Monday, March 23, 2020

POLICE COMPLAINT Wazirpur 01012019......................................................................................................................01

"LIFE BEGINS HERE AGAIN "




LAW & ORDER PROBLEMS IN DELHI BY BANGLADESHI MIGRANTS MUSLIMS 

Sir, I am a senior citizen and a senior advocate in Delhi
My office and a family-owned factory are at A-96 Wazirpur industrial area Delhi 110052.

It is most regrettable to bring to your notice that we are in danger of our life and property, in our industrial area which we nourished for the last 40 years, every day and night Armed Bangladeshi Muslim gangs of thieves and robbers roam around our factories in the entire area doing a recce and they are committing robberies and thefts at will without any fear of the police, on daily basis. they are living in slums of udham Singh park and shanties on roads of this area.

On 29, Augst 2014, when I was out of the station, my watchman Mr om Parkash informed me on my cell about the crime, where few thieves struck our factory once again at 4 in the morning, climbing from the roof of adjoining factory and decamped with whatever they could lay hands on it, they also took all the gas stoves, utensils, and even steel grills, angle iron, iron pipes aluminium pressure cookers and many other valuable things, causing us a huge monetary loss, a complaint was lodged with police chowki wazirpur but they had nothing to help us ?.our man om Parkash is our very old employee and his all belongings have been taken away too, on calling at 100 no though police from chowki visited and inspected the site of crime but left without any action on our complaints. police people sitting in chowki are just good for nothing, on being approached again they even threatened my chowkidar with dire consequences if he ever visited them or called them again ? for any help, he now is scared of even calling the police at 100

it is not the only case there are occurrences every day in some factory or the other.

on our inquiry we have been told that the tea vendor Mr Zakir and his accomplice are living in jhuggis of udham Singh park, and there are jhuggis just adjacent to the boundary wall of NDPL building which is under construction, they also face our factory, many unwanted elements are found loitering and visiting these jhuggis, where they play gamble all the day and night, they play gamble late night at the tea stall of Zakir, and consume narcotics too Mr Zakir is a Bangladeshi Muslim and his gangs they are all carrying Indian aadhar cards obtained through dubious means.

on the same day on 29th, they also attacked NDPL warehouse and looted cables and many other rikshaw loads of articles which everybody saw but no one has the courage to face these armed burglars/thieves, even the laathi wielding policemen have been seen running under the fear of these gangs and they never come to the rescue of any factory staff or any looted property.

police are just off the track and slow as compared to these clever Bangladeshi gangs who have acquired Indian id cards and doing everything illegal without being checked by any law enforcement agency, the police is defensive vis a vis Muslim robbers, if they could become proactive and apprehend them all in one go through proper raids on these jhuggis clusters they will be able to nab each and every criminal ? to restore peaceful existence in this area

But I got a shock of my life when these people boast around of their links with police and they claim nothing will happen against them

You will see all the shanties equipped with dish tv and AC, fridge you can guess where they get all this money without doing anything except burglaries?

our watchmen are scared of living there because of their armed attacks on them several times, even some murders have happened in the past.

we have only hoped with police now, who has all the wherewithal to nab these thieves and save this area from being a criminal den of murders and thefts every day, they are found mugging on the prem bari pul in the early hours .and have looted the passers as well 

I most humbly request you in the light of supreme court ruling that these shanties jhuggis occupying roads and public passageways be cleared to help maintain a clean and crime-free environment in wazirpur area, you will agree that these people are the enemy of Indian economy who does not let factories function fearlessly and thereby causing huge revenue loss.

Looking forward to your considerate expeditious action on our plight and save us from these dangerous gangs from Bangla Muslims, many more details would be shared if need be

With regards

R.K.Nagpal &Associates (ADVOCATEs & Solicitors ) )

A-96 Wazirpur Industrial Area, Delhi 110052

KAALIDAS PHILOSOPHY कालिदास के विचार ...............................................................................................................55


कालिदास के विचार 



एक बार घूमते-घूमते कालिदास बाजार गये | वहाँ एक महिला बैठी मिली | उसके पास एक मटका था और कुछ प्यालियाँ पड़ी थी |कालिदास ने उस महिला से पूछा : ” क्या बेच रही हो ? “महिला ने जवाब दिया : ” महाराज ! मैं पाप बेचतीहूँ | “कालिदास ने आश्चर्यचकित होकर पूछा : ” पाप और मटके में ? “महिला बोली : ” हाँ , महाराज ! मटके में पाप है |“कालिदास : ” कौन-सा पाप है ? “महिला : ” आठ पाप इस मटके में है | मैं चिल्लाकर कहती हूँ की मैं पाप बेचती हूँ पाप… और लोग पैसे देकर पाप ले जाते है |”अब महाकवि कालिदास को और आश्चर्य हुआ : ” पैसेदेकर लोग पाप ले जाते है ? “महिला : ” हाँ , महाराज ! पैसे से खरीदकर लोग पाप ले जाते है | “कालिदास : ” इस मटके में आठ पाप कौन-कौन से है ?“महिला : ” क्रोध ,बुद्धिनाश , यश का नाश , स्त्री एवं बच्चों के साथ अत्याचार और अन्याय , चोरी , असत्य आदि दुराचार , पुण्य का नाश , और स्वास्थ्य का नाश … ऐसे आठ प्रकार के पाप इस घड़े में है | “कालिदास को कौतुहल हुआ की यह तो बड़ी विचित्र बात है | किसी भी शास्त्र में नहीं आया है की मटके में आठ प्रकार के पाप होते है| वे बोले : ” आखिरकार इसमें क्या है ? ”महिला : ” महाराज ! इसमें शराब है शराब ! “कालिदास महिला की कुशलता पर प्रसन्न होकर बोले : ” तुझे धन्यवाद है ! शराब में आठ प्रकारके पाप है यह तू जानती है और ‘ मैं पाप बेचती हूँ ‘ ऐसा कहकर बेचती है फिर भी लोग ले जाते है| धिक्कार है ऐसे लोगों को


HOW GREED AND JEALOUSY RUINS A HOMOGENIOUS SPRITUAL FAMILY { A TRUE STORY }

"LIFE BEGINS HERE AGAIN "

1    FAMILY WELL SETTLED IN MULTAN OF UNDIVIDED INDIA GOT UPROOTED IN 1947

2.      THREE SONS AND PARENTS ARRIVE IN DELHI AS REFUGEE AND STAY AT NAWAB          KOTHI AT GHANTA GHAR SUBZI MANDI DELHI.110007

3        STRUGGLE TO RE-ESTABLISH IN ROHTAK -DELHI STARTS WITH FATHER TARA                 CHAND PLAYING THE PIVOTAL ROLE.

