकि थोड़ा सा 
      झुक जाना
 किसी रिश्ते को
         हमेशा के लिए
तोड़ देने से
           बहुत बेहतर है ।।।
किसी के साथ
     हँसते-हँसते
 उतने ही हक से
      रूठना भी आना चाहिए !
अपनो की आँख का
     पानी धीरे से
पोंछना आना चाहिए !
      रिश्तेदारी और
 दोस्ती में
    कैसा मान अपमान ?
बस अपनों के 
     दिल मे रहना
आना चाहिए...!
                            - गुलज़ार😊



हमारी तो फितरत ही कुछ ऐसी है  कि 
हम तो रोते हैं उस हवा के झोंके को भी ,
जिसका  कसूर सिर्फ इतना ही था 
की वोह छूकर हमे निकल गया।इक  जब्र  है अब एहसास ए वफ़ा  ,
 यह दिल में बसाना  ठीक नहीं  , 
अब साज़े दिल ,दिल अफ़सुर्दा पर
 इस गीत को गाना  ठीक नहीं  . 

तुम भूल चुके यह सब बेहतर है , 
तुम छोड़ चले यह और भी अच्छा .
 ख्वाबों में मगर मजबूरों के ,
यह आना जाना भी ठीक नहीं  .

कह दो के नहीं हम मिल सकते। 
 कह दो के कोई मजबूरी है . 
लेकिन यह लबों तक ला  ला  कर
 बातों को छुपाना ठीक नहीं  . 

ऐय शोक इ जुनुओ अब बाज भी आ,
 कुछ मान भी ले तु मेरा कहा  . 
जो जान के भी अनजान बने ,
 जो जान के भी अनजान बने , 
गम उसको सुनाना  ठीक नहीं 
...........