मेरे बचपन की यादों का सफर
EK- CHOTI SI JHALKI ------
"मेरी बदलती दिवाली"
भारत देश की प्राचीन सभ्यता विश्व की एक सब से ज्यादा उन्नत और मर्यादित जीवन के लिए जानी जाती है. इसी युग में एक कहानी अयोध्या में जन्म लेती है जिसके सूत्रधार राजा दशरत और उसकी तीन पत्नियां और चार पुत्रो सहित अयोध्या में उनकी कर्मभूमि है. सदियों से हिंदुस्तान में इस कहानी को एक ईश्वरीय शक्ति के रूप में याद किया जाता है। समय समय पर विपरीत राजनीतिक द्वेष के कारण इस की महानता को कम आंlकने के कोशिश में इसे मिथ अर्थात काल्पनिक कहानी तक कह दिया गया, जब की दुनिया के बहुत बड़े हिस्से में रामायण युग के प्रमाण मौजूद है , इंडोनेशिया , बाली , थाईलैंड , श्रीलंका ,कम्बोडिअ तक यह साम्राज्य फैला हुआ था , अगर अमेरिकन स्पेस एजेंसी रामसेतु और रामयुग पर रिसर्च न करती तो इस कहानी को नकार दिया जाता , नासा द्वारा इसे लगभग 10000 -13000 साल पुराणी सभ्यता माना गया है , इस सेतु को मानव निर्मित बताया है , हमारी विडंबना देखिये अपने इतिहास के लिए भी हम नासा को विश्वसनीय मानते हैं और अपने ग्रंथों को नहीं ?
श्रीलंका और भारत के बीच रामसेतु का निर्माण इसी वक्त में हुआ था और इसके रेडियो एक्टिव एलिमेंट्स पूरी दुनिया को अचंभित किये हुए हैं , इस युग में भी शायद परमाणु युद्ध से ही सब नष्ट हुआ होगा
यह लोग आज के युग से बहुत आगे थे , इसी इतिहास का एक चैप्टर है दिवाली ,जिसमे राम -रावण के बीच युद्ध से लेकर अयोध्या तक वापसी एक ऐसी सच्ची कहानी है जो सदिओं से हमारे मन मानस में बिलकुल ताज़ा है।
TOMORROW IS DIWALI AND I CHOSE TO WRITE MY VERSION OF THE DIWALI THE GREATEST FESTIVAL OF INDIA. LEST WE FORGET THE TRUE SENSE OF DIWALI AND THE RELEVANCE IN THE NOISES OF CRACKERS WHICH MANY BELIEVE WERE NON EXISTENT THOSE DAYS.
दिवाली सिर्फ एक पटाखों और लाइट्स का ही उत्सव नहीं है यह एक वैदिक कहानी है जिसे समझना मतलब , गायत्री मंत्र , हनुमान चालीसा जिसे हम अपने जीवन में इतना प्रयोग करते हैं लेकिन इसके बारे में जानते बहुत कम है , हम अपने हर शुभ कार्य के लिए पंडितों का सहारा लेते है ,यह सभी मन्त्र इसी रामायण युग के है और हज़ारों सालों से हमारी जीवन गति को चला रहे है , जन्म -शादी --से लेकर हर अवस्था और अंतिम सीढ़ी मृत्यु तक के मंत्रो का हम प्रयोग करते है जो इसी सभ्यता में बने और लिखे गए।
लेकिन अफ़सोस दिवाली का वह गौरव और मान्यता नए युग की शिक्षा से दबा दी गई है , अब लोग दीवाली और उसक पीछे की शिक्षा से अब विमुख से होने लगे हैं।
दिवाली का खुशिओं वाला माहौल , आज कल के बनावटी शोर ने दिवाली की महत्ता काम किया है। बुजर्गो के सेहत के लिए ख़ुशी से ज्यादा तकलीफ ला रहा है , घर घर में पटाखे फोड़े जा रहे है प्रदूषण भी बढ़ने लगा है , दिवाली छोटी हो या बड़ी सब खुश दिखने लगते है , सब आपस में ख़ुशी की मिठाईया भी बाँट रहे हैं , पूरा जश्न पांच दिनों तक चलता है , आईये दिवाली की कुछ यादें ताज़ा कर ले।
Diwali, or Dipawali, is India's biggest and most important holiday of the year. The festival gets its name from the rows (avail) of clay lamps (deepa) that Indians light outside their homes to symbolize the inner light that protects from spiritual darkness. This festival is as important to Hindus as the Christmas holiday is to Christians.