4     ANOTHER SON AND TWO DAUGHTERS ARE LATER BORN IN INDIA IN 1948 -53


5     FAMILY MOVES TO ADJACENT  SMALL TOWN ROHTAK IN HARYANA

6     SMALL BUSINESS IS STARTED AT ROHTAK WITH JUST ENOUGH TO FEED 
      THE FAMILY.

7    MID FIFTIES FAMILY SENDS ELDEST SON TO DELHI FOR BETTER PROSPECTS

8    FLOOD OF 1960 IN ROHTAK AGAIN UNSETTLES THE FAMILY BUSINESS


9     TWO ELDEST SONS TAKES TO PETTY JOBS DURING FLOODS TO SUPPORT THE                  FAMILY.

10   SMALL BUSINESS IS STARTED AFRESH AND THE FAMILY MOVES BACK                              TO ROHTAK.

11   SONS AND DAUGHTERS COMPLETE THEIR EDUCATION IN ROHTAK.


12    FAMILY MOVES BACK TO DELHI IN 1968 ON RENTED ACCOMMODATION S


13   CHIDREN GET MARRIED IN 1965, 1968, 1972, 1976,1977, RESPECTIVELY.

14   PROBLEMS HAD STARTED WITH MARRIAGES ITSELF

15 ELDEST TWO BROTHERS NOT BEING COMPATIBLE AND THE RUINING THE VERY

    ROOTS OF BUSINESS CULMINATING INTO SPLITTING OF PARTNERSHIP IN 1979

16  REST THREE COULD NOT CONTINUE AND AGAIN DISSOLVED FIRM IN 1980


17 WITH FREQUENT DISSOLUTIONS BUSINESS JUST GOT KILLED & FINISHED.

18   EVERYBODY STARTED TRYING HIS HANDS ON SEPARATE INDIVIDUAL  BUSINESS


19 PARENT BUSINESS OF PISTON RINGS WAS BEING CONTINUED FOR SOME TIME
     FATHER AND THE YOUNGEST SON TILL 1991.

20     SON GOT HEART ATTACK IN JUNE 1991, PISTON RING FACTORY AND THE OFFICE           AT MORI GATE GOT STUCK FOR WANT OF FUNDS.

21     SON RKN LEFT FOR USA IN DEC 1992 FOR USA  FOR ALTERNATE BUSINESS

22.    FACTORY IN THE MEANTIME HAD BEEN RUINED COMPLETELY WITH NO POWER


23      PARENTS SAW VERY BAD DAYS WHEN EVEN RESIDENTIAL CONNECTION WAS

           DISCONNECTED FOR NON PAYMENT OF BILLS.


24      NO ONE TRIED TO SUPPORT THE PARENTS WHILE IN DISTRESS.


25    FATHER HAD A SEVERE HEART ATTACK DURING THIS PERIOD.

26     RKN SON HAD TO ABANDON HIS ACHIEVEMENTS IN USA AND RETURN BACK IN           1994 FEB 14 TH

27     NOTHING WAS LEFT EVERYTHING WAS IN GLOOM, TENANT WAS THROWN OUT

28      EVERYTHING WAS IN DOLDRUM, NO POWER, NO MONEY, SOMETHING WAS                    BEING ACCOMPLISHED  THROUGH INLAWS.














Thursday, March 12, 2020

ADABI SANGAM ......,[[484]].............."MONEY," .........Riches ......, धन ,.....दौलत, .........पैसा, ..............................[ MARCH.. 28 ,..2020 ].....................

"LIFE BEGINS HERE AGAIN "






जब जिक्र हुआ दोस्तों में उसकी अमीरी का 
सवाल उठा पैसा बड़ा या  दोस्त ? 
जिक्र हुआ जब मान सम्मान का प्यार का ? 
जवाब मिला पैसे ने ही तो बनाये हैं मेरे इतने यार , 
कंगाली में कहाँ कोई पूछता है ?मेरे बरखुरदार ?

मान लो किसी हसीं यार से गर  हो भी गया प्यार। , 
पैसे से गर कमजोर हो तुम और तुम्हारा परिवार 
कोई गारंटी नहीं भैया  तुम्हारी नैया लग जाए पार 

आखिर पैसा ही तो कुंजी है ,हर दुनियावी ताले की 
दौलत पैसा दिखेगा तुम्हारी जेब में ,जब दुनिया वालों को 
सच मानना मेरी बात को , तभी बसेगा तुम्हारा घर बार 

अब सवाल उठा पैसा कमाया कैसे जाए ?
पैसा को पैमाना माने या माने ईमान को ? 
कमाया पैसा सुख देगा या अपने संस्कार ?
अब उलझ गया मेरे जमीर का वजूद 
संस्कार बड़ा या धन दौलत का अम्बार ? , 

धन दौलत की भूक इतनी की छोटा लगे संसार ? 
जितना कमाएं उतनी ही तिजोरी खाली दिखे ,
एक भर गई तो बैंक लाकर भी ले लिया ,
पैसा मेरा बढ़ता जाए उतना ही दिल सुकड़ता जाए ,

दोस्तों ने टोका अबे इतना धन किसके लिए जोड़ रहा है ?
खाली जमा पैसा ही नहीं खर्चने का जिगरा भी दिखाओ 
यारों दोस्तों को घर में बुलाओ , खिला पीला उन्हें कुछ पुण भी कमाओ 
पैसे वाले से हर हाल में बड़ा होता है दिलदार ,
पैसे से लोग जलते हैं , पर दिलदार के कदमो में लौट जाते है 

पैसा बड़ा होता है या कारोबार की नियत ? 
सब कुछ समा जाता है , पैसा कहीं से भी कमाओ कोई फर्क नहीं पड़ता ,इसमें ,एक कार खरीदी और घर में बड़ा सा बार बनाया बस यही से शुरू हुआ  मेरा कारो+बार 

पैसे से बड़ा है सत्कार , सत्कार से बड़ा है 



काहे पैसे पे, इतना गरूर करे है ? 
काहे पैसे पे इतना गरूर करे है 
यही पैसा। हाँ यही पैसा  तो ,
अपनों से, दूर करे है।दूर करे है , एहि पैसा । 

माना के पैसा भगवान् नहीं है ,पर भगवान् से कम भी नहीं 
किसी के पास हो तो इज़्ज़त न हो तो सम्मान भी नहीं है 


मेरी पैसे की भी एक कहानी है , सब की होती है , आप की भी होगी ,मेरे दोस्तों की मेरे पड़ोसियों की भी कोई न कोई पैसे की कहानी होगी , कुछ दुःख भरी होंगी , किसी की दर्दनाक होंगी , किसी की द्वन्द से भरी और किसी की आपसी मेलजोल वाली , किसी की एक तरफा और किसी की बैलेंस्ड , यह भी तो सचाई है की हम अपने पैसे की कहानी खुद नहीं बनाते ,यह तो खुद ब खुद आपकी तदबीर और तकदीर के मिलाप से लिखी जाती है 



