Translate

Saturday, July 1, 2023

FARM _______FARMER----KISSAN--------KASHTKAAR-----किसान --24 th june -2023

किसान

FARM ___FARMER----KISSAN--------KASHTKAAR---






मेरी व्यथा भी बड़ी अजीब है  ,जमीन से जुड़ा हूँ हमेशा  से  , 
मिटटी में  हूँ लोट पोट, वही मेरे करीब है  ,,
किसके पास है वक्त , दो पल मेरी कहानी सुन ले 
दुनिया जो ढूंढती रहती है वो मुझ में कहाँ ?
मेरे नसीब को दर्शाती   ,मेरी काया  ही गरीब है 


मेरे खेत में मिली है उनकी भी मेहनत , हर मौसम धुप गर्मी में , साथ दिया है मेरा
इन्हे पशु मत बोलो , इंसानो से बढ़कर 
है, यह परिवार  मेरा।

जिन्हे शहर वाले कभी के भूल चुके , वह आज भी मेरे सुख दुःख के साथी है 
जिनके दूध से  शहरों की बेड -टी बने ,उन्ही पशुओं में बसा मेरा सारथि है 
( उन्ही से मेरा घर सम्भलता  है)

मेरा दुबला अस्थि पंजर सा शरीर , दौड़ता है  
बन खून  इन्ही का दूध मुझ में 

कहाँ से लेता कर्ज पे एक ट्रेक्टर मैं ?इन्ही के बछड़ो ने है मेरा  स्वारा 

अनाज उगाना है काम  मेरा ,अपने पेट के साथ साथ, दूसरों का पेट भी भर पाऊँ 
मेरे स्वार्थ में निहित है  दुनिया का हित  , नहीं करूँ यह काम तो परिवार कैसे चलाऊँ  ?
बस इतना सा ही है मेरा परिचय , पूरी दुनिया में किसान / काश्तकार कहलाऊँ 

Sunday, June 11, 2023

Motivating story for Saisha “ united we stand and divided we fall “

"LIFE BEGINS HERE AGAIN "

There are thousand of stories which our parents and grand parents always used to tell me , during our childhood to motivate and inculcate good habits in our personality .one such story my grandpa told very often when I was in the habit of quarreling with my sister for petty small things like exchanging our dresses or any thing of common interest to both of us , Moral of the story which taught me a lesson of my life  is very close to my heart , I am repeating it here .

There was a farmer living in a village who had five sons , all grown up and married but always had differences amongst them selves .and always kept on fighting on trivial things . Despite their father always preaching them not to fight unnecessarily and waste their strength , But the sons were a kind of stubborn and determined not to hear and advice from their father , that made farmer father very upset seeing bleak future of his family and farmlands , All of a sudden He fell seriously sick and Doctors advised him complete rest else he may die any time soon because of worries and heart problems. Sons were equally concerned and came to attend their father to enquire if They could do any thing for him to save him ?

Farmer stared at their faces to be assured if they meant what they were saying . Then he asked his elder son to take out a bundle of sticks which he had kept underneath his bed , bundle had five sticks tied to each other tightly with a rope . Son surprisingly asked what we have to do with this bundle of sticks and what does it mean to us ? 

Farmer then asked his elder son to break this bundle of sticks without untying it . Every one tried turn wise to break the bundle of five sticks with full force but did not succeed in breaking it . Farmer noticed his sons getting frustrated on their unsuccessful attempts in breaking the wooden stick bundle . Then he asked his youngest son to open the rope and untie the bundle and asked him to give one stick each to his other four sons as well . Now break it , every one broke the stick very easily and smiled for their strength .

Farmer then started telling them this is not a feat or achievement , each stick individually is not that strong so it broke , Now you take your own case you are five brothers , if I die how will you survive the cruel world around you ? If you remain united like that bundle of sticks ,and stop fighting and cursing each other no one ever will dare to touch you or break you or harm you , but the moment you are severed and become one individual , every body will take for granted that you are weak and very easy to be defeated and harmed .

All the five brothers fell on their father’s feat started crying ,and realized their follies for not listening to their father before .Farmer asked his sons what moral you got from the story as you are crying now ? 

Our dear dad we all have got the message in your story that 
“ united we stand and divided we fall “
In future we promise we will never fight and will always remain united as no body will be able to  succeed in harming us . Hearing this heartfelt statement from his sons , Farmer was very happy and took his last breath leaving his sons crying with tears in their eyes , 

Moral and Lesson in the story is “ always remain united if you want to tide over dangers to your existence 


Sunday, May 7, 2023

ADABI SANGAM--- MEET # 520 बहार --- बसंत ---नज़र --- पलकें ---

बहार --- बसंत ---नज़र --- पलकें 

Bahar -- spring ---Nazar -- palken 






रोज रोज ताकता हूँ इन ,आती जाती बहारों को , कर कुछ नहीं पाता 
कहाँ रूकती है किसी के रोके , यह बहारें कभी किसी के जीवन में ?

किस बहार की बात करूँ ? बसंत की करूँ या ,बरसात की
पतझड़ या आषाढ़ की ?या करूआज कल रिश्तों में गिरावट की त्रासदी की ?

