Tuesday, December 11, 2012

कर्म ,संस्कार और व्यवहार ----------कबीर के विचार

कबीर के विचार 


कर्म ,संस्कार और व्यवहार 


प्रेरक कथा :  एक देहाती कहावत है “बाढे पूत पिताके धरमे और खेती उपजे अपने करमे” अर्थात माता-पिताद्वारा किया हुआ धर्माचरणका प्रभाव संततिपर अवश्य ही पडता है और खेतीके लिए पुरुषार्थ आवश्यक है |

आजकल माता-पिता स्वयं साधना नहीं करते और न ही धर्माचरण करते हैं , उसके विपरीत पैशाचिक प्रवृत्तिवाले पाश्चात्य संस्कृतिका अंधानुकरण करते हैं और तत्पश्चात अपने संतानके दिशाहीन होनेपर दुखी होते हैं | वस्तुतः बच्चे 
अनुकरण प्रिय होते हैं और अपने घरके सदस्याओंके संस्कारको सहज ही आत्मसात कर लेते हैं |

 साधना इतनी सूक्ष्म होती है कि वह हमारे कुलके संस्कारमें अतर्भूत हो जाती है | वैदिक संस्कृतिके अलावा इस संसारकी कोई भी संस्कृति सत्त्व गुण आधारित नहीं है | अतः अपने बच्चोंके अंदर वैदिक संस्कृतिके संसकारका बीजरोपण करना प्रत्येक माता-पिताका मूल धर्म है | माता पिताकी साधनाका तेजस्विता संतानमें दिखती ही है इस संबंधमें एक छोटी सी कथा बताती हूं |

एक बार एक पंडितने अनेक शास्त्रार्थ कर विद्वानोंको परास्त कर अनेक प्रशस्ति पत्र एकत्रित कर रखे थे | उसे अपने ज्ञानका अभिमान हो गया था | 

एक दिन किसीने उनसे कहा “ यदि संत कबीरको शास्त्रार्थमें पराजित कर सको तो माने “!! अहंकारने पंडितके विवेकको ऐसे ही नष्ट कर दिया था अतः वे अपने सर्व प्रशस्ति पत्र और ग्रंथको एकत्रित कर, एक बैलगाडीमें लाद, संत कबीरसे शास्त्रार्थ करने निकल पडे |

 पूछते-पूछते संत कबीरके गांव पहुंचे | संत कबीरकी दोनों संतान उच्च कोटिके साधक थे | पंडित संत कबीरके घर पहुंचे और उनकी पुत्रीसे पूछा “क्या कबीर यहीं रहता है मुझे उनसे शास्त्रार्थ करना है | 

उनकी पुत्रीने बैलगाडीमें लादे ग्रन्थोंको देख, सब समझ गयी और कहने लगी “ आपसे चूक हो गयी वे यहां नहीं रहते, यहांसे कुछ दूर पश्चिमकी ओर एक गांव है वहां एक टीला है उसीपर उनका घर है” | 

पंडितने उसकी बात मन बैलगाडी पश्चिमकी ओर ले ली और अत्यधिक भटकनेके पश्चात पुनः संत कबीरके घर पहुंच गए, पुनः उनकी भेंट उनकी पुत्रीसे हुई | वे भडक उठे, कहने लगे, “ कबीरका घर यही हैं और तूने मुझे दिशाहीन कर इतना भटकनेपर विवश किया, तुम्हें लाज आना चाहिए, जाओ तुरंत कबीरको बुलाओ, 

(अहंकारके आवेशमें उन्हें एक बुनकरको संत कहना स्वीकार्य नहीं था ) | कबीरदासकी पुत्री बोलीं

“ऊंचे शिखर पर घर कबीर का, जहां सिलहिली गैब ( FISLAN) | पाओं न टीके पपील ( सूक्ष्म से सूक्ष्म जीव चींटी भी नहीं टिक सकता ) का, पण्डित लादे बैल ||

अर्थात “हे पंडित, संत कबीर जिस ऊंचाईपर हैं (अर्थात अध्यात्मके उस गहराईमें पहुंच चुके है जहां कोई विरला ही पहुंचता है ) वहां इतनी फिसलन है कि चीटीं जैसे सूक्ष्म जीवका पांव फिसल सकता है, तो आप इस बैलगाड़ीमें लादे ग्रन्थोंके समान रूपी अहंकार के  भार लेकर उनसे कैसे मिल सकते हैं (अहंकारी संतोंकों नहीं पहचान सकता ) ?