देश के विभाजन के बाद जो मुसीबत हमारे माँ बाप ने झेली है हम तो सोचकर ही कांप जाते है , सब कुछ लुटा के जब वह अपने सरहद के इस पार पहुंचे तो क्या था उनके पास सिवाय तन के कपडे और जान के , पैसा साथ ला पाना लगभग असंभव सा था। 


हमने अपने घर में माँ बाप को गरीबी से झुझते हुए देखा है , हमारी जरूरते पूरी करने के लिए उनके पास पैसा नहीं होता था , पैसे की कमी में अक्सर उन्हें लड़ते हुए भी देखा जा सकता था , हम गरीबी में पल कर भी अक्सर अपने पिता की दरियादिली देखा करते थे , वह हमारी परवरिश में पैसा कर्ज उठा कर भी खर्च कर देते थे ताकि हमारा बचपन एक बुरा सपना न बन जाए , 


पिताजी को अक्सर काम मिलने भी दिक्क्त आती थी परन्तु अपनी पैसे की कमी हम पे जाहिर नहीं होने देते थे और हर वह काम कर जाते थे जिससे हमारा परिवार सुखी महसूस करे , यह मैं बिना किसी शर्म के स्वीकार करता हूँ , मेरे माँ बाप अपने लिए कभी भी कुछ नहीं खरीदते थे , हर चीज़ में कंजूसी करके खर्चे पूरे किये जाते थे। माँ बाप के मुहं से हमने कभी पैसे की बात नहीं सुनी वह इसे किसी गहरे  राज की तरह दिल में छुपा कर रखते थे. 


आज की पीढ़ी पैसे के लिए इतनी झूझती नहीं है योजना बनाती  है ,आज थोड़ी ही पढाई और मेहनत से खूब पैसा आने लगता है , पहले ऐसा नहीं होता था ,  हमारे पैसे की कहानी ही हमारे चरित्र और संस्कार का निर्माण करती है , जितना जल्दी पैसा आता है उतना ही आज लोग अपने संस्कारों से विमुख हो गए है ,आज हमारे बच्चे हमारे दिलों से उन बुरे दिनों की पैसों की कमी की यादें हम पर अपनी कमाई खर्च करके मिटा देना चाहते है। लेकिन बदले में उन्हें हमारे संस्कार या तजुर्बे की कोई जरूरत ही नहीं हैं , उन्हें अपने तरीके खुद बनाने हैं किसी तजुर्बे की बुनियाद पे नहीं। 




पैसा हमेशा से इतना जरूरी भी नहीं था जितना आज हो गया है , इंसान अपनी शुरुआती सादगी भरी जिंदगी में  बिना इसके बहुत खुश हाल था , जिसके पास जो भी उत्पादन होता था वह आपस में अदला बदली कर लिया करते थे जिसे बार्टर सिस्टम कहते थे , पैसा जिसे हम आज जिस रूप में देखते है यह कुछ  सो साल पहले शुरू हुआ , वरना सोना चांदी व किसी भी अमूल्य धातु को अदला बदली का आधार बना कर, तब के राज्यों द्वारा  उसके सिक्के ढाल लिए जाते थे , खुदाई में मिटटी के सिक्के और समुद्री सीपों का प्रचलन भी देखने में आया है , फिर भी  ज्यादा तर वस्तुओं की अदला बदली यानी की बार्टर तिज़ारत हुआ करती थी। 


आज जब से करेंसी नोट् और सिक्कों का चलन हुआ है उतना ही लोगों का जीना दुश्वार हो गया है क्योंकि जिसके पास बेचने के लिए कुछ भी न हो तो उसकी जेब में भी कुछ नहीं होगा , नतीजा हमारे सामने है , दुनिया में लोगों के बीच धन की वजह से खाई भी बढ़ने लगी है। 



पैसे के मामले में हम सब ही भिखारी है सिर्फ तरीके अलग अलग इस्तेमाल करके पैसा कमाते है , एक गरीब भिकारी मंदिर के बाहर आने जाने वालों से भीख मांगता है , जब की एक करोड़पति मंदिर के अंदर जाकर भगवान् की मूर्त के  सामने दक्षिणा रख के फिर भगवान् से अपने लिए भीक मांगता है, लेकिन कभी आप ने सोचा है मूर्ति बनाने वाले ने अपने पेट की आग बुझाने के लिए चंद रुपयो में इसी मूर्ति को मंदिर वालों के हाथ बेच दिया था , अगर मूर्ति ही किसी को कुछ पैसा दे सकती तो इसे बनाने वाला इसे बेचता ही क्यों ?

पैसे के लिए भीक मांगना एक धंदा है साहिब , गरीब मांगे तो भीख , पुजारी मांगे तो दक्षिणा , अमीर मांगे तो भगवान् की कृपा , सारे मिलकर मांगने लगे तो समझ लो डोनेशन है। हम सब इन्ही लोगो द्वारा मुर्ख बना कर हमसे पैसा लिया जाता है इसी बात पे के भगवान् बहुत खुश होगा तुमेह और अधिक देगा। और हम ऐसा करते हैं यह श्रद्धा है इसमें कोई कुछ पूछ भी नहीं सकता।  


We all are BEGGARS: with various degrees of expertise in our chosen fields, Garib Aadmi Mandir ke bahar aaney waalon se  BHEEKH Mangta hai. Jab ki Crorepati Aadmi Mandir Ke Andar jaakar BHAGWAN se BHEEKH mangta hai.! That's why elders always advise, "Maango Usi se. Jo De Khushi se. AUR.Kate na Kisi Se", 
 But we are  Fed up with the People who have made it a whole-time business out of our religious sentiments, at Religious places who Coerce us for Donations: willingly or under various pretexts?



पैसा हो तो मुसीबत ,न हो तो मुसीबत,

पैसे को पैसा खींचे , कर कर लम्बे हाथ ,
जिसके खीसे में हो पैसा ,वही है जगन्नाथ  

खाली जेब जो मिलोगे , कहलाओगे कंगाल ,
दौलत की नजरों में , कंगाली है.....  अनाथ। 
अनाथों का दुनिया में होता नहीं कोई नाथ ,
जी भर भलाई  कर लेना ,देगा नहीं  कोई साथ 

दुनिया में कुछ भी बन जाना , पर  गरीब नहीं ,

मुफलिसी में कोई सगा भी ,आता करीब नहीं। 

नकद पैसे को जिसने भी देखा है , कई रंगों में देखा है ,

लाल पीले , हरे नीले , कागज़  के और प्लास्टिक के ,
जितना भी घिस जाएँ , जितने भी फट जाएँ ,
इनका मूल्य वही रहता है , इन्सान की उम्र घट जाये इसे कमाने में ,
लेकिन पैसे की कीमत बढ़ जाती है ,तिजोरी में सजाने में 

सिक्कों की झंकार पे ,

दुनिया नाचती है , इसे पाने को दुनिया जान देती है ,
और जान ले भी लेती है 
पैसे वाले मिट जाते हैं पर इसकी कीमत नहीं घटती। 

इससे इतर भी हैं पैसे के कई प्रकार , पैसे को आप कई तरह के कीमती सामानो में बदल सकते है जैसे की 

जमीन जायदाद , सोना चांदी , गहने कपडे ,
खाना पीना , ऐशों आराम , हवा में उड़ना ,
मोटर गाडी सब पे चलती है, इनकी सरकार। 

कभी गरीबी में जी रहे उस निर्धन से भी मिले हो?