Over the centuries, Diwali has become a national festival that's also enjoyed by non-Hindu communities in their own personal contexts.
For instance, in Jainism, Diwali marks the nirvana, or spiritual awakening, of Lord Mahavira on October 15, 527 B.C.;
in Sikhism, it honours the day that Guru Hargobind Ji, the Sixth Sikh Guru, was freed from imprisonment.
Buddhists in India celebrate Diwali as well in reverence to their PRINCE OF PALI "SIDHARTA" WHO LATER BECAME THEIR Guru God Gautam Budha.
Diwali is a five-day ceremonial celebration by all
DAY ONE: People clean their homes and shop for gold or kitchen utensils to help bring good fortune. They have named it Dhanteras
DAY TWO: People decorate their homes with clay lamps and create design patterns called rangoli on the floor using coloured powders or sand.
DAY THREE: On the main day of the festival, families gather together for Lakshmi puja, a prayer to Goddess Lakshmi, followed by mouth-watering feasts and firework festivities.
DAY FOUR: This is the first day of the new year when friends and relatives visit with gifts and best wishes for the season.
DAY FIVE: Brothers visit their married sisters, who welcome them with love and a lavish meal and celebrate Bhaya dooj akin to Raj tilak of Lord Rama who had returned after 14 years of exile & also killing Ravna the king of Srilanka during this period to retrieve abducted wife Sita.
All of the simple rituals of Diwali have a significance and a story behind them. Homes are illuminated with lights, and firecrackers fill the skies as an expression of respect to the heavens for the attainment of health, wealth, knowledge, peace, and prosperity.
According to one belief, the sound of firecrackers indicates the joy of the people living on earth, making the Gods aware of their plentiful state in Ramrajya. Still another possible reason has a more scientific basis: the fumes produced by the mustard oil lamps kill or repel many insects, including mosquitoes, which are plentiful after the rains and save the public from many illnesses.
लेकिन कुछ लोग जुआ इसलिए खेलते हैं की शायद इसी बहाने कुछ लक्ष्मी मिल जाए , जो की इस त्यौहार की एक बहुत ही गलत व्याख्या है ,बहुत बड़ी कुरीति है जिसका इस त्यौहार से कोई नाता ही नहीं है , फिर भी लोग अपनी जेबों में कुछ धन आने की लालच में काफी कुछ गँवा भी देते हैं , और अपने परिवार की दौलत ख़राब करते है।
Diwali is also a time to reflect on life and make changes for the upcoming year. With that, there are a number of customs that revellers hold dear each year.
Give and forgive. It is common practice that people forget and forgive the wrongs done by others during Diwali. Through the exchange of greetings, sweets and partying together. There is an air of freedom, festivity, and friendliness everywhere.
Rise and shine. Waking up during the Brahmamuhurta (at 4 a.m., or 1 1/2 hours before sunrise) is a great blessing from the standpoint of health, ethical discipline, efficiency in work, and spiritual advancement. The sages who instituted this Deepawali custom may have hoped that their descendants would realize its benefits and make it a regular habit in their lives.
Unite and unify.
Diwali is a unifying event, and it can soften even the hardest of hearts. It is a time when people mingle about in joy and embrace one another.
Those with keen inner spiritual ears will clearly hear the voice of the sages, "O children of God unite, and love all." The vibrations produced by the greetings of love, which fill the atmosphere, are powerful. When the heart has considerably hardened, only a continuous celebration of Deepavali can rekindle the urgent need of turning away from the ruinous path of hatred.
Prosper and progress.
On this day, Hindu merchants in North India open their new account books and pray for success and prosperity during the coming year. People buy new clothes for the family. Employers, too, share their annual fortunes with their employees through gifts and bonuses.