 उसकी यह बात सुन पंडित लज्जित हो गया और उससे क्षमा मांगने लगा और उससे उसका परिचय पूछा | जब उसने अपना परिचय बताया तो उसने कहा ,” जिसकी पुत्री इतनी तेजस्वी है, वह पिता कैसा होगा , मैं आपके दर्शन कर धन्य होगया  कृपया संत कबीरके दर्शन कैसे हो सकते हैं यह बताएं” !
पहले अपने हृदय को शुद्ध कीजिये, अपने अभिमान को घर छोड़ कर  तब  कुछ समय उपरान्त फिर आइये देखूँगी गर पिताजी घर पे हुए तो मिलवाऊँगी 



A FEW EASY LIFE TIPS TO PONDER 07012019




Wife casually calls her husband at the office one afternoon:
Wife: Hi, Kaise ho?
Husband: Theek hun.
Wife: Aaj kya khaya Lunch mean?
Husband : Tumhe bas yehi batein karni aati hain, kya khaya,
 kaun sa Serial dekha, kaun sa Song suna....
Wife: Oh!! Ok Ok, ye batao ki how should RBI fight these 
inflationary trends with minimum intervention in the Money
Markets? And what should be the role of the Finance Ministry to control inward
Foreign remittances? ??
Husband : (after a few seconds of silence)... 
Daal Chawal khaye Hain, Dahi aur Salad bhi tha



COMMONSENSE VS NON SENSE,

"If two wrongs don't make a right, YOU MAY try the third &
 could make it right! "Life is something to do when you 
can't get to sleep.,


At least YOU become productive in plenty of time at your disposal 
in the night , with eyes wide awake? that too without anybody being able to see you? and your wrongs only are known confined 
ONLY to you!


"The better I get to know men, the more I find myself
 loving dogs.

but the only problem they understand my gestures but I cant"


Sports is like a war without the killing. If don't believe me then 
see the ASIAN GAMES live going in CHINA
 and see what a fight is going on? Not far lands but for medals ""


I detest life-insurance agents: they always argue that
 I am a mortal, shall someday die, which is not TRUE
 I am trying to follow the best of the health practices,
 helping people to live happily as ever, I am sure my 
noble deeds SHALL make live FOREVER IN THEIR HEARTS, 
Do I still need an Insurance cover?


""Even a stopped clock is right twice a day."" what about you?

Computers are useless. They can only give you answers.from
 their recorded data memory " which are not capable of 
solving my problems"
I'm willing to admit that I may not always be right, 
but I believe am never wrong." too?


"Writing books is the closest to men ever having to come near
 to like a childbearing."
"Whenever you want to marry someone,
 go have lunch with his ex-wife." you may have to Rethink "


The trouble with being poor is that it takes up all your time." 
in worrying AND identifying opportunities, about how to
 make money to survive ?"The opportunity once knocked.at my door
  My doorman threw him out" believing it to be an intruder?

Always remember that you are absolutely unique.
 Just like everyone else. Then why to lose your identity by imitating others" and feel like an inferior copy cat?
Health food makes me sick." as criminals irk me
 with their high earning capacity?"Obviously, crime pays, 
or there'd be no crime and an elite class of criminals in Politics?


.""Laugh and the world laughs with you, 
start SNORING and you have to sleep alone.
" your wife also slipping away to another room ?"

Morning comes whether you set the alarm or not.
"Provided you have windows in your bedroom " 
Similarly, Money can't buy love, but it improves your
 bargaining power"
"I have had to face more trouble with myself & my own 
thinking, than with any other PERSON in the world I've met."?

"I think age is a very high price to pay for maturity.
"The only time a woman really succeeds in changing a man
 is when he is a baby." if you marry her, you must understand
 that
"Marriage is given and take. You'd better give it to her
 or she'll take it anyway." "Most women set out to try to 
change a man, and when they have changed him
 they do not like him."

"If at first, you don't succeed, in any of your moves?
 failure may be your preferred style." 
If people laugh at you for your moves? " 
then you ought to believe that 
"Comedy is simply a funny way of being serious in your
 moving style."