उसके पास धन तो नहीं पर सकून है चेहरे पे भरपूर 
जिसके सिर पर छत नहीं , तन पे पूरे कपडे भी नहीं 
क्या करता है क्या खाता है , कैसे पालता है परिवार ? 

पैसे की कीमत, उससे अधिक कोई नहीं जानता ,लेकिन 

है कुछ कीमती चीज़ उसके पास  भी, जो कभी कभी 
कुछ पैसे में बिक जाता है ,उसके एक  वोट की कीमत ,
कुछ कपडे , कुछ नकद , और गम भुलाने को शराब ,
फिर सो जाता है ओढ़ के लिहाफ पूरे पांच साल। 

न कोई फ़िक्र ना कोई फाका , न कोई लगाव न कोई मोहमाया  

यह वही चीज़ हैं न ?जो आज भरपूर धन खर्च करके भी नहीं मिलती ?
इसी चीज़ को पाने के लिए हम बड़े बड़े हॉस्पिटल को पैसा देते है न ?
पैसा तो सब चला जाता है पर जिंदगी फिर भी नहीं मिलती ,


सुना था लक्ष्मी (धन ) और सरस्वती (ज्ञान ) दोनों सगी बहने हैं ,
लेकिन दोनों एक ही घर में बहुत कम एक साथ  रह पाती है क्योंकि 
अधिक धन आने पे अहंकार, लोभ , मोह , विद्वेष , घमंड ,
ज्ञान पे हावी हो जाता है। अब यह हमे सोचना है की पैसे और सदाचार का गठबंधन टूटने न पाए , अरस्तु  अपने समय के जाने माने ज्ञानी अर्थशास्त्री थे , उन्होंने 384 -322 BC में ही बता दिया था की पैसे का सही और सार्थक अभिप्राय हमे इस काबिल बनाना है की हम वस्तुओं , खाने पीने , कपड़ो की खरीद में कर सके.  

हमारी जरूरते ज्यादा नहीं होती जितने पैसे की हम कामना रखते है ,

हम बेशुमार खाना नहीं खा सकते , न ही अनगिनित कपडे पहन सकते है , अब  चुकी पैसा एक ऐसी चीज़ है जो जोड़ कर रखा जा सकता है और जब जरूरत हो कुछ भी खरीदा जा सकता है , अब जब पैसा दूसरों को देकर ब्याज़ कमाने का बिज़नेस लोगो ने चलाया तो अरस्तु के अनुसार यह पैसे का दुरूपयोग है /. 

जब अनपढ़ अज्ञानी लोग अपनी दुष्चालों से बड़ी जल्दी बहुत धनवान हो जाते है ,पैसा ही पैसा होता है उनके कदमो में , उसी पैसों से 
वह ज्ञानी लोगों पर  कुछ पैसा फेंक उसे खरीदना चाहते है।और वह पैसे के बल पर उसकी मजबूरी खरीद भी लेते है।  

पैसे की महिमा अपरम्पार है , बाकी सब बेकार है , पैसे का असंतुलन गरीब और अमीर इसके  बीच का फर्क हम ने ही बनाया है 

एक अज्ञानी का पैसा किसी गरीब को देने से पहले 
उसके द्वारा पूरा मोल तोल और छल कपट किया जाता है , ताकि एक गरीब रिक्शा ,सब्जीवाला , दरजी , मोची , ज्यादा न कमा सके। गरीब की मेहनत की कीमत यह पैसे वाले सबसे काम आंकते है। 

लेकिन जैसे ही सांझ ढलती है यही पैसे वाले महंगी महंगी शराब की बोतल लेते हुए कीमत भी नहीं पूछते , चाहे जितनी भी  कीमत हो वह तो उन्हें हर हाल में चाहिए , महंगे होटल्स ,क्लब में इसी पैसे को वह एक बार डांसर पे बेहिचक खुले दिल से लुटाते हैं , कितनी विडंबना है इस पैसे की जिसके पास है:-


" उसे इसकी कदर नहीं जिसे कदर है उसके पास है ही नहीं 


लेकिन जब कोई कष्ट आता दिखता है न यही पैसे वाले लोग पहुँच जाते है अपने पैसे का दिखावा करने , लंगर चलवाते है , दान करते है एक ढोंगी बाबा के आश्रम में जाकर '

धन यूं लुटाते हैं जैसे वही उनेह स्वर्ग का रास्ता देगा , लेकिन अपने असली रूप को वह इस पैसे से छुपा लेना चाहते है जो की स्वार्थी और लालची है। 


इसी मुफ्त के दान पैसे का हमने चमत्कार देखा है ,

फुटपाथ पे बैठा बाबे का आलिशान दरबार देखा है ,
गरीब का हक़ मार कर लोगों का तीरथ का व्यपार देखा है ,
खुदा , भगवान् को कहाँ किसी ने देखा है 
पर उसके नाम पे बाबाओं का बनते संसार  देखा है ,

पैसे का मोह धर्म के ठेकेदारों को भी बहुत होता है ,
जो प्रवचन करते है ईश्वर को पाना है तो मोह माया को त्याग दो
आपके धन दौलत का मोह सबसे अधिक उनेह ही होता है ,
आप त्यागोगे तभी तो उनको मिलेगा ?