Homes are cleaned and decorated by day and illuminated by night with earthen oil lamps. The best and finest illuminations can be seen in Bombay and Amritsar. The famous Golden Temple at Amritsar is lit in the evening with thousands of lamps. virtually the whole of India is so illuminated and is visible through satellite pictures the world over
This festival instils charity in the hearts of people, who perform good deeds. This includes Govardhan Puja, a celebration by Vaishnavites on the fourth day of Diwali. On this day, they feed the poor on an incredible scale.
Illuminate your inner self. The lights of Diwali also signify a time of inner illumination. Hindus believe that the light of lights is the one that steadily shines in the chamber of the heart. Sitting quietly and fixing the mind on this supreme light illuminates the soul. It is an opportunity to cultivate and enjoy eternal bliss. From Darkness Unto Light...
In each legend, myth, and story of Deepawali lies the significance of the victory of good over evil. It is with each Deepawali and the lights that illuminate our homes and hearts that this simple truth finds new reason and hope.
From darkness unto light—the light empowers us to commit ourselves to good deeds and brings us closer to divinity. During Diwali, lights illuminate every corner of India, and the scent of incense sticks hangs in the air, mingled with the sounds of fire-crackers, joy, togetherness, and hope.
Diwali is everywhere Outside of India too because of Indians spread, it is more than a Hindu festival; it's a celebration of South-Asian identities. If you are away from the sights and sounds of Diwali, light a diya, sit quietly, shut your eyes, withdraw the senses, concentrate on this supreme light, and illuminate the soul.
पर मेरे बचपन की दिवाली आज से काफी अलग थी
दिवाली के चंद सप्ताह पहले से ही घरों में हलचल होने लगती थी
अब चूने में नील मिलाकर पुताई का जमाना तो नहीं रहा। चवन्नी, अठन्नी का जमाना भी नहीं रहा।अब तो दिवाली पर लाखों रूपए का लेंन देंन होने लगा है , कीमती तौफों के साथ हैं सिकुड़ते हुए रिश्ते ,
हम सब हफ्तों पहले से साफ़-सफाई में जुट जाते थे
चूने के कनिस्तर में थोड़ी सी नील मिलाते थे
अलमारी खिसकाते सफाई के लिए ,
कोई नायाब खोयी चीज़ वापस पाते थे
स्टोर रूम या परछती की सफाई से निकला कबाड़
बेच कुछ पैसे भी कमा जाते थे दौड़-भाग के घर का हर सामान लाते थे।
हिसाब में हेर फेर कर के कुछ न कुछ
चवन्नी -अठन्नी पटाखों के लिए बचा लेते थे
फिर सजी बाज़ार की रौनक देखने जाते थे
सिर्फ दाम पूछने के लिए चीजों को उठाते थे
और मुफ्त में चीज़ों को छूने का लुत्फ़ उठाते थे .
बिजली की झालर छत से लटकाते थे,
लाइट्स को जग बुझ करने को
कुछ में मास्टर बल्ब भी लगाते थे
टेस्टर लिए पूरे इलेक्ट्रीशियन बन जाते थे
दो-चार बिजली के झटके भी खाते थे,
लेकिन शरारतों से बाज फिर भी न आते थे
दूर थोक की दुकान से पटाखे लाते थे
मुर्गा ब्रांड हर पैकेट में खोजते जाते थे,
पटाखे फुस न निकले इसके इलाज के लिए
दो दिन तक उन्हें छत की धूप में सुखाते थे
बार-बार बस गिनने को छत पर चढ़ जाते थे.
