Translate

Friday, December 28, 2018

ADABI SANGAM " ............................................"DESTINY "Story By R.K..Nagpal . AT 51, BELLWOOD DRIVE ..........................[DECEMBER , 29, 2018,.]............................................................44


                                *भाग्य* 




बचपन कितना अच्छा था हमारा 

, घडी सिर्फ पापा के पास थी और
वक़्त हमारे पास,
मेहनत माँ बाप करते थे और किस्मत हमारे पास

बड़े अदबो आदर से आज मैं अपने अदबी संगम के साथिओं के समक्ष अपनी जीवन की किताब का एक ऐसा अधाय्य लेकर आया हूँ जिसमे मैंने बड़ी मेहनत से सालों की खोज और अपने सामने घटित घटनाओं को शामिल किया है , मेरा यह मानना है की इंसान अपने जीवन में हर रोज अगर सिर्फ उसी दिन का लेखा झोका एक पेज पर संक्षिप्त में लिखे तो एक महीने में वह तीस पेज लिख डालेगा , और एक साल में 365 पेज , और उसे मैं अपनी उम्र 71 से गुना करूँ तो

365 X 71 =25915 . अगर २०० पेज की भी एक किताब हो तो कम से कम 150 पेपर बैक किताबें तैयार हो जाएँगी लेकिन पढ़ी वही जाएँगी जिसमे कुछ ऐसा हो जो लोगों को प्रेरणा दे और उनके दिल को छुए ,आज मैंने चुना है डेस्टिनी को यह ऐसा विषय है जो सबको कभी न कभी बहुत छु जाता है। आशा है आप

इसे ध्यान से सुन कर मुझे बताएँगे की मेरी बातो
से आप कितने सहमत हुए और डेस्टिनी ने आपके जीवन में आज तक क्या क्या गुल खिलाये है ?

किस्मत का हर फुल कभी खिलता ही नही
हर कदम साथ कोई कभी चलता ही नही....!
ये तो दस्तुर है सेहर-ए-मोहब्बत का
जिसे ज्यादा चाहो वो कभी मिलता ही नही....!!

जो किस्मत जिसे हम डेस्टिनी के नाम से भी जानते है हमे अपने माँ बाप से ही तो मिली है आज हम उनका कितना तिरस्कार करते हैं कितना इतराते है खुद पर अहंकार में की यह तो मेरी मेहनत है ,बे शरमी की हदों को पार करते हुए कभी कभी औलाद को माँ बाप को कोसते हुए भी देखा जाता है " आप ने हमारे लिए किया ही क्या है ? आप के जमाने में यह हार्ड लाइफ कहाँ थी आपको क्या पता जो गुग्गल बाबा को पता है. ? वगैरह वगैरह।

पर हमें नहीं भूलना चाहिए की जो आज हम है उसके पीछे है हमारी कई पीढ़ियों की विरासत जिसमे हमारी हर पीढ़ी के genes /sanskaars में बड़ी जबरदस्त तरीके से बदलाव हो रहा है जिसे mutation कहा जाता है। 


 इतनी सूचनाएं हमारे शरीर के प्र्तेक कोशिकाओं यानी की जेनेटिक सेल्स में stored जो पीढ़ी दर पीढ़ी Automatically हमारे शरीर की हर कोशिका याने की cells में जमा हो रही है और पूरी की पूरी आने वाले बच्चे के जींस में transfer हो रही है , दोनों परिवारों की लड़की के पारिवारिक genetic characters और ladke के parivaar के जेनेटिक characters दोनों के composit और hybrid , हर नए पैदा होने वाले बच्चे में दो तरह के संस्कार होंगे एक वह जो उसके विरासत यानी genes से मिलेंगे और दुसरे उसके अपने कर्म , संगत ,education से प्रभावित होंगे जो उसकी डेस्टिनी /किस्मत निर्धारित करेंगे।
भारत के प्रसिद्ध डॉ हरगोविंद खुराना को इसी genome थ्योरी के लिए कुछ वर्ष पहले नोबल प्राइज मिला था , यह थी आधुनिक विज्ञान की पहली कोशिश किस्मत यानी डेस्टिनी को डिकोड करने की कोशिश , और आज इसका भरपूर इश्तेमाल मेडिकल साइंस, एग्रीकल्चर ,genetically modified crops in other words इंसान अपने साथ साथ पेड़ पोधे पशु पक्षिओं के genome में भी फेर बदल कर उनकी किस्मत ही बदलने में कामयाब हो गया है। 