"All women should know how to take care of children. 
Most of them will have a husband someday."

"A man in love is incomplete until he has married. 
Till he's finished."

"True friends stab you in the front."
"The trouble with the rat race is that even if you win, 
you're still a rat."

"Women are wiser than men because they know less 
and understand more.""The older I grow the more I distrust 
the familiar doctrine that age brings wisdom."

"Happiness is having a large, loving, caring, close-knit family
 in another city."

"Most of our obstacles would melt away
if, instead of cowering before them,
we should make up our minds
to walk boldly through them."

"There is only one way to defeat the enemy, 
and that is to write as well as one can. 
The best argument is an undeniably good book."

"We have to have the money to do the work we want to do,
 as well as to keep a roof over our heads and food on the table.
 Fat commissions are good, but not always easy to come by, 
and each new painting takes its time. So we need to find every
way possible to earn extra income from our work.
"It is better to look ahead and prepare than to look back
 and regret."

"I have always thought the actions of men the best 
interpreters of their thoughts."

"Avoid having your ego so close to your position that when 
your position falls, your ego goes with it."
It is always better to keep on doing something every day 
and commit mistakes than keep waiting indefinitely to achieve
perfection to start working. Mistakes are not
the only test of our abilities but also a continuation of our efforts!


In youth we learn; so many things but wait to apply most of
 them in our old age, because we start analytical understanding
 of everything at the fag end, when we have come out of our
 the rat race for our own survival and family obligations., 

we the seniors believe that "The young minds really do not 
know enough to match the experiences of older generations,
" they are a restless pool of untapped raw energy? 
they are not Prudent as well ?, AND therefore they are daring 
and adventurous, who can dare to attempt the impossible? 
--and surprisingly they achieve it, comfortably, generation 
after generations. much faster and better than their mentors,
MORAL of the story is, too much reliance on experience 
slows down your overall performances?


A humble reminder in this Wedding Season to Newly Wedded
 Couples & All of us too: Remember this great Quote always:
 "Third person never creates misunderstanding between two
 people, but a misunderstanding between two people creates
 space for the third Person always"
....Have a great start to a new week!!

Life is just not an ordinary excursion trip in the world.
 where tourists come and leave at their will. life has a cycle unique for each and every
living being on this earth, some live for a few moments and few
live for years after years?
their genetics formation has determined them all for 
their time of procreation, life, death. and so on,
human beings are included too.


3 DOSTON KI KAHANI
gyaan
Daulat
Bharosa
Tino Dost They Ek Aisa Waqt Aaya ke Tino ko Juda Hona Pada.
Tino Ne Ek Dusrey Se Sawal kiya ke Wo kahan Jayenge ?
Gyaan Bola : Main education institute aur School Jaunga
Daulat Ne kaha : Main Mahal or Ameeron ke Pas Jaunga
Lekin Bharosa Khamosh Raha
Dono Ne Wajah Poochi To Bharose Ne Thandi Aah Bhar ke kaha
Main 1 Baar Chala Gaya, Toh Phir Kabhi Wapas Nahi Aaunga 


Police: Khabar hai k aapke Ghar me visphotak samagari hai.
Santa-Sir khabar to ekdum pakki hai par Wo abhi Maike gyi Hain... :))

पुलिस ने एक बार संता को पकड लिया , और बोले तुम्हारे घर क़ी तलाशी लेनी है ,हमे पता चला है क़ी तुम्हारे घर में विस्फोटक सामिग्री है ?

संता :- सर खबर तो एकदम पक्की है , पर वो अभी माइके गई हुई है ....

आप के चारों और इतने लोग हैं ? और सभी अपनी अपनी विशेषताएँ लिये 
अपने कार्यों में व्येस्त हैं, आप जिनसे भी मिलेंगे ,आप को उनसे कुछ न कुछ
 सीखने को मिलेगा , उनेह सुनना व् उनकी बातों से कुछ सीखना , 
हमारे ही काम आता है ? क्यों क़ी कोई इंसान सब कुछ नहीं जानता ,
पर सारे इंसान कुछ न कुछ अवश्य जानते हैं ,आपको उनसे सीखने
 के लिये अपने अहम् का परित्याग करना होगा व् उनेह आदर सहित 
सुनना होगा !