धनतेरस के दिन बर्तन और कटोरदान लाते थे
छत के जंगले से बल्बों की लड़ियाँ लटकाते थे
मिठाई के ऊपर लगे काजू-बादाम चुपके से
खिसका कर खा जाते थे
प्रसाद की थाली से मिठाई , जलेबी माँ के कहने पे
पड़ोस में देने जाते , कुछ न कुछ वहां भी पा जाते थे
अन्नकूट के लिए सब्जियों का ढेर लगाते थे
भैया-दूज के दिन दीदी से आशीर्वाद पाते थे
दिवाली बीत जाने पे नींद तो गहरी आती थी ,
पर खुशिओं की रात इतनी छोटी होती है
सोच कर दुखी हो जाते थे, सुबह जल्दी उठकर
कुछ बिन फूटे पटाखों का बारूद निकाल फिर से जलाते थे
घर की छत पे दगे हुए राकेट भी पा जाते थे
बुझे दीयों को मुंडेर से हटाते और सहेज कर रखते
अब यह सब नहीं होता , कोई पडोसी की मिठाई को महत्व नहीं देता, अब लोग शक करते है , प्यार जताने से भी डरते हैं ,
आओ आज एक दिन के लिए ही सही वही दिवाली मनाते है ,
सब में सच्चा प्यार जगाते है
आओ बूढ़े माँ-बाप का एकाकीपन मिटाते हैं
उनके चेहरों पर वहीँ पुरानी रौनक फिर से लाते हैं
सामान से नहीं, तौफों से नहीं , समय देकर सम्मान जताते हैं
उनके पुराने सुने किस्से फिर से सुनते जाते हैं
चलो इस दफ़े दिवाली माँ बाप के साथ घर पे मनाते हैं ....
और अपने चुटकलों से उन्हें भी हंसाते है
थोड़े ठंडे दिमाग से शांति के साथ सुंनना
राजा दशरथ ने कैकयी का कहना माना, राम को 14 साल का बनवास दे दिया चाहे अपने प्राण त्यागना पड़े !
राम ने सीता का कहना माना और हिरण के पीछे चल दिये (फिर चाहे, सीता को वापिस पाने के लिए रावण से भिड़ना पड़ा ) !!
लेकिन रावण ने मन्दोदरी का कहना नही माना और मुफ्त में मारा गया !!!
इसलिए दशहरा का अर्थ समझें और बगैर अपना दिमाग लगाये, सीधे सीधे पत्नी का कहना मानें, आगे आपकी मर्जी!
HAPPY DIWALI TO YOU ALL
EK- CHOTI SI JHALKI ------
भारत देश की प्राचीन सभ्यता विश्व की एक सब से ज्यादा उन्नत और मर्यादित जीवन के लिए जानी जाती है. इसी युग में एक कहानी अयोध्या में जन्म लेती है जिसके सूत्रधार राजा दशरत और उसकी तीन पत्नियां और चार पुत्रो सहित अयोध्या में उनकी कर्मभूमि है. सदियों से हिंदुस्तान में इस कहानी को एक ईश्वरीय शक्ति के रूप में याद किया जाता है। समय समय पर विपरीत राजनीतिक द्वेष के कारण इस की महानता को कम आंlकने के कोशिश में इसे मिथ अर्थात काल्पनिक कहानी तक कह दिया गया, जब की दुनिया के बहुत बड़े हिस्से में रामायण युग के प्रमाण मौजूद है , इंडोनेशिया , बाली , थाईलैंड , श्रीलंका ,कम्बोडिअ तक यह साम्राज्य फैला हुआ था , अगर अमेरिकन स्पेस एजेंसी रामसेतु और रामयुग पर रिसर्च न करती तो इस कहानी को नकार दिया जाता , नासा द्वारा इसे लगभग 10000 -13000 साल पुराणी सभ्यता माना गया है , इस सेतु को मानव निर्मित बताया है , हमारी विडंबना देखिये अपने इतिहास के लिए भी हम नासा को विश्वसनीय मानते हैं और अपने ग्रंथों को नहीं ?
