Translate

Sunday, March 1, 2020

ADABI SANGAM [ 483 ]... MANJIL..... मंज़िल ......destination ...., मुकाम .....,गंतव्य ......, लक्ष्य /...........................................................[ FEBRUARY, 29, 2020 ]

 ADABI SANGAM / TOPIC.NO 483 मंज़िल  
MANZIL,DESTINATION, मुकाम ,गंतव्य लक्ष्य     
February 29th 2020 


          
कौन किस रस्ते चला , कहाँ जा के पहुंचा , कैसे पहुंचा ?
वही हासिल हुई मंजिलें ,हर शख्स की पहचान होती है ,
नाम सिर्फ उस शख्स का होता है , मंजिले तो गुमनाम होती है
जिंदगी के हर सफर में मैंने मंजिल का होना लाजिम देखा है
वरना वह जिंदगी का सफर नहीं ,आवारागर्दी है

घर का पता बताया तो , लोगों ने पुछा कौन सी मंजिल ?
रास्ता पुछा लोगों से तो बोले जाना कहाँ है भाई ?
सब सवालों का सबब था , मंजिल कहाँ हैं तुम्हारी ?

पिताजी भी अक्सर डांटा करते थे ,
जिंदगी में कुछ करोगे भी या ऐसे ही आवारा गर्दी करते गुजरोगे ,
मंजिल पाने के लिए मेहनत करो। खूब सोचा के यह मंजिल आखिर है क्या ? और कहाँ मिलेगी ? खूब ढूंढा अपनी मंजिल को
आज मंजिल पर पहुँच कर मंजिल का मतलब मालूम हुआ
जिंदगी का हर वोह मकसद जो पूरा होगया
उसी को ही दुनिया मंजिल कहती है।

हर मकसद एक मुकाम है , उस रास्ते का ,
जिसपे हम चल रहे थे
वरना कोई फर्क न था हम में और उन आवारा बादलों में ,
जिसमे भाप की गर्मी तो थी ,पर बूंद बनने की ठंडक न थी

अब किसको दोष दे , जब हम बचपन में क्रिकेट खेला करते तो बड़ी तबियत से माँ बाप की डाँट पड़ा करती थी की , यही सब कुछ करोगे तो जिंदगी में क्या करोगे , आज हम टीवी पर उन लोगों को खेलते हुए सारा दिन बैठे रहते हैं जिन्होंने अपने माँ बाप की न मान कर भी खेलने कूदने में ही इतना नाम और धन कमा लिया।

आज बड़ी विडंबना है की प्रतिष्टा ,धन दौलत , आज पढ़ने लिखने वालों से ज्यादा उन काम पढ़े लिखे स्पोर्ट स्टार्स और फिल्म एक्टर्स के पास पहुँच गई है , गोया उनकी मंजिल आज सबकी पसंद बन गई है।

इससे साफ़ मालूम पड़ता है की मंजिल आज के वक्त आपके लिए कोई और तय नहीं कर सकता , आपको खुद ही खोज करनी है और उस रास्ते पे चलना है ,

लोगों ने समझाया प्यार की भी एक मंजिल होती है ,
जिसका अंजाम कभी शादी और कभी बर्बादी होती है
किसी की मंजिल तो फक्त एक मेहबूबा थी ,
मिल जाती तो घर आबाद ,वरना देवदास बन गए

मेरा अपना अहसास यह है की , मंजिल और कुछ नहीं बस हमारे भीतर छुपा हमारा जनून है जो हमे वह सब करने के लिए प्रेरित करता है जो हमे दिल से पसंद है

मंजिल इंसान के हौसले आजमाती है ,
आँखों के सपनो को हकीकत से मिलवाती है ,
किसी भी हाल में हिम्मत न हारना ,
ठोकर पे ठोकर के बाद भी चलना सिखाती है

आज इंसान के पास वक्त कम है ,
मंजिलें अनेक चुन ली हैं उसने ,
इन्हे पाने को थोड़ा और तेज चलना होगा ,
रास्ता न मिलने पर ,नया रास्ता बनाना होगा ,

साधन और सुविधाओं में तलीन मत हो जाना ,
मोह माया का जाल बिछा है पग पग पे ,
मंजिल को गर पाना है तो
इनमे खोकर कहीं फंस न जाना
वक्त की हैं अनमोल घड़िआं , युहीं न गँवा देना ,
मंजिल पाने की अंधी रेस में ,
थोड़ा विवेक इस्तेमाल जरूर कर लेना
न जाने किस मोड़ पर घडी की धड़कन रुक जाए ,
मंजिल पाने से पहले तुम्हारी सांस ही न रुक जाए ,,

निगाह टिकाएं रखना , पर साँसों को थामे रहना
वक्त है कम, दूर है मंजिल ,मनोसिस्ठी बनाये रखना ,
ऐसा न हो की आप मंजिल की तलाश करते रहे ,
और मंजिल आपके पास ही मौजूद हो।
कश्ती भी हमारी डूब जाती है अक्सर साहिल के आस पास ,

जबसे कुछ लोग हुए है बेपरवाह हमसे ,
सूनापन भी छा गया है दिल के आस पास /
मंजिलें ऐसे थोड़े ही मिल जाती हैं ,दुनिया में।
अपनों को दोस्तों को खुद से दूर करना पड़ता है ,
पर ऐसी मंजिल किस काम की जहाँ आप तनहा हो
कुछ खास दोस्त भी तो होने चाहिए आस पास