Listen to everyone and learn from everyone.BECAUSE
Nobody knows everything but everyone knows something..!!...good


मरीज : डाक्टर साहिब मैं शाम को छे बजे आ जाऊं ?
डाक्टर : मैं शाम छे बजे के बाद अपने क्लिनिक पर नहीं बैठता हूँ !
मरीज :तो क्या छे बजे के बाद आप खडे होकर मरीजों को देखते हैं ?

एक चोर रात किसी घर में चोरी करने को घुसा , उसने तिजोरी तोडने
 क़ी कोशिश क़ी उसकी नज़र तिजोरी पर लगी एक चिट पर पड़ी !
" तिजोरी का ताला तोडने क़ी जरुरत नहीं है ",
सिर्फ तिजोरी पर लगे बटनों से 100 नंबर प्रेस कर्रें ?
 तिजोरी खुद बी खुद खुल जायेगी !
यह पढ़ कर चोर ने वैसा ही किया , थोड़ी ही देर में पुलिस वहां पहुँच गई 
और उसे धर दबोचा !
चोर ने जाते जाते मालिक को घुर कर देखा और बोला , 
" तुम्हारे इस धोके से मेरा पूरी इन्सनिअत पर से विश्वास उठ गया है !


Dr Rockfeller was the first American multi-billionaire amongst
 the whole world business community, He established
 "Standard Oil company in the USA and became the first billionaire
 of the world in the year 1916"

The highest reward for a man's toil is not what he gets out of it
 but what he becomes out of it.his hard work and the 
consequential transformation in his life is the true achievement,
 which goes a long way with him till his death?

Life shrinks and expands in proportion to one's courage.
 AND APPLICATION OF HIS MIND JUDICIOUSLY?


एक रोमांटिक जोड़ा पार्क में बैठा हुआ था की 
अचानक एक कुत्ता और उसकी फिऑन्स कुतिया भागते भागते आये
 और कुत्ता कुतिया आपस में एक दुसरे को चूमने चाटने लगे ,
लड़का :- जानू अगर तुम बुरा न मानो तो मैं भी 
लड़की : ओके पर प्लीज जरा संभल कर जाना , कुतिया तुम्हे काट न ले 



"Not everything that is faced can be changed, but nothing can
 be changed until it is faced."

The utility is when you have one telephone,
luxury is when you have two,
and paradise is when you have none.

You Are Born Without Anything But You Die With Your Name.
.So"That Name Must Not Be A Word only, It Must Be A History.


VIGYAAN KAHTA HAI.. "JEEBH Pe" Lagi Chot...Sabse Jaldi 
Theek hoti hai... Aur GYAAN KAHTA HAI ki.. 
JEEBH "Se" Lagi Chot Kabhi bhi Theek Nahi Hoti.
 So think 1000 times Before you React while Angry!!! 
Most Powerful weapon to Hurt someone is this small 
Boneless Tongue while the same tongue can win million
 Hearts & Make us the Most adorable, Loving Person!! 
Beware of its intensity either way so better use it cautiously!!!
One: I am the fourth husband of my wife.
Two: You are not a husband but a habit.


There are three secrets to success:
The first is "Keep your eyes and ears open."
The second is "Don't tell everything you know."

A blind boy who used TO hate everyone except his girlfriend.
.. he always uses to say that I will marry you...
.suddenly one day someone donated eyes to that boy...
when he saw his girlfriend he was shocked to see that
 she was also blind...his girlfriend asked.
. will you marry me now?.
he simply refused her rudely.
.his girlfriend did not say a word to him...
she smiled & went away with a letter saying.
.you are seeing through my eyes
take care of my eyes!!