गरीब तरस रहा अपने हक के मजदूरी के  पैसे को ,

अमीर लुटा रहा दिखावे  में इस मक्कारी से कमाए पैसे को 

इंसान मरने पर भले ही खाली हाथ जाए ,

जब जीवित हो इसके बिन जिया भी न जाए 
आज पैसा कितना हो जीवन में ? यह हमारी जरूरतों से नहीं 

हमारी तृष्णा से तय होता है , 
वरना गुजारा तो दाल रोटी से भी होता है , 

" हम बचपन में अपनी माँ के मुहं से अक्सर यह दोहा सुना करते थे 
रूखी सूखी खा के ठंडा पानी पी , देख पराई चोपड़ी 

न तरसावे जी "



पैसा जितना भी हो न काफी होता है ,
होने पे भी और न होने पे भी इन्सान तो रोता ही है
कितने ही घर टूट गए पैसे के बटवारे में ,
पहले पैसों से इंसान के परिवार की जरूरते पूरी होती थी आज कल बहुत अधिक पैसे का विकृत रूप हमारे सामने आ चुका है , लोग आज सियासत की कुर्सी  को इस पैसे से पाना चाहते हैं  पैसों से सरकारें बनाई जाती हैं , गिराई जाती है , पहले पैसा धर्मार्थ के काम लगा करता था आज पूरी दुनिया में अशांति फ़ैलाने में काम आता है।



हाकिम भी नहीं सुनता आजतो , कानून भी अपाहिज है पैसे की गुलामी में, बिन पैसे किसी गरीब को वकील नहीं मिलता न ही न्याय मिलता है , लेकिन हम अक्सर देखते है अपराधी कितना भी गरीब हो उसे बचाने वाले वकील बहुत आ जाते है क्योंकि यह उनका पब्लिसिटी स्टंट होता है और पैसा एक आपराधिक या मजहबी संस्था से आता है , लेकिन एक सीधे साधे गरीब को कुछ कोई नहीं देना चाहता ,यही पैसे का सब से घिनोना रूप हमने देखा है ,



न बीवी  न बच्चा, न बाप बड़ा न मईया। 


the whole thing is that ke bhaiya sabse bada ruppaiya 


*******************************************************************************

Your money story is foundational to how you think about money, how you react to money and how you communicate about money. For those who grew up where conflict was a central theme, any conversation dealing with money begins with a stomachache. I can tell you that from personal experience. For those who grew up in the dark around money, dealing with the mysteries of money in adulthood is likely to be a struggle.

In order to barter, you have to find someone who wants what you are offering, say a loaf of bread, and is at the same time offering something you want, say a joint of meat; and then you have to agree that the bread and the meat have roughly the same value. Adam Smith instances a butcher and a brewer and a baker. They are all glad to accept the other articles in exchange for the meat or beer or bread which they themselves produce, provided that they need them at the same time. But often things are not as convenient as that. At some point in the development of ancient societies, people began to recognise that simple bartering can be cumbersome and slow. If there were some special thing which would be accepted at any time in exchange for an article, that would make the process easier and quicker. That special thing would be money. 


N This book is about the history of money: how did it begin? how has it evolved to the present day? what has it enabled humans to achieve? and why do so many people in the world today have problems with it and suffer from the way it works? The book is also about the future: how may money develop further? how might we want it to develop? Humans are the only creatures that use money. Animals and birds and insects and fishes and plants exist together in the world without it. But in human societies, the earning and spending of money has become one of the most important ways we connect with one another. Most of us have to have money. We need to get enough coming in to match what we need to payout. We all need to understand at least that much about money. But there is more to it than that. Over the centuries, money has reflected changes in politics and government, in economic life and power, in science and technology, in religious and other cultural beliefs, in family and neighbourhood life, and in other aspects of how we live. And it has not just reflected those changes; it has also helped to bring them about. Knowing something about how that has happened can help us to see how the role of money in people's lives may continue to change, and how we think it should change, as an aspect of the future of our "global village". For young people growing up in the early 21st century, this could be more important than ever before.


Economists now use money numbers to measure the value of many things and to advise people and companies and governments what to do. Some even think of economics as an objective science like other sciences. But money numbers do not measure objective aspects of nature - like length, height, weight, or the data of physics and chemistry. Money numbers provide us with a scoring system for the game of life. Like any scoring system, the money system heavily influences how the game is played - and money numbers influence us, particularly because we can use them to buy things. The fact is that the money system has been shaped by human decisions designed to serve particular human purposes. Understanding why it now works as it does. and how it might be improved, does not depend on objective measurement. 



It depends on deciding what purposes of money should serve. That is an ethical decision. Ethics and Money Aristotle, one of the great philosophers of ancient Athens (384-322 BC), believed that the natural and proper purpose of money is to enable us to exchange necessities of life - like clothes and food.

 Our need for most things is limited; we can't wear unlimited clothes or eat unlimited food. But, because money can buy all sorts of different things, some people want unlimited amounts of money, as Midas wanted to turn everything into gold. So they may be tempted to practise usury - to make money out of money by lending it at interest. Aristotle condemned that.










Sunday, March 1, 2020

MANZILEIN APNI JAGAH HAIN, ............................वोह दिन भी क्या दिन थे जब हम अपने देश में रहते थे ............................



वोह दिन भी क्या थे हम जब , अपने देश में रहते थे ,
खौफ न था सार्स और करोना का 
मिटटियों में पल कर भी , हम पहलवान कहलवाया करते थे 
वही तो थे हकीकत में जिंदगी के दिन 
 जब ,हम अपने देश में रहते थे.

दादी की पहली रोटी , जो गाय के नाम की होती ,
और आंतिम रोटी उनकी ,खाता था गली का मोती ,

नंदू भिकारी  भी ठीक समय पर ,दरवाजे पर आ जाता ,
अपने हिस्से का खाना पीना ...वह भी तो पा जाता था

आँगन में हमारे , देहलीज़ में एक  बकरी पाली जाती थी ,
सदस्य थी मेरे परिवार की , जो खाते हम वह भी खा जाती थी 
अपने दूध के अमृत से घर के बूढ़े 
चीटियों के बिल के अंदर, शक्कर डाली जाती थी।
हम बच्चे। ........ हम बच्चे
 यह सब करने के आदेश में रहते थे ,
दिन वोह भी क्या थे जब हम ऐसे देश में रहते थे

अपनी मिटटी की खुशबू के परिवेश में रहते थे ,
दिन वोह भी क्या थे जब हम ऐसे देश में रहते थे
वह घर का कच्चा आँगन , और उसपे बरसता  सावन ,
हम भूल चुके हैं  जबसे मिल गए आधुनिक साधन ,

इक मामूली सा बिछोना और छत्त पर जा कर सोना
किसी परी की कोई कहानी , किसी जिन का जादू टोना ,
दादी की कहानी वाले ,,किरदारों में खो जाना
और जाने कब चुपके से सुनते सुनते सो जाना ,
अब जाने आगे क्या होगा , पशोपेश में रहते थे

वोह दिन भी क्या थे जब हम ऐसे देश में रहते थे ,
अपनी मिटटी की खुशबू के परिवेश में रहते थे
दिन क्या थे जब हम मिलकर ऐसे देश में रहते थे ,

