यह ज़माना, जालिम बड़ा अजीब है ,
अकड के रहो तो तोड़ देता है ,
सीधे चलने वाले को भी मोड़ देता है
झुक के रहो तो साला छोड़ ही देता है
झुक के रहो तो साला छोड़ ही देता है
इसलिए खुद मुख़्तार रहो ,सुखी रहो
अंतिम पल है कौन सा, क्या करिए गा अभी से जान कर ?
गाओ, खाओ, मौज मनाओ सो जाओ तान कर ,
रुका नहीं कोई यहाँ आज तक कमा के अपना नाम ,
नामी हो या नाकामी कोई जाये सुबहा, कोई जाये शाम
तन में भरी है सांस , इसे भी समझ लीजिये खूब
मुर्दा हो यह जल में तैरता, जिंदा हो तो जाता डूब?
इस झुलसती धूप में, जलते हुए पाँव की तरह ..
तू किसी और के आँगन में है छाओं की तरह !
मित्रों जिंदगी के हर पल को जियो अंतिम पल मान कर
अंतिम पल है कौन सा, क्या करिए गा अभी से जान कर ?
गाओ, खाओ, मौज मनाओ सो जाओ तान कर ,
रुका नहीं कोई यहाँ आज तक कमा के अपना नाम ,
नामी हो या नाकामी कोई जाये सुबहा, कोई जाये शाम
तन में भरी है सांस , इसे भी समझ लीजिये खूब
मुर्दा हो यह जल में तैरता, जिंदा हो तो जाता डूब?
इस झुलसती धूप में, जलते हुए पाँव की तरह ..
तू किसी और के आँगन में है छाओं की तरह !
तू तो वाकिफ है मेरे जज्बों की सचाई से ?..
फिर तूं खामोश है क्यों ? पत्थर के इन भगवानो की तरह!
मैं तो खुशबु की तरह , लिपटी रही तुझ से !.
तू क्यों भटकता रहा बेचैन हवाओं की तरह !
वो जो बर्बाद हुए थे वोही बदनाम भी हुए हैं ..
तू तो फिर भी मासूम रहा , अपनी निगाहों की तरह ....