उड़ते परिंदों को मंजिल मिलेगी यकीनन ,
यह फैले हुए उनके पर उनका हौसला ब्यान करते है ,
ख़ामोशी में लोग जो अक्सर रहते हैं ,
जमाने में उनके करतब बोला करते हैं ,
लहरों की ख़ामोशी सबने देखी होगी
हमने उनकी मंजिल को सुनामी बनते देखा है

जिंदगी में मंजिल पाने के गरज़ से बिक मत जाना
बिकने को आगये तो घट जाती है कीमत अक्सर ,
इरादा ऊँचा रखो तो , कीमत भी ऊँची लगती है ,

संघर्ष में आदमी अकेला होता है ,
मंजिल पे उसे भीड़ घेर लेती है ,
कोई साथ दे न दे , तु बस चलना सीख ले
हर आग से हो जा वाकिफ ,तू जलना सीख ले
कोई रोक नहीं पायेगा बढ़ने से तुझे मंजिल की तरफ ,
हर मुश्किल का सामना गर तू करना सीख ले

मत सोच की तेरा सपना पूरा कैसे होगा , 
बस इतना ही सोच पूरा क्यों नहीं होगा ?
मंजिल पाने को तो भूल ही जा
अगर तेरा हौसला अधूरा होगा

जमीर जिन्दा रख , अपना कबीर जिन्दा रख
सुल्तान भी बन जाए तो दिल का फ़क़ीर जिन्दा रख
हौसले के तरकश में , कोशिश का हर वो तीर जिन्दा रख
हार जा चाहे जिंदगी में सब कुछ अपनी मंजिल के लिए
मगर हर बार फिर से जीतने की उम्मीद जिन्दा रख

सामने हो मंजिल तो रास्ता न मोड़ना
जो भी मन में हो वो सपने न तोडना
कदम कदम पे मुश्किलें बढ़ जाती है ,
जब मंजिल आ जाती हैं नजदीक

सितारों की आस में कभी जमीन न छोड़ना
जीतने का असली मजा ही तब आता है ,
जब सभी आपकी हार का इंतज़ार कर रहे हों ,
पर मंजिलों की कोई सीमा नहीं होती ,
एक पा लोगे तो दूसरी सामने होगी
अभी तो असली मंजिल पाना बाकी है ,
वहां पहुँच तुम्हें खुद को साबित करना होगा
तुम्हारे इरादों का इम्तिहान अभी बाकी है

नजर लक्ष्य पर थी , गिरे और सम्भलते रहे
हवाओं का पूरा जोर था , चिराग फिर भी जलते रहे
कह दो मुश्किलों से थोड़ी और कठिन हों जाएँ
कह दो उन चुनौतिओं से भी थोड़ी और मुश्किल हो जाएँ
नापना चाहते हो अगर हमारे हौसलों को ,
कह दो आसमान से भी थोड़ा और ऊपर उठ जाए।

मंजिल कैद नहीं है इन हाथ की लकीरों में ,
गौर से देखो
लकीरें खुद तलाश में है अपनी मंजिल की
तकदीरों के खेल में,युहीं नहीं मिट जाता कोई ,
इन हाथ की लकीरों के मिट जाने से ,
किसी की तदबीरे मंजिल नहीं रूकती ,
तकदीर तो उनकी भी होती है
जिनके हाथ नहीं होते
सब यही तो कह रहे है
मंजिल मिले या न मिले , नए दोस्त और नए तजुर्बे तो मिलेंगे
यह भी तो सच्चाई है जिस जिस पर दुनिया हंसी है
उसी ने तो इस दुनिया में एक नई दास्ताँ रची है

रातें तो वहीँ होती है पर ख्वाब बदल जाते हैं ,
मंजिले भी वहीँ रहती है , कारवाँ बदल जाते है ,
जज्बा जिन्दा रहना चाहिए , खुद को बदलने का ,
किस्मत बदले न बदले , वक्त के आगाज जरूर बदल जाते

सीढ़ियां मुबारक हो उनेह जिन्हे सिर्फ छत तक जाना है
मेरी मंजिल तो आसमान है , वहां का रास्ता मुझे बनाना है
दुनिया तो युहीं बदनाम करती है हर उस इन्सान को ,
जिसे अपनी मंजिल की तलाश रहती है
गम न कर जिंदगी इतनी छोटी भी नहीं की

तेरा सफर मंजिल से पहले ही रुक जाए
हौसला कम न करना तूफानों में घिर जाने पर
मंजिले मिले न मिले यह तो मुकदर की बात है ,
कुछ लोग अक्सर यह भी कहते रहते है
पर हम कोशिश भी न करें ? यह तो गलत बात है

अपने गमो को भुला कर तो देखो /
बिन बात थोड़ा मुस्करा कर भी तो देखो ,
रोने से मंजिले नज़दीक नहीं हो जाती
तुम थोड़ा उमीदों के पास जाकर तो देखो

और अंत में :-
अपने मकसद में नाकाम होने पर ,
या किसी प्रिय के बिछुड़ जाने से ,
जब आपका ह्रदय मायूसी से बुझने लगे !
और आपके कदम पीछे को हटने लगें ?

तो एक पल को रुक कर इतना जरुर सोच लेना , " की आप अब तक और इतने लम्बे समय तक ,उस पर इतनी मजबूती से कैसे चले जा रहे थे ? आप अपनी नैसर्गिक शक्ति को पहचानिये

तो शायद आपको अपने जीवन की मंजिल भी मिलजाए !


————