Keep away from people who try to belittle your ambitions.
 Small people always do that, but the really great make
you feel that you,
too, can become great. Don't judge each day by the harvest you reap but by the seeds that you plant. -


Santa falls in love with a nurse… but feels shy about how to address her
? After much thinking, he finally
writes a love letter to her:
“I love you sister.”
Santa was caught for over speeding and was produced
 before the judge.
The judge: What’ll you take 30 days or Rs 3000.
 as punishment?
Santa: I think I’ll take the money.,I need it very much

Santa: Today I’m a proud father. My son has been admitted 
in medical college.
Banta: What’? he studying? medicine or surgery ”
Santa: He’s not studying, they are studying him!and
 will be operated soon


Santa appeared for an interview and was asked:-
What’s Ford?
Santa: Car.
and What’s Oxford?
Santa: So simple, Car driven by an Ox

Santa becomes electrician and
A lady calls Santa for repairing doorbell.
Santa doesn’t turn up for 4 days.
Lady calls again, Santa replies: I'm coming daily since 4 days,
 I press the bell but no one comes out


Teacher: What contents should be in a book to make it
 a bestseller?
Pappu: sir very hot selling idea!A girl on the cover and 
no cover on the girl.


Santa was appointed a police officer on special duty: and
 a lady came to lodge a complaint
Lady to inspector Santa: My husband went to buy potatoes 
5 days ago, he hasn't come back yet! I am desperately waiting for
 him!
Santa: Why ? why are you waiting for him so long?
Cant, you cook something else?




कौन है पानी में कितने, सब पता हो जाएगा
मुश्किलें आएँगी जब, ये फ़ैसला हो जाएगा
दूरियाँ दिल की अगरचे, बढ़ भी जाएँ हमनवा
तुम बढ़ाना इक कदम, तय फासला हो जायेगा

आहिस्ता चल ज़िन्दगी, अभी कई क़र्ज़ चुकाना बाकी है, 
कुछ दर्द मिटाना बाकी है, कुछ फ़र्ज़ निभाना बाकी है;
रफ्तार में तेरे चलने से कुछ रूठ गए, कुछ छुट गए ;
रूठों को मनाना बाकी है, रोतो को हसाना बाकी है ;

कुछ हसरतें अभी अधूरी है, कुछ काम भी और ज़रूरी है ;
ख्वाइशें जो घुट गयी इस दिल में, उनको दफनाना अभी बाकी है ;
कुछ रिश्ते बनके टूट गए, कुछ जुड़ते जुड़ते छूट गए;
उन टूटे-छूटे रिश्तों के ज़ख्मों को मिटाना बाकी है ;

तू आगे चल में आता हु, क्या छोड़ तुजे जी पाऊंगा ?
इन साँसों पर हक है जिनका,उनको समझाना बाकी है ;
आहिस्ता चल जिंदगी ,अभी कई क़र्ज़ चुकाना बाकी है ।

ये चन्द पंक्तियाँ जिसने भी लिखी है खूब लिखी है
ग़लतियों से जुदा
तू भी नही, मैं भी नही,
दोनो इंसान हैं,
खुदा तू भी नही,  मैं भी नही ... !
" तू मुझे ओर मैं तुझे
इल्ज़ाम देते हैं मगर,
अपने अंदर झाँकता
तू भी नही, मैं भी नही " ... !!
" ग़लत फ़हमियों ने कर दी
दोनो मैं पैदा दूरियाँ,
वरना फितरत का बुरा
तू भी नही,  और मैं भी नही...!!
➖➖➖➖➖
एक पथ्थर सिर्फ एक बार मंदिर
जाता है और भगवान बन जाता है ..
इंसान हर रोज़ मंदिर जाते है फिर
भी पथ्थर ही रहते है ..!!
➖➖➖➖➖
एक औरत बेटे को जन्म देने के लिये
अपनी सुन्दरता त्याग देती है.......
और वही बेटा एक सुन्दर बीवी के लिए
अपनी माँ को त्याग देता है
➖➖➖➖➖
जीवन में हर जगह हम "जीत" चाहते हैं...
सिर्फ फूलवाले की दूकान ऐसी है
जहाँ हम कहते हैं कि "हार" चाहिए।
क्योंकि हम भगवान से "जीत"
नहीं सकते।

➖➖➖➖➖
धीमें से पढ़े बहुत ही अर्थपूर्ण है यह
मेसेज...
हम और हमारे ईश्वर,
दोनों एक जैसे हैं।
जो रोज़ भूल जाते हैं...
वो हमारी गलतियों को,
हम उसकी मेहरबानियों को।
➖➖➖➖➖
एक सुविचार
वक़्त का पता नहीं चलता अपनों के
साथ.....
पर अपनों का पता चलता है, वक़्त के
साथ...
वक़्त नहीं बदलता अपनों के साथ,
पर अपने ज़रूर बदल जाते हैं वक़्त के
साथ...!!!
➖➖➖➖➖
ज़िन्दगी पल-पल ढलती है,
जैसे रेत मुट्ठी से फिसलती है...
शिकवे कितने भी हो हर पल,
फिर भी हँसते रहना...क्योंकि ये
ज़िन्दगी जैसी भी है,


बस एक ही बार मिलती है।

जरूर पढ़े...