इंसानो के इलाज़ में भी इस तकनीक का प्रयोग किया जा रहा है , इसी थ्योरी से बीमारी कोन्नेक्शन खोज लिया गया था की इंसान केसाथ कौन सी उम्र में क्या क्या होने वाला है और वह क्या क्या कर पायेगा। क्या नहीं करेगा , इसमें कौन कौन से genes aggressive हैं और कौन कौन से recessive जो की एक खास तरह के माहौल में एक्टिव होंगे और उसे कौन कोन  सी बीमारी लगेंगी , अगर सोये हुए संस्कार /genes को इंसान जगाने में सफल हो जाता है तो उसकी destiny बदलने लगती है. नहीं हुए तो इंसान उनका इस्तेमाल नहीं कर सकता। आज मेडिकल साइंस हार्ट , लंग्स , शरीर की ज्यादातर बिमारिओं को जेनेटिक मानते हैं और तभी बहुत सी बीमारियां अभी तक हमारी पकड़ से दूर हैं क्योंकि genetic science में बहुत कुछ किया जाना बाकी है और genes वश में अगर आ जायेंगे तो हम अपनी किस्मत भी अपनी मर्ज़ी से बदल सकेंगे।


PREDETERMINED end or end results of OUR efforts is the DESTINATION OF OUR LIFE, DERIVED from the Latin word Fatum means FATE, Destiny ends at the DESTINATION of life. In other words, what we do in our life or are still doing is towards fulfilling our commitment to a destination WHICH is already predetermined and governed by our INHERITED SANSKAARS or we may call it RNA and DNA in today's context. unless we work hard to effect a mutation and change the outcome of our destiny.

We are born to parents who either have been arranged into getting married or happened to be lovebirds who got married later with or without the consent of parents, who can forget the ordeal of Patri and Matching of characters or GUNS? 

Many of us sitting here would have passed through this scanning and time-consuming practice. where despite boy liking a girl were not allowed to marry because one of the two was either Manglik or their GANS did not match, I believe many of us sitting here would have either practised it in their life or have experienced it being followed by some in the society. what was the theory behind this Hindu practice?. 

in fact, it is very old Indian Vedic system of Horoscope matchmaking was either through astrology or Patri, as a must-follow rule for a happy married life and the calculation of giving a name to a newborn was also based on such calculations as to allow him or her a generic name so that his Raashi/ zodiac sign could be known merely knowing his/her name and it still continues in India without any significant deviations. The purpose behind all this was to provide a safe and sound destination to a journey ऑफ़ लाइफ? called Destiny.

Destiny is the keyword of one's journey of life the world over, we all accept and agree to the existence of Indian History of 10000 years or so including Vedic India of Ramayana and Mahabharata times. Ramsetu believed to be more than 6000 years old has recently been scientifically reconfirmed by our modern-day world Nature exploring Authorities Like NASA of the USA, A fact which Indian scriptures so vehemently supported and authenticated by our own saints. 

But why has it been denied all along so many centuries ? not given due importance, does it also go by some mysteries of Destiny? The answer is yes rule of myth is the cause and truth always wins over myth is the law of nature, but it takes time to unravel itself in the end, was destined to be so.

Destiny or the Bhagya Shastra had astounded me since my childhood, I have been watching and observing these Roadside Palm readers, astrologers with few old mutilated soiled books as if from some museums which were all greek to me but these Pandits could make something out of it by simply asking our name, date of birth, place of birth to predict so accurately which just amazed every one consulting them for just a meagre sum .people used to consult them for every problem in their life be it marriage, theft, childbirth, marriage, sickness death, these very important consultants of our times were called jyotishi in my small town of Rohtak in 1958 in Punjab but now a part of Haryana where My family had taken refuge after being pushed out of Pakistan during the Partition of India in 1947.

Such was the aggressive passion within me for Understanding destiny and predicting past or forthcoming events in one's life, that too accurately BUT was not that simple, it required a lot of

knowledge, the study of reference books and patience to decode lines on palms. instead of reading cartoon books or jassoosi novels which was the trend those days, I started spending my small pocket money on palmistry books and filmi songbooks of Mukesh, Kishore, Hemant Kumar, Mohammed Rafi, All published by Dehati Pustak Bhandar those days they were the prominent book publishers for the masses. 