श्रीलंका और भारत के बीच रामसेतु का निर्माण इसी वक्त में हुआ था और इसके रेडियो एक्टिव एलिमेंट्स पूरी दुनिया को अचंभित किये हुए हैं , इस युग में भी शायद परमाणु युद्ध से ही सब नष्ट हुआ होगा
यह लोग आज के युग से बहुत आगे थे , इसी इतिहास का एक चैप्टर है दिवाली ,जिसमे राम -रावण के बीच युद्ध से लेकर अयोध्या तक वापसी एक ऐसी सच्ची कहानी है जो सदिओं से हमारे मन मानस में बिलकुल ताज़ा है।
TOMORROW IS DIWALI AND I CHOSE TO WRITE MY VERSION OF THE DIWALI THE GREATEST FESTIVAL OF INDIA. LEST WE FORGET THE TRUE SENSE OF DIWALI AND THE RELEVANCE IN THE NOISES OF CRACKERS WHICH MANY BELIEVE WERE NON EXISTENT THOSE DAYS.
दिवाली सिर्फ एक पटाखों और लाइट्स का ही उत्सव नहीं है यह एक वैदिक कहानी है जिसे समझना मतलब , गायत्री मंत्र , हनुमान चालीसा जिसे हम अपने जीवन में इतना प्रयोग करते हैं लेकिन इसके बारे में जानते बहुत कम है , हम अपने हर शुभ कार्य के लिए पंडितों का सहारा लेते है ,यह सभी मन्त्र इसी रामायण युग के है और हज़ारों सालों से हमारी जीवन गति को चला रहे है , जन्म -शादी --से लेकर हर अवस्था और अंतिम सीढ़ी मृत्यु तक के मंत्रो का हम प्रयोग करते है जो इसी सभ्यता में बने और लिखे गए।
लेकिन अफ़सोस दिवाली का वह गौरव और मान्यता नए युग की शिक्षा से दबा दी गई है , अब लोग दीवाली और उसक पीछे की शिक्षा से अब विमुख से होने लगे हैं।
दिवाली का खुशिओं वाला माहौल , आज कल के बनावटी शोर ने दिवाली की महत्ता काम किया है। बुजर्गो के सेहत के लिए ख़ुशी से ज्यादा तकलीफ ला रहा है , घर घर में पटाखे फोड़े जा रहे है प्रदूषण भी बढ़ने लगा है , दिवाली छोटी हो या बड़ी सब खुश दिखने लगते है , सब आपस में ख़ुशी की मिठाईया भी बाँट रहे हैं , पूरा जश्न पांच दिनों तक चलता है , आईये दिवाली की कुछ यादें ताज़ा कर ले।
Diwali, or Dipawali, is India's biggest and most important holiday of the year. The festival gets its name from the rows (avail) of clay lamps (deepa) that Indians light outside their homes to symbolize the inner light that protects from spiritual darkness. This festival is as important to Hindus as the Christmas holiday is to Christians.
Over the centuries, Diwali has become a national festival that's also enjoyed by non-Hindu communities in their own personal contexts.
For instance, in Jainism, Diwali marks the nirvana, or spiritual awakening, of Lord Mahavira on October 15, 527 B.C.;
in Sikhism, it honours the day that Guru Hargobind Ji, the Sixth Sikh Guru, was freed from imprisonment.
Buddhists in India celebrate Diwali as well in reverence to their PRINCE OF PALI "SIDHARTA" WHO LATER BECAME THEIR Guru God Gautam Budha.
Diwali is a five-day ceremonial celebration by all
DAY ONE: People clean their homes and shop for gold or kitchen utensils to help bring good fortune. They have named it Dhanteras
DAY TWO: People decorate their homes with clay lamps and create design patterns called rangoli on the floor using coloured powders or sand.
DAY THREE: On the main day of the festival, families gather together for Lakshmi puja, a prayer to Goddess Lakshmi, followed by mouth-watering feasts and firework festivities.
DAY FOUR: This is the first day of the new year when friends and relatives visit with gifts and best wishes for the season.
DAY FIVE: Brothers visit their married sisters, who welcome them with love and a lavish meal and celebrate Bhaya dooj akin to Raj tilak of Lord Rama who had returned after 14 years of exile & also killing Ravna the king of Srilanka during this period to retrieve abducted wife Sita.
All of the simple rituals of Diwali have a significance and a story behind them. Homes are illuminated with lights, and firecrackers fill the skies as an expression of respect to the heavens for the attainment of health, wealth, knowledge, peace, and prosperity.