एक आदमी जंगल से गुजर रहा था । उसे चार स्त्रियां मिली।

उसने पहली से पूछा - बहन तुम्हारा नाम क्या हैं ?
उसने कहा "बुद्धि "
तुम कहां रहती हो?
मनुष्य के दिमाग में।

दूसरी स्त्री से पूछा - बहन तुम्हारा नाम क्या हैं ?
" लज्जा "।
तुम कहां रहती हो ?
आंख में ।

तीसरी से पूछा - तुम्हारा क्या नाम हैं ?
"हिम्मत"
कहां रहती हो ?
दिल में ।

चौथी से पूछा - तुम्हारा नाम क्या हैं ?
"तंदुरूस्ती"
कहां रहती हो ?
पेट में।

वह आदमी अब थोडा आगे बढा तों फिर उसे चार पुरूष मिले।
उसने पहले पुरूष से पूछा - तुम्हारा नाम क्या हैं ?
" क्रोध "
कहां रहतें हो ?
दिमाग में,
दिमाग में तो बुद्धि रहती हैं,
तुम कैसे रहते हो?
जब मैं वहां रहता हुं तो बुद्धि वहां से विदा हो जाती हैं।

दूसरे पुरूष से पूछा - तुम्हारा नाम क्या हैं ?
उसने कहां -" लोभ"।
कहां रहते हो?
आंख में।
आंख में तो लज्जा रहती हैं तुम कैसे रहते हो।
जब मैं आता हूं तो लज्जा वहां से प्रस्थान कर जाती हैं ।

तीसरें से पूछा - तुम्हारा नाम क्या हैं ?
जबाब मिला "भय"।
कहां रहते हो?
दिल में।
दिल में तो हिम्मत रहती हैं तुम कैसे रहते हो?
जब मैं आता हूं तो हिम्मत वहां से नौ दो ग्यारह हो जाती हैं।

चौथे से पूछा तुम्हारा नाम क्या हैं?
उसने कहा - "रोग"।
कहां रहतें हो?
पेट में।
पेट में तो तंदरूस्ती रहती हैं?
🔰जब मैं आता हूं तो तंदरूस्ती वहां से रवाना हो जाती हैं।

🍁 
जीवन की हर विपरीत परिस्थिथि में यदि हम उपरोक्त वर्णित 
बातो को याद रखे तो कई चीजे टाली जा सकती है ।
🔱💲🔱💲🔱
😊
जरा मुस्कुरा के देख,
दुनिया हसती नजर आएगी!
🌅
सुबह सैर कर के तो देख, 
तेरी सेहत ठीक हो जाएगी!
🍺
व्यसन छोड के तो देख, 
तेरी इज्जत बन जाएगी! 
🏦
खर्च घटा कर के तो देख,
तुझे अच्छी नीँद आएगी!
💰
मेहनत कर के तो देख, 
पैसे की तंगी चली जाएगी! 
🔮
संसार की अच्छाई तो देख, 
तेरी बुराई भाग जाएगी! 
🔔
ईश्वर का ध्यान कर के तो देख,
तेरी उलझने दुर हो जाएगी! 
🙏
माता पिता की बात मान कर तो
देख, 
तेरी जिन्दगी संवर जाएगी!
















GOOD DEEDS OF SOME ONE SHOULD NEVER BE FORGOTTON --16102020

"LIFE BEGINS HERE AGAIN "
रेगिस्तान में दो मित्र अपने गावं को जा रहे थे , बहुत पुराने मित्र थे और दुःख सुख में हमेशा एक दुसरे का साथ देते थे। लेकिन पहाड़ तो तब आन  टूटा जब हर जगह कोरोना का जिक्र होने लगा की किसी से हाथ न मिलाये , कम से कम छे फुट का फासला रखे ताकि एक की बिमारी दुसरे को न लग जाए ?