इक कागा कांव कांव कर के तो चला जाता था
मेहमान कोई आएगा यह बात बता जाता था ,
गाँव के सभी दरवाजे रातों को खुले रहते थे ,
गाँव के सब दरवाजे रातों को खुला रहते थे
टूटी साइकिल थी लेकिन हम सब से जुड़े रहते थे ,

यह सच है हम लोगों के उन दिनों में घर कच्चे थे

घर तो कच्चे थे लेकिन रिश्ते सारे सच्चे  थे ,
संत और साधू संसद में नहीं ऋषिकेश में रहते थे ,
वह दिन भी क्या थे जब हम अपने देश में रहते थे
अपनी मिटटी की खुशबू के परिवेश में रहते थे

























Saisha----- LOOK WITH IN ------ TOPIC FOR SCHOOL ---MARCH 23,2020

                                         "LIFE BEGINS HERE AGAIN" 


                              "LOOK WITHIN"   


when I was given this topic TO WRITE about "look within

I was confused how can a person look inside of one's body? 
I asked my grandpa did you ever look inside your body? He smilingly answered "we have tons of information stored in our minds, our whole body has a store of hugely valuable information collected through generations after generations. which has been passed over to us through genes of passing generations.

He further added "if you can understand this complex task? it amounts to looking within to explore your own capabilities" and Talents "That was a logic very complicated for my age to understand" 


But still, I kept on thinking when and how can a person look within? TO REALIZE DREAMS OF HIS OR  HER LIFE? so I went to my bed hugged my pillow and blanket thinking over and over to "look within" that I  fell asleep within no time. 


Hey, what are you looking for? Someone called my name you are already within you. I wondered how someone was calling my name and how did he know what I was looking for? 


He further asked "do you like watching TV series" ? also you like making TIKTOK videos ?. you wear your choice of clothing?. Sometimes you don't like the home-cooked food which your mother so lovingly prepared for you at lunch? Why? who is preventing you or guiding you to take one stance or the other?


I answered yes, of course, my mind tells me what to do and what not to? That is it he declared " you are following dictates of your mind without looking within your soul and conscience "

LOOKING WITHIN IS NOTHING BUT LISTENING TO VOICE OF YOUR OWN SOUL AND CONSCIENCE. to further the goals of your own life. HE KEPT ON SAYING:-

Well, everything that comes to your mind is not good for your wellbeing. It can even give you many criminal ideas, or it could give you gloom and sad moments of your life. 


"If you make a regular habit of "LOOKING WITHIN " and listening to your inner voice before attempting to do anything, No need to imitate and copy others .your power within can take you ahead in life. That is the only positive path in Digging your talents " within" lying uncovered so far.


What do you plan to become in your life ?" He asked " 

Maybe a Doctor, Engineer, or a professional or maybe PRESIDENT OF UNITED STATES if my life goes the way I want, "I replied " 
That sounds interesting " HE NODDED WITH A SMILE " and started advising me to work hard with sincere devotion towards your goals in life, All school activities, painting, Making ticktock videos can help you develop some skills to some extent but can not be your final destination in life.

"LOOKING WITHIN" TO REALIZE YOUR DREAMS IS MORE DIFFICULT A PATH THAN ALL THE ENTERTAINING ACTIVITIES.


I was wondering who was this person directing me to do things in particular ways? I asked him " if he knew me "? I have never seen you before or met you in my life, have we?  


yes I know you and meet you every day but you have not cared to take my call or talk to me, I JUST LIVE WITHIN YOU, I do everything for you, I am your soul and conscience, I am the voice of your mind, you never see me but I can watch your actions every moment of the day without a miss. 


Most of the times you choose to ignore my advice and warnings and get swayed by worldly attractions and temptations which always takes you away from me, you get lost in the confusion which is not good for your health or life, YOU HAVE TO "LOOK WITHIN" BEFORE GOING AHEAD IN LIFE.


Get up it is time to go to school, someone started shaking me and I opened my eyes in the wilderness, My papa was standing with a glass of milk and asking me to get ready for the school  OH was it a dream? I was talking to myself within?  Maybe when I slept My soul and conscience WITHIN ME kept on advising me " HOW TO REINVENT MYSELF AND FORGE AHEAD.


I REALIZED THEREAFTER THAT THE KEY TO SUCCESS IN LIFE LIES " IN LOOKING WITHIN AND FOLLOWING OUR DREAMS PASSIONATELY, WHERE THERE IS PASSION FOR DOING SOMETHING OUR INNER STRENGTH WAKES UP TO SUPPORT US IN ALL OUR ACTIONS.   














































माँ तेरा कोई सानी नहीं इस दुनिया में


             माँ तेरा कोई सानी  नहीं इस दुनिया में 


माँ तुझे याद करके मैं रो पड़ता हूँ , तेरी जितनी तारीफ़ करूँ मेरे शब्द खत्म हो जाते है ,पर जज्बात उतने ही बढ़ जाते है। 

.आज तु मेरे साथ नहीं , अरसा हुआ तुझे मुझ से दूर स्वर्ग में बस्ते हुए , तुझे अब शायद मेरी न कोई याद होगी न ही कोई जरूरत , पर मैं तो दिन रात तुझे याद करता हूँ और हमेशा तुझ से मिलने को तरसता हूँ , 

पर विधि का विधान है मैं लाख चाह कर भी तुझ से मिल नहीं सकता , मैं हमेशा तुझे सपनो में तो देखता हूँ पर तुझ से बात नहीं होती। 

क्योंकि मौत के आगोश में जब थक के सो जाती है किसी की माँ ?मौत के आगोश में जब थक के सो जाती है प्यारी सी माँ ,

तब कहीं जाकर इस जहाँ से दूर ,थोड़ा सा सकूँ पाती है माँ।
माँ कहती नहीं , मांगती भी नहीं ,अपने लिए कुछ भी ,अपने भगवान् से ,
हरदम बस अपने बच्चो के लिए दामन को फैलाये रहती है माँ।
पहले बच्चों को खिलाती हैअपने हाथों से बना कर , बड़े ही चैन और सकून से। बाद में जो भी बच जाए ख़ुशी ख़ुशी से बड़े ही शोक से खा लेती है माँ।

जब खिलोने की जिद में मचलता है उसके सीने का लाल , देर रात तक गरीबी और लाचारी पे अपनी। आंसू बहाते बहाते चुप चाप ,गीले ही सिरहाने पे सो जाती है माँ ,

नींद में भी हमेशा अपने भगवान् से अपने बच्चे को खुश देखने के लिए सामर्थ्य मांगती है माँ ,न जाने कितनी ही अनगिनित सर्द रातों को ऐसा भी हुआ है , पिला कर अपनीऔलाद को नसों का बचा खुचा दूध ,खाने को घर पे कुछ था ही नहीं , न जाने कितनी राते किसी को बताये बिना ,खाली पेट ही सो जाती है माँ।