I kept pursuing my interests in Palmistry and destiny readings, written by famous Authors of palmistry and astrology with dedication, cheerio was one such American author of palmistry who tried to use scientific /medical knowledge to define destiny. It revealed to me that destiny indicates the configuration of your HEART, LUNGS, LIVER, MIND, KIDNEYS, EYES, HANDS FEET and all other internal organs synchronised to help achieve your destination of life, failure of any one of them will derail your destiny or reduce the outcome.

there are fate lines sunlines and many more small supporting lines on both of our hands,

BUT MIND IT THESE LINES ARE JUST RECORDINGS OF STATUS OF OUR VITAL ORGANS AND NOT THE PREDICTIONS, PREDICTION IS BASED ON this FRAMEWORK OF LINES, THROUGH CALCULATIONS AND EXPERIENCE, WE CAN PREDICT WITH FAIR DEGREE OF ACCURACY BY EXPERIENCE THAT IF THE PERSON WITH PARTICULAR SET OF ASSETS OF LINES IS HEADING FOR SUCCESS OR FAILURE IN HIS /HER DESTINED discourse of LIFE

The whole study of the destiny of a person was the study of various body organs whose imprints are on our palms in the form of thick and fine lines some large and some small lines crisscrossing each other.

How destiny makes or mars a career is any body's guess, I was easily admitted into Medical college in 1967 to become an MBBS doctor, Professor Maini who was my mentor always appreciated me for my presence of mind and an excellent grasp of medical essentials but one day I fainted in the anatomy dissection class where dead bodies are dissected to teach students about various human organs including arteries veins and all sorts of bones, I even could not cope with the sight of blood while assisting senior doctors in an operation theatre, very sight of crying dying patients just pushed me to the walls, I seriously pondered and meditated to come out of this dilemma,
THEN I REALIZED AND ASKED MYSELF that even if I become a doctor will I be able to justify the demands of profession? but the inner voice warned me of my weaknesses, My heart was emotionally soft and making money from poor patients or befooling rich patients to go for surgery even if they did not require it, my heart and mind both revolted against this kind of money-making future. THIS WAS MY HEART AND MIND COUPLED WITH INNER CONSCIOUSNESS THAT CHANGED MY DESTINATION AND DESTINY DIVESTING ME OF MY AMBITION TO BECOME A DOCTOR WHICH OUSTED ME FROM NOT ONLY THE RACE OF MY CHOSEN LINE OF STATUS & SOCIAL DIGNITY BUT ALSO PUSHED TO ANOTHER SERIOUS PROFESSION OF A LAWYER?


Switching to the legal field WAS NEXT BEST OPTION AS IT USED TO BE A PROFESSION OF ANALYTICAL KIND OF PEOPLE WHO COULD THINK OUT OF THE BOX TO PROVE THEIR POINT OF VIEW, IT WAS SUGGESTED BY MY FATHER AS THEY WERE FACING LOT OF COURT CASES IN THEIR FACTORY AND MY FAMILY NEEDED A FULLTIME LAWYER TO DEFEND AND CONTEST LITIGATIONS GOING ON IN OUR FACTORY OR FAMILY AT THAT TIME.

SCIENCE GRADUATE WITH FAILED ASPIRATIONS OF A DOCTOR, TURNING TO LEGAL FIELD ? was just accidental and challenging as well, BUT here also I had to be selectively cautious about my own values, is a medical science student throughout my schooling and college, law studies seemed quite DIFFERENT AND boring. 

BUT MY MIND HELPED ME TO BECOME A SUCCESSFUL UNIVERSITY OF DELHI LAW GRADUATE and the environment in courts PROVED even worst, a lot of things had to be done against your own ethics, AND CONSCIENCE, saving criminals, rapists murderers and terrorists from punishment and feeding your family with the money earned from criminals just did not go well with me. 