 सफर में किसी मुकाम पर उनका किसी बात पर वाद-विवाद हो गया। बात इतनी बढ़ गई कि एक मित्र ने दूसरे मित्र को थप्पड़ मार दिया। थप्पड़ खाने वाले मित्र को इससे बहुत बुरा लगा लेकिन बिना

कुछ कहे उसने रेत में लिखा – “आज मेरे सबसे अच्छे मित्र ने मुझे थप्पड़ मारा”।

वे चलते रहे और एक नखलिस्तान में आ पहुंचे जहाँ उनहोंने नहाने का सोचा। जिस व्यक्ति ने थप्पड़ खाया था वह रेतीले दलदल में फंस गया और उसमें समाने लगा लेकिन उसके मित्र ने उसे बचा लिया। जब वह दलदल से सही-सलामत बाहर आ गया तब उसने एक पत्थर पर लिखा – “आज मेरे सबसे अच्छे मित्र ने मेरी जान बचाई”।

उसे थप्पड़ मारने और बाद में बचाने वाले मित्र ने उससे पूछा – “जब मैंने तुम्हें मारा तब तुमने रेत पर लिखा और जब मैंने तुम्हें बचाया तब तुमने पत्थर पर लिखा, ऐसा क्यों?”

उसके मित्र ने कहा – “जब हमें कोई दुःख दे तब हमें उसे रेत पर लिख देना चाहिए ताकि क्षमाभावना की हवाएं आकर उसे मिटा दें। लेकिन जब कोई हमारा कुछ भला करे तब हमें उसे पत्थर पर लिख देना चाहिए ताकि वह हमेशा के लिए लिखा रह जाए।”

जब वृक्ष से पत्ता टूट कर गिरे तो कसूर किसका ?
उस हवा का या उस वृक्ष का जिसने पत्ते को संभाला नहीं और टूट जाने दिया ?
या पत्ता ही उस पेड़ पे लगे लगे इतना थक चूका था की और पकडे रहना मुमकिन नहीं था ?
कसूर किसी का नहीं यह तो प्रकर्ति है जो पैदा होता है उसे जाना होता है , ताकि फिर से नया जीवन आ सके।

इंसान की जिंदगी में प्रीतिदिन कुछ न कुछ ऐसा ही होता रहता है और हम उसका दोष दूसरों पे डाल कर खुद को सही साबित करने में लगे रहते हैं। प्रीतिदिन इतनी गलत फहमियां उठती हैं क्या हम सब को अपने भीतर समा लें ?
जी नहीं , या तो इसे हल कर लो , या छोड़ दो , नहीं छोड़ सकते तो इनके साथ जीना ही सीख लो , यही जिंदगी  का प्राणायाम है अच्छी हवा को भीतर लो और गन्दी हवा को बाहर फेंक दो ,

चीनी और नमक दोनों को मिलाकर चीटियों के पास रखो , वह नमक को छोड़ सिर्फ चीनी ही उठाएंगी , तो फिर इंसान जब इंसान से व्यवहार करता है तो उसकी अच्छाइयों से अधिक उसकी बुराईआं ही क्यों याद रखता है ? हमारी समझ क्या इन चीटियों से भी गिरी हुई है ?

किसी से आत्मिक रिश्ता बनाने से पहले उस रिश्ते की बुनियाद को अच्छी तरह समझ लेना , और फिर इस आत्मिक रिश्ते को एक छोटी सी गलतफ़हमी में जल्दबाजी में तोड़ मत लेना , हो सकता है सारी गलती आपकी ही हो ?



हो के मायूस न यूं शाम से ढलते रहिये ,
ज़िन्दगी भोर है सूरज सा निकलते रहिये ,
एक ही पाँव पे ठहरोगे तो थक जाओगे ,
धीरे-धीरे ही सही पर ,राह पे चलते रहिये .

मुश्किलों से भाग जाना बहुत आसान होता है ,
हर पहलु ज़िन्दगी का इम्तिहान होता है ,
डरने वालो को मिलता नहीं कुछ ज़िन्दगी में ,
लड़ने वालो के कदमो में ही जहाँ होता है॥

कोई भी लक्ष्य बड़ा नहीं ं,
जीता वही जो डरा नहीं.....जो जीता वही ******

सिकंदर होता है ?*