चुभ जाती है हमें ,किसी की बातें कभी-कभी...
चाहे मौसम कितने भी रंगीन खुशगवार हो ---

हैरान हूँ परेशान हूँ ,यह सोच सोच कर ,उदास भी 
के आज   इस बसंत में , क्या क्या बयान करूँ?


लहज़े मार जाते हैं!लोगों के कभी यहाँ 
ये जिंदगी है साहेब, बहार से पहले,

खिज़ाएं  आ बसती है , 
यहाँ
आप बहारों  की बात करते हो ?

और गैरों से ज्यादा... अक्सर 
अपनों की जुबान ,डस जाती  है यहाँ



✏अगर रास्ता खूबसूरत है तो, सबको लुभाएगा ही 
जरा पता कीजिये वहां कौन सी बहार बह रही है ?
किस मंजिल की तरफ जाता है यह हसीं रास्ता !
कहाँ ले जाएगा यह हमें ? कोई खतरा तो नहीं वहां ?
वरना बहारों की तलाश में देखे हुए सपने पल में बिखर जाते है ,
डगमगाते कदमो से गलत रास्तों पे चलते हुए

हम ने भी जवाब दिया दोस्त 
अगर मंजिल का पता मालुम हो तो
फिर रास्ते की परवाह !!क्या करना
मेहनत का फल और समस्या का हल
नजरें चौकस रखिये ,हमें वहीँ मिलेगा

बहारो का आना जाना तो ,नियम है प्रकृति का अगर ,
इंसानी जिंदगी में हमेशा बहार रहे ,मुमकिन नहीं मगर

रिश्तों और बहारों का भी एक रिश्ता होता है 

रिश्तों"की"कद्र"करनी है तो,
"वक्त"रहते"कर"लिजिए...!👌 मिलते रहिये पोषित  करते 
 रहिये 
क्योंकि.... 🤞
जैसे "बाद"में"सुखे पेड"को कितना
"पानी"देकर"भी हरियाली नहीं लाई जा सकती
वैसे ही सुख गए रिश्तों से भी बहारों की "
उम्मीद"करना"बेकार"होता है ..!! 👍

खूब पढ़ाई लिखाई के बाद थी एक उम्मीद ,
खूब कमाई करेंगे , समाज में एक रुतबा होगा
सब अरमान पूरे करेंगे
अब जिंदगी भी खुशबाहार होगी , लेकिन कुदरत हमारे हिसाब से नहीं चलती

जब अक्ल आई तो शादी हो गई
मोहब्बत की खाने खेलने की उम्र थी तो बच्चे पालने पड़े
कमाई की ,और दौलत इकट्ठी की , सोचा बुढ़ापे में आराम करेंगे
औलाद के रिश्ते निभाने का दबाव बढ़ गया ,आराम तो क्या मिलता
बीमार अलग रहने लगे
जिंदगी के उतार चढाव , ख़ुशी गम , मिलन विछोह ,जब "बहारे "समझ आने लगी तो ,
मासूम जिंदगी ही इसी उधेड़ बन में निकल गई

कैसे हर मौसम, हर बहार, हमारे जीवन को छुए बिना , कब निकल गई पता ही नहीं चला






"मेरी व्यथा को समझते हुए "

पतझड में निर्वस्त्र खड़े पेड़ ने पुछा , क्या मायूसी है मेरे दोस्त ?
क्या तुम्हारे जीवन में खुशियां नहीं रही ? कोई खो गया है क्या तुम्हारा ?
मुझे देखो ,मेरा तो पूरा परिवार शरद ऋतू की भेंट चढ़ गया , कोई भी नहीं है मेरे साथ अब तो ,
मेरे पत्तों ने मेरा साथ छोड़ा , फल फूलों ने भी दामन झटका मेरा


मेरा चमन उजड़ा तो लोगों की निगाह भी बदली ,
जो लोग मेरी छाया में ,मेरे फल फूलों से अपना सकूं पाते थे

आज ललचाई नजर से मेरी सुखी काया को देखने लगे हैं 
कुछ मेरी अस्थिओं से फर्नीचर और कुछ मुझे जलाने के ख्याल पकाने लगे हैं 

यह तो भला हो भद्र इंसानो का ,जो कुछ प्रायवरण कानूनी नियम बदल डाले , तो मेरी जान बच गई ,वह मुझे छु भी नहीं पाए, आज मैं  आपके सामने खड़ा हूँ 


मेरी बहार आने जाने की और क्या क्या व्यथा सुनोगे बाबू ?
"बिना"फल वाले"सूखे"पेड़ पर, मैं सोचता हूँ
कोई"पत्थर"क्यों नहीं फेंकता. ,
आपने सोचा कभी?
जरा इंसान की खुदगर्जी तो देखो
फल लगते ही मेरी हर तरह से खुशामद करने लगते है , 
कभी कभी बड़े जोर से पत्थर भी मारते हैं  फल तोड़ने के लिए 
,फल खाते हुए तारीफ भी करते है तो फल की ,
मेरी जिंदगी की  , मेरी जीवन की कश्मकश की नहीं