According to one belief, the sound of firecrackers indicates the joy of the people living on earth, making the Gods aware of their plentiful state in Ramrajya. Still another possible reason has a more scientific basis: the fumes produced by the mustard oil lamps kill or repel many insects, including mosquitoes, which are plentiful after the rains and save the public from many illnesses.
लेकिन कुछ लोग जुआ इसलिए खेलते हैं की शायद इसी बहाने कुछ लक्ष्मी मिल जाए , जो की इस त्यौहार की एक बहुत ही गलत व्याख्या है ,बहुत बड़ी कुरीति है जिसका इस त्यौहार से कोई नाता ही नहीं है , फिर भी लोग अपनी जेबों में कुछ धन आने की लालच में काफी कुछ गँवा भी देते हैं , और अपने परिवार की दौलत ख़राब करते है।
Diwali is also a time to reflect on life and make changes for the upcoming year. With that, there are a number of customs that revellers hold dear each year.
Give and forgive. It is common practice that people forget and forgive the wrongs done by others during Diwali. Through the exchange of greetings, sweets and partying together. There is an air of freedom, festivity, and friendliness everywhere.
Rise and shine. Waking up during the Brahmamuhurta (at 4 a.m., or 1 1/2 hours before sunrise) is a great blessing from the standpoint of health, ethical discipline, efficiency in work, and spiritual advancement. The sages who instituted this Deepawali custom may have hoped that their descendants would realize its benefits and make it a regular habit in their lives.
Unite and unify.
Diwali is a unifying event, and it can soften even the hardest of hearts. It is a time when people mingle about in joy and embrace one another.
Those with keen inner spiritual ears will clearly hear the voice of the sages, "O children of God unite, and love all." The vibrations produced by the greetings of love, which fill the atmosphere, are powerful. When the heart has considerably hardened, only a continuous celebration of Deepavali can rekindle the urgent need of turning away from the ruinous path of hatred.
Prosper and progress.
On this day, Hindu merchants in North India open their new account books and pray for success and prosperity during the coming year. People buy new clothes for the family. Employers, too, share their annual fortunes with their employees through gifts and bonuses.
Homes are cleaned and decorated by day and illuminated by night with earthen oil lamps. The best and finest illuminations can be seen in Bombay and Amritsar. The famous Golden Temple at Amritsar is lit in the evening with thousands of lamps. virtually the whole of India is so illuminated and is visible through satellite pictures the world over
This festival instils charity in the hearts of people, who perform good deeds. This includes Govardhan Puja, a celebration by Vaishnavites on the fourth day of Diwali. On this day, they feed the poor on an incredible scale.
Illuminate your inner self. The lights of Diwali also signify a time of inner illumination. Hindus believe that the light of lights is the one that steadily shines in the chamber of the heart. Sitting quietly and fixing the mind on this supreme light illuminates the soul. It is an opportunity to cultivate and enjoy eternal bliss. From Darkness Unto Light...
In each legend, myth, and story of Deepawali lies the significance of the victory of good over evil. It is with each Deepawali and the lights that illuminate our homes and hearts that this simple truth finds new reason and hope.
From darkness unto light—the light empowers us to commit ourselves to good deeds and brings us closer to divinity. During Diwali, lights illuminate every corner of India, and the scent of incense sticks hangs in the air, mingled with the sounds of fire-crackers, joy, togetherness, and hope.
Diwali is everywhere Outside of India too because of Indians spread, it is more than a Hindu festival; it's a celebration of South-Asian identities. If you are away from the sights and sounds of Diwali, light a diya, sit quietly, shut your eyes, withdraw the senses, concentrate on this supreme light, and illuminate the soul.