याद तो करो उस बर्फीली रातों को , जब बच्चे ने गीला कर दिया था उसकी छाती को। बच्चा जग न जाए छाती से , गीले में ही सो जाती है माँ , माँ हमारी माँ

बेटा कितना भी बुरा हो , पर दूसरों के बच्चों से मुकाबला करते हुए ,
खुद के बेटे के गुण ही गिनाती है माँ। हम भी तो कितने खुदगर्ज है अपनी ही खुशियों में मस्त ,अक्सर माँ को भूल जाते है

जब मुसीबत के पहाड़ टूट पड़ते है हमारी जिंदगी में , तब याद आ जाती है माँ। इतनी रुसवाई बेरुखी झेल कर भी न कोई गिला , न कोई बद्दुआ देती  है माँ।

पछतावे का बदले का कोई दंश नहीं मन में , दूर हो जाती है ढलती बेदम उम्र की थकान। प्यार से घर में ब्याहकर जब दुल्हन ले आती है    माँ , 

क्या नियति है उस माँ की ,छीन लेती है अक्सर वही उसकी सकूने जिंदगी, प्यार से घर में जिसको ले आती है माँ।
प्यार कहते हैं किसे और ममता होती  चीज़ है क्या , यह कोई उन बच्चों से पूछे जिनकी मर जाती है माँ।

माँ का हक़ जिंदगी भर अदा हो ही नहीं सकता , मिलते हैं हम साल भर में या कभी हफ्ते दो हफ्ते में ,
शुक्रिया हो ही नहीं सकता कभी माँ का अदा , मौत के आगोश में जब थक के सो जाती है माँ ,
मरते मरते भी ,मरते मरते भी
मरते मरते भी दुआ जीने की दे जाती है माँ


ख़ूबसूरती ऐसी भी नहीं हो ,जो किसी को समझ भी न आये , August 4, 2020



ख़ूबसूरती भी क्या नेमत है उस खुदा की , 
जिसे मिले वह भी परेशान जिसे न मिले वह भी ?




यूं अपने गम की हर  जगह नुमाइश ना कर , 

अपने नसीब कीभी रोज आजमाइश न कर 
जो तेरा है तेरे पास खुद चल के आएगा , 
हर रोज उसे पाने की खवाइश भी न कर ,
देखता जा , तकदीर खुद ही बदल जाएगी 
अपने आप इक दिन , 
मुस्कराना सीख ले वजह की तलाश ना कर 

जलने और जलाने का ....
बस इतना सा फलसफा है!!!!!!

         🌹  “साहिब”  🌹

फिक्र में होते है तो,खुद जलते हैं......

बेफ़िक्र होते हैं तो दुनिया जलती है!

ADABI SANGAM [ 483 ]... MANJIL..... मंज़िल ......destination ...., मुकाम .....,गंतव्य ......, लक्ष्य /...........................................................[ FEBRUARY, 29, 2020 ]

 ADABI SANGAM / TOPIC.NO 483 मंज़िल  
MANZIL,DESTINATION, मुकाम ,गंतव्य लक्ष्य     
February 29th 2020 


          
कौन किस रस्ते चला , कहाँ जा के पहुंचा , कैसे पहुंचा ?
वही हासिल हुई मंजिलें ,हर शख्स की पहचान होती है ,
नाम सिर्फ उस शख्स का होता है , मंजिले तो गुमनाम होती है
जिंदगी के हर सफर में मैंने मंजिल का होना लाजिम देखा है
वरना वह जिंदगी का सफर नहीं ,आवारागर्दी है

घर का पता बताया तो , लोगों ने पुछा कौन सी मंजिल ?
रास्ता पुछा लोगों से तो बोले जाना कहाँ है भाई ?
सब सवालों का सबब था , मंजिल कहाँ हैं तुम्हारी ?

पिताजी भी अक्सर डांटा करते थे ,
जिंदगी में कुछ करोगे भी या ऐसे ही आवारा गर्दी करते गुजरोगे ,
मंजिल पाने के लिए मेहनत करो। खूब सोचा के यह मंजिल आखिर है क्या ? और कहाँ मिलेगी ? खूब ढूंढा अपनी मंजिल को
आज मंजिल पर पहुँच कर मंजिल का मतलब मालूम हुआ
जिंदगी का हर वोह मकसद जो पूरा होगया
उसी को ही दुनिया मंजिल कहती है।

हर मकसद एक मुकाम है , उस रास्ते का ,
जिसपे हम चल रहे थे
वरना कोई फर्क न था हम में और उन आवारा बादलों में ,
जिसमे भाप की गर्मी तो थी ,पर बूंद बनने की ठंडक न थी

अब किसको दोष दे , जब हम बचपन में क्रिकेट खेला करते तो बड़ी तबियत से माँ बाप की डाँट पड़ा करती थी की , यही सब कुछ करोगे तो जिंदगी में क्या करोगे , आज हम टीवी पर उन लोगों को खेलते हुए सारा दिन बैठे रहते हैं जिन्होंने अपने माँ बाप की न मान कर भी खेलने कूदने में ही इतना नाम और धन कमा लिया।

आज बड़ी विडंबना है की प्रतिष्टा ,धन दौलत , आज पढ़ने लिखने वालों से ज्यादा उन काम पढ़े लिखे स्पोर्ट स्टार्स और फिल्म एक्टर्स के पास पहुँच गई है , गोया उनकी मंजिल आज सबकी पसंद बन गई है।

इससे साफ़ मालूम पड़ता है की मंजिल आज के वक्त आपके लिए कोई और तय नहीं कर सकता , आपको खुद ही खोज करनी है और उस रास्ते पे चलना है ,

लोगों ने समझाया प्यार की भी एक मंजिल होती है ,
जिसका अंजाम कभी शादी और कभी बर्बादी होती है
किसी की मंजिल तो फक्त एक मेहबूबा थी ,
मिल जाती तो घर आबाद ,वरना देवदास बन गए

मेरा अपना अहसास यह है की , मंजिल और कुछ नहीं बस हमारे भीतर छुपा हमारा जनून है जो हमे वह सब करने के लिए प्रेरित करता है जो हमे दिल से पसंद है

मंजिल इंसान के हौसले आजमाती है ,
आँखों के सपनो को हकीकत से मिलवाती है ,
किसी भी हाल में हिम्मत न हारना ,
ठोकर पे ठोकर के बाद भी चलना सिखाती है

आज इंसान के पास वक्त कम है ,
मंजिलें अनेक चुन ली हैं उसने ,
इन्हे पाने को थोड़ा और तेज चलना होगा ,
रास्ता न मिलने पर ,नया रास्ता बनाना होगा ,