THOUGH THERE were TONS OF MONEY TO BE MADE IN COURTS IF I WANTED TO FIGHT FOR THE VERY PEOPLE WHO ARE CULPRITS, KILLERS, WHO ARE REAL MENACE TO THE SOCIETY. MY CLASSMATES BECAME JUDGES, POLITICAL LAWYERS, MINISTERS AND MINTED HELL OF THE MONEY THROUGH COMPROMISING HUMAN VALUES, SO HERE ALSO I HAD TO TRAVERSE A PATH WHICH SUITED MY DESTINY, COURTS ALSO WORK UNDER POLITICAL BOSSES AND CORRUPTION CAN BE FATAL TO THE VERY PURPOSE OF JUSTICE WHICH WAS NOT ACCEPTABLE TO MY MIND, TO AVOID UNNECESSARY CONFRONTATIONS WITH JUDGES AND SPEAKING AGAINST THEM IN THE COURTS, 

 I deliberately concentrated only on corporate LITIGATIONS, Arbitration, trademarks and patents and the selective cases OF POOR AND DEPRIVED PEOPLE where I was convinced of the genuineness of a case . I made good money working honestly in areas of my choice with no liability on my heart and mind. THIS IS HOW I HAD FOUND MY DESTINY.

This repulsive attitude of my mind and heart ALL ALONG was because of my genetics or the sanskaras which collectively makes your destiny,

YOU CAN BECOME A DOCTOR, LAWYER, ENGINEER BY HARD WORK AND SOMETIMES FOR MONEY OR COMPULSIONS BUT THE DESTINY WILL ALWAYS TRY TO UPROOT YOU AND BRING WHERE YOU BELONG TO, TRUTH IS many film stars are REAL-TIME doctors, lawyers, CA, engineers WHO DESPITE BEING QUALIFIED FOR A PROFESSION BUT COULD NOT RESIST THEIR INHERENT DESTINY AND SHIFTED TO OTHER FIELDS WITH THE FIRST AVAILABLE OPPORTUNITY.

Destiny is mutually interdependent on your efforts and genetics but, Through conscious and persistent efforts even these genes get mutated and Destiny also changes. YOU WILL FIND MANY SUCH HARD TO BELIEVE REAL LIFE INCIDENTS;-

(1 ) FIRST PRIMINISTER OF INDIA Jawaharlal Nehru despite Sardar Patel being the first choice of Congress at that time.

(2) A sex Maniac British Stooge Mohan Das befooled Public through his shrewd manoeuvres, wrote his own destiny or someone else ? but when the truth unravels, who, how, in, whose, hands, he, played,

(3) Another Sex Maniac Muslim prime minister Indira who has no qualifications except being the daughter of Jawaharlal.

(4)Manmohan Singh is just another example of undeserving accidental Prime minister.

(5) Madam Signora Sonia fake Gandhi despite her being a bar girl rose to the level of being one of the most powerful and richest women in the world.

(6) Even our current Prime Minister Narendra Modi through mere luck or Hard work from being a tea vendor turned Prime Minister.

KARMA MAKES YOUR BHAGYA AND BHAGYA FORCES YOU TO DO KARMA

कर्मविहीन हमेशा भाग्यविहीन रहेगा , कर्मयुक्त ही हमेशा भाग्य युक्त होता है

आइये अब आपकी डेस्टिनी में कुछ ख़ुशी का तड़का लगा दे
*****************
Lady:- भय्या आज कल बड़ी सर्दी पड रही है कोई बढ़िया सा स्वेटर दिखाओ
दुकानदार : बहनजी यह काले रंग वाला १८००/- रुपए का है और उसके ऊपर वाला जो सफ़ेद है न वह 600 /- का है ,
lady ;- लेकिन ऐसा क्या है काले स्वेटर में जो सफ़ेद से तीन गुना कीमत है
दुकानदार ;- बहनजी यह सफ़ेद वाला साधारण उन से बना है और यह काले वाला 100 % virgin lamb wool से बना है।
Lady :- भइआ 600 वाला ही दे दो , हमें तो ठण्ड ही दूर करनी है , भेड़ की पर्सनल लाइफ से क्या लेना देना।

***********************************************

एक डॉक्टर अपने मरीज़ को एक खास ढंग से समझा रहे थे , ठण्ड का बहाना बना कर तुमने मॉर्निंग वाक क्यों छोड़ दी ? यह तुम्हारी सेहत के लिए ठीक नहीं है ,डॉक्टर साहिब कुछ शायरी के शौकीन थे फिर कुछ ग़ालिब के अंदाज में बोले :-
सर्दी की बुलंदी पे खुद को कर बुलंद इतना
हर सुबह जब घूमने को निकलो तो ,
खुदा खुद ही आकर तुमसे पूछे।
बन्दे बता तेरी रजाई कहाँ है ?