 अब मुझे भी ब्रह्म ज्ञान हो गया है 
मेरी नजरों में क्या बहार और क्या पतझड़ ,
हर हाल में मुझे तो सताया ही गया है,
कभी मेरे फलों के लिए ,कभी मेरी लकड़ी के लिए 

आप भी व्यथित न हो आपकी जिंदगी भी महकेगी ,
फिर से इसी तरह जैसे मेरी 
कभी आपकी अपनी मेहनत से ,
कभी आपकी अपनी औलाद की सौबत में  ,

फिर भी मैं प्रकृति का शुक्रगुजार हूँ ,
फिर से ऋतू बदली है , नया चोला मिलेगा

फिर से मेरा परिवार बनेगा , मैं फिर से गुलजार हो जाऊंगा ,
फिर से सभी बहार के लालची इंसान लौट आएंगे मेरे पास
मुझे विश्वास है सबके जीवन में ऐसे ही बहारें लौट के आती होंगी
और ऐसे ही मतलबी इंसानो का झुरमुट लगता होगा उनके द्वार पे 


मैंने भी मुस्करा कर कहा कह तो तुम भी ठीक रहे हो 
"शख़्सियत"अच्छी होगी"तभी"तो लोग खिंचे चले  आएंगे 
तभी तो लोग उस में"बुराइयाँ"खोजेंगे, , पत्थर मारेंगे 
किसी की जीवन की बहारें, हर किसी को थोड़ा ही सुहाती है ?
अच्छे लगे लोगों  को तो लोग आन मिले 
वरना..🤞 बुरे लोगों की तरफ़ देखता ही कौन है.!!!


वक्त अच्छा ,सबका आता जरूर है , बस कम्भख्त वक़्त पे नहीं आता
पल पल तरसे थे, हम जिस "पल "के लिए
वो पल भी आया तो, सिर्फ कुछ पल के लिए
सोचा उस पल के कदमो को रोक लू , अपने हर पल के लिए
पर वो पल भी मजबूर था  ,रुक न सका मेरे एक पल के लिए






थकन कैसी घूटन कैसी ,
चल तू अपनी धून में दीवाने
खिला ले फूल काटों में सज़ा ले ,अपने वीराने

हवाये आग भड़काये फजायें जहर बरसाये

अंधेरे क्या उजाले क्या ना ये अपने ना वो अपने
तेरे काम आयेंगे प्यारे तेरे अरमां तेरे सपनें

जमाना तुझ से हो बरहम न आये राहभर मौसम
बहारें फिर भी आती हैं बहारें फिर भी आयेंगी

बदल जाए अगर माली चमन होता नहीं खाली


******************************************************************************



अरे यारों कब सीनियर सिटिजन हो गये, पता ही नहीं चला।

कैसे कटा 18 से 75 तक का यह सफ़र, पता ही नहीं चला ।

क्या पाया, क्या खोया, क्यों खोया, पता ही नहीं चला !

बीता बचपन, गई जवानी, कब आया बुढ़ापा, पता ही नहीं चला ।

कल बेटे थे, कब ससुर हो गये, पता ही नहीं चला !

कब पापा से नानु, दादू बन गये, पता ही नहीं चला । 

कोई कहता सठिया गये, कोई कहता छा गये भापे क्या सच है, पता ही नहीं चला !

पहले माँ बाप की चली, फिर बीवी की चली, अपनी कब चली, पता ही नहीं चला !

बीवी कहती अब तो समझ जाओ, पर क्या समझूँ, क्या न समझूँ, न जाने क्यों, पता ही नहीं चला !
        
दिल कहता जवान हूँ मैं, उम्र कहती नादान हूँ मैं, इस चक्कर में कब घुटनें घिस गये, पता ही नहीं चला !

झड़ गये बाल, लटक गये गाल, लग गया चश्मा, कब बदलीं यह सूरत, पता ही नहीं चला !

समय बदला, मैं बदला, बदल गये सब रिश्ते बदल गये ,मेरे यार भी, कितने छूट गये, कितने रह गये यार, पता ही नहीं चला !

कल तक अठखेलियाँ करते थे यारों के साथ, हंसा खेलते थे परिवार के साथ , कब वो भी और हम भी कब सीनियर सिटिज़न हो गये, पता ही नहीं चला !

अभी तो जीना सीखा था और जाने का वक्त आ गया अभी तक जिंदगी थोड़ी समझ आई, और नासमझी का पता ही नहीं चला !

न दफ़्तर, ना दुकान फ़ैक्ट्री की चिंता न कोई बाॅस, ना कोई लेबर का झंझट ,न काम का कोई बोझ, कब हुए आज़ाद पता ही नहीं चला !

आदर सम्मान, प्रेम और प्यार की वो वाह वाह करती, कब आई और बीत गयी ज़िन्दगी, पता ही नहीं चला । 

बहु, जमाईं, नाते, पोते, ख़ुशियाँ आई, कब मुस्कुराई उदास ज़िन्दगी, पता ही नहीं चला ।

 जी भर के जी ले प्यारे फिर न कहना मुझे पता ही नहीं चला।