साधन और सुविधाओं में तलीन मत हो जाना ,
मोह माया का जाल बिछा है पग पग पे ,
मंजिल को गर पाना है तो
इनमे खोकर कहीं फंस न जाना
वक्त की हैं अनमोल घड़िआं , युहीं न गँवा देना ,
मंजिल पाने की अंधी रेस में ,
थोड़ा विवेक इस्तेमाल जरूर कर लेना
न जाने किस मोड़ पर घडी की धड़कन रुक जाए ,
मंजिल पाने से पहले तुम्हारी सांस ही न रुक जाए ,,

निगाह टिकाएं रखना , पर साँसों को थामे रहना
वक्त है कम, दूर है मंजिल ,मनोसिस्ठी बनाये रखना ,
ऐसा न हो की आप मंजिल की तलाश करते रहे ,
और मंजिल आपके पास ही मौजूद हो।
कश्ती भी हमारी डूब जाती है अक्सर साहिल के आस पास ,

जबसे कुछ लोग हुए है बेपरवाह हमसे ,
सूनापन भी छा गया है दिल के आस पास /
मंजिलें ऐसे थोड़े ही मिल जाती हैं ,दुनिया में।
अपनों को दोस्तों को खुद से दूर करना पड़ता है ,
पर ऐसी मंजिल किस काम की जहाँ आप तनहा हो
कुछ खास दोस्त भी तो होने चाहिए आस पास

उड़ते परिंदों को मंजिल मिलेगी यकीनन ,
यह फैले हुए उनके पर उनका हौसला ब्यान करते है ,
ख़ामोशी में लोग जो अक्सर रहते हैं ,
जमाने में उनके करतब बोला करते हैं ,
लहरों की ख़ामोशी सबने देखी होगी
हमने उनकी मंजिल को सुनामी बनते देखा है

जिंदगी में मंजिल पाने के गरज़ से बिक मत जाना
बिकने को आगये तो घट जाती है कीमत अक्सर ,
इरादा ऊँचा रखो तो , कीमत भी ऊँची लगती है ,

संघर्ष में आदमी अकेला होता है ,
मंजिल पे उसे भीड़ घेर लेती है ,
कोई साथ दे न दे , तु बस चलना सीख ले
हर आग से हो जा वाकिफ ,तू जलना सीख ले
कोई रोक नहीं पायेगा बढ़ने से तुझे मंजिल की तरफ ,
हर मुश्किल का सामना गर तू करना सीख ले

मत सोच की तेरा सपना पूरा कैसे होगा , 
बस इतना ही सोच पूरा क्यों नहीं होगा ?
मंजिल पाने को तो भूल ही जा
अगर तेरा हौसला अधूरा होगा

जमीर जिन्दा रख , अपना कबीर जिन्दा रख
सुल्तान भी बन जाए तो दिल का फ़क़ीर जिन्दा रख
हौसले के तरकश में , कोशिश का हर वो तीर जिन्दा रख
हार जा चाहे जिंदगी में सब कुछ अपनी मंजिल के लिए
मगर हर बार फिर से जीतने की उम्मीद जिन्दा रख

सामने हो मंजिल तो रास्ता न मोड़ना
जो भी मन में हो वो सपने न तोडना
कदम कदम पे मुश्किलें बढ़ जाती है ,
जब मंजिल आ जाती हैं नजदीक

सितारों की आस में कभी जमीन न छोड़ना
जीतने का असली मजा ही तब आता है ,
जब सभी आपकी हार का इंतज़ार कर रहे हों ,
पर मंजिलों की कोई सीमा नहीं होती ,
एक पा लोगे तो दूसरी सामने होगी
अभी तो असली मंजिल पाना बाकी है ,
वहां पहुँच तुम्हें खुद को साबित करना होगा
तुम्हारे इरादों का इम्तिहान अभी बाकी है

नजर लक्ष्य पर थी , गिरे और सम्भलते रहे
हवाओं का पूरा जोर था , चिराग फिर भी जलते रहे
कह दो मुश्किलों से थोड़ी और कठिन हों जाएँ
कह दो उन चुनौतिओं से भी थोड़ी और मुश्किल हो जाएँ
नापना चाहते हो अगर हमारे हौसलों को ,
कह दो आसमान से भी थोड़ा और ऊपर उठ जाए।

मंजिल कैद नहीं है इन हाथ की लकीरों में ,
गौर से देखो
लकीरें खुद तलाश में है अपनी मंजिल की
तकदीरों के खेल में,युहीं नहीं मिट जाता कोई ,
इन हाथ की लकीरों के मिट जाने से ,
किसी की तदबीरे मंजिल नहीं रूकती ,
तकदीर तो उनकी भी होती है
जिनके हाथ नहीं होते
सब यही तो कह रहे है
मंजिल मिले या न मिले , नए दोस्त और नए तजुर्बे तो मिलेंगे
यह भी तो सच्चाई है जिस जिस पर दुनिया हंसी है
उसी ने तो इस दुनिया में एक नई दास्ताँ रची है

रातें तो वहीँ होती है पर ख्वाब बदल जाते हैं ,
मंजिले भी वहीँ रहती है , कारवाँ बदल जाते है ,
जज्बा जिन्दा रहना चाहिए , खुद को बदलने का ,
किस्मत बदले न बदले , वक्त के आगाज जरूर बदल जाते

सीढ़ियां मुबारक हो उनेह जिन्हे सिर्फ छत तक जाना है
मेरी मंजिल तो आसमान है , वहां का रास्ता मुझे बनाना है
दुनिया तो युहीं बदनाम करती है हर उस इन्सान को ,
जिसे अपनी मंजिल की तलाश रहती है
गम न कर जिंदगी इतनी छोटी भी नहीं की

तेरा सफर मंजिल से पहले ही रुक जाए
हौसला कम न करना तूफानों में घिर जाने पर
मंजिले मिले न मिले यह तो मुकदर की बात है ,
कुछ लोग अक्सर यह भी कहते रहते है
पर हम कोशिश भी न करें ? यह तो गलत बात है

अपने गमो को भुला कर तो देखो /
बिन बात थोड़ा मुस्करा कर भी तो देखो ,
रोने से मंजिले नज़दीक नहीं हो जाती
तुम थोड़ा उमीदों के पास जाकर तो देखो

और अंत में :-
अपने मकसद में नाकाम होने पर ,
या किसी प्रिय के बिछुड़ जाने से ,
जब आपका ह्रदय मायूसी से बुझने लगे !
और आपके कदम पीछे को हटने लगें ?

तो एक पल को रुक कर इतना जरुर सोच लेना , " की आप अब तक और इतने लम्बे समय तक ,उस पर इतनी मजबूती से कैसे चले जा रहे थे ? आप अपनी नैसर्गिक शक्ति को पहचानिये

तो शायद आपको अपने जीवन की मंजिल भी मिलजाए !


————