पर मेरे बचपन की दिवाली आज से काफी अलग थी
दिवाली के चंद सप्ताह पहले से ही घरों में हलचल होने लगती थी
अब चूने में नील मिलाकर पुताई का जमाना तो नहीं रहा। चवन्नी, अठन्नी का जमाना भी नहीं रहा।अब तो दिवाली पर लाखों रूपए का लेंन देंन होने लगा है , कीमती तौफों के साथ हैं सिकुड़ते हुए रिश्ते ,
हम सब हफ्तों पहले से साफ़-सफाई में जुट जाते थे
चूने के कनिस्तर में थोड़ी सी नील मिलाते थे
अलमारी खिसकाते सफाई के लिए ,
कोई नायाब खोयी चीज़ वापस पाते थे
स्टोर रूम या परछती की सफाई से निकला कबाड़
बेच कुछ पैसे भी कमा जाते थे दौड़-भाग के घर का हर सामान लाते थे।
हिसाब में हेर फेर कर के कुछ न कुछ
चवन्नी -अठन्नी पटाखों के लिए बचा लेते थे
फिर सजी बाज़ार की रौनक देखने जाते थे
सिर्फ दाम पूछने के लिए चीजों को उठाते थे
और मुफ्त में चीज़ों को छूने का लुत्फ़ उठाते थे .
बिजली की झालर छत से लटकाते थे,
लाइट्स को जग बुझ करने को
कुछ में मास्टर बल्ब भी लगाते थे
टेस्टर लिए पूरे इलेक्ट्रीशियन बन जाते थे
दो-चार बिजली के झटके भी खाते थे,
लेकिन शरारतों से बाज फिर भी न आते थे
दूर थोक की दुकान से पटाखे लाते थे
मुर्गा ब्रांड हर पैकेट में खोजते जाते थे,
पटाखे फुस न निकले इसके इलाज के लिए
दो दिन तक उन्हें छत की धूप में सुखाते थे
बार-बार बस गिनने को छत पर चढ़ जाते थे.
धनतेरस के दिन बर्तन और कटोरदान लाते थे
छत के जंगले से बल्बों की लड़ियाँ लटकाते थे
मिठाई के ऊपर लगे काजू-बादाम चुपके से
खिसका कर खा जाते थे
प्रसाद की थाली से मिठाई , जलेबी माँ के कहने पे
पड़ोस में देने जाते , कुछ न कुछ वहां भी पा जाते थे
अन्नकूट के लिए सब्जियों का ढेर लगाते थे
भैया-दूज के दिन दीदी से आशीर्वाद पाते थे
दिवाली बीत जाने पे नींद तो गहरी आती थी ,
पर खुशिओं की रात इतनी छोटी होती है
सोच कर दुखी हो जाते थे, सुबह जल्दी उठकर
कुछ बिन फूटे पटाखों का बारूद निकाल फिर से जलाते थे
घर की छत पे दगे हुए राकेट भी पा जाते थे
बुझे दीयों को मुंडेर से हटाते और सहेज कर रखते
अब यह सब नहीं होता , कोई पडोसी की मिठाई को महत्व नहीं देता, अब लोग शक करते है , प्यार जताने से भी डरते हैं ,
आओ आज एक दिन के लिए ही सही वही दिवाली मनाते है ,
सब में सच्चा प्यार जगाते है
आओ बूढ़े माँ-बाप का एकाकीपन मिटाते हैं
उनके चेहरों पर वहीँ पुरानी रौनक फिर से लाते हैं
सामान से नहीं, तौफों से नहीं , समय देकर सम्मान जताते हैं
उनके पुराने सुने किस्से फिर से सुनते जाते हैं
चलो इस दफ़े दिवाली माँ बाप के साथ घर पे मनाते हैं ....
और अपने चुटकलों से उन्हें भी हंसाते है
थोड़े ठंडे दिमाग से शांति के साथ सुंनना
राजा दशरथ ने कैकयी का कहना माना, राम को 14 साल का बनवास दे दिया चाहे अपने प्राण त्यागना पड़े !
राम ने सीता का कहना माना और हिरण के पीछे चल दिये (फिर चाहे, सीता को वापिस पाने के लिए रावण से भिड़ना पड़ा ) !!
लेकिन रावण ने मन्दोदरी का कहना नही माना और मुफ्त में मारा गया !!!
इसलिए दशहरा का अर्थ समझें और बगैर अपना दिमाग लगाये, सीधे सीधे पत्नी का कहना मानें, आगे आपकी मर्जी!
HAPPY DIWALI TO YOU ALL