****************************************************

रात को पत्नी पति बिस्तर पर लेटे हुए हैं लेकिन आपस में कोई बात ही नहीं कर रहा , पत्नी मन ही मन में सोच रही है ;
(१)यह आज कल मुझ से ठीक बात क्यों नहीं कर रहे
क्या मैंने इनका लंच ठीक से पैक नहीं किया या सब्ज़ी स्वाद नहीं बनी थी
नहीं यह नहीं हो सकता सब्जी तो बिलकुल ठीक बनी थी मैंने भी खाई थी
फिर क्या वजह हो सकती है ? तो क्या मैं पहले जैसी खूबसूरत नहीं दिखती ? क्या मेरा मोटाप्पा ज्यादा तो नहीं बढ़ गया जो उनेह अच्छा ना लग रहा हो , शायद मेरे थके चेहरे पर झुर्रिया ज्यादा दिखाई दे रही है इनको तभी मेरी और देख भी नहीं रहे , या मेरी रोज रोज की किच किच से परेशान हो कर इनके जीवन में कोई दूसरी तो नहीं आ गई ?

पति को झकझोरते हुए कुछ तो बोलो न ,
यार अब क्या बोलूं मेरी तो खुद ही समझ में नहीं आ रहा , इन पांचो राज्यों में मोदी हार कैसे गया ,
पत्नी जी की हंसी अभी तक नहीं रुक रही है।

*********************************************
एक औरत का दर्द तुम क्या जानो
साहिब , काम करें तो सांस फूल जाती है , और बैठ जाएँ तो सास फूल जाती है , और कुछ न करें तो खुद ही फूल जाती हैं।

********************************************
पत्नी से एक दिन खूब खटपट हुई , जाओ जाओ मैं नहीं डरता तुम्हारी धमकियों से , क्या बिगाड़ लोगी तुम मेरा ,
पत्नी चुपचाप अपने कमरे में चली गई , तब से साला मोबाइल चार्जर ही नहीं मिल रहा, अब कॉल के बिना तो हम ऑफिस से ही निकाल दिए जायेंगे

************************************************



Sunday, December 23, 2018

ADABI-SANGAM ............................. TOPIC "दुविधा " IS"..... DILEMMA " ............................................................................[.DECEMBER ,29, 2018 ].....................45



ADABI-SANGAM  TOPIC 

"दुविधा " IS" DILEMMA " 
DATED 29-12-2018 

MEET AT 51 BELLWOOD DRIVE ON 29TH DECEMBER 2018


दिल कि धड़कन भी कुछ कहती है ,सुनने ही नहीं देता कोई
अपनी मर्यादा में जीना चाहता हूँ ,पर जीने नहीं देता कोई .
दिल मेरा लाख कहना चाहे , पर कहने ही नहीं देता कोई ?

दुविधा में दोनों गए माया मिली न राम , यह कहावत सुनते सुनते हम बड़े हुए हैं , इसका मतलब अभी भी शायद कुछ लोग नहीं बता पाएंगे। इसका सीधा साधा मतलब है जब हमारा मन किसी भी बात का निर्णय न कर पाए और शशोपंज में पड़ा रहे तो न ही आप जिंदगी में सकून यानी की भगवान् को भी नहीं पा सकते न ही धन दौलत। जिंदगी में कुछ भी करने से पहले दुविधाओं से बहार आना पड़ता है और जिंदगी के निर्णय सप्ष्टता से लेने पड़ते हैं।

whatever came across my life, there were options and options to choose from, it was my race against time to make more money and life of comforts means suvidha for everything, but her twin sister Duvidha too accompanies her everywhere. we are never bothered by suvidhayen in our life but Duvidhayen is speed breakers of our otherwise smooth sailing life.

और आज मेरी जिंदगी में मेरे द्वारा कमाई हुई सुविधाओं से कहीं ज्यादा दुविधाओं का अम्बार लगा है। क्या लिखते रहते हो सारा दिन " रसोई से पत्नी की आवाज आती है। ऑफिस से कब आये पता ही नहीं चलता सुबह आपको ग्रॉसरी लिस्ट दी थी , लाये हो की नहीं ?

रखा तो है रसोई में ' " क्या बात कर रहे हो ? आज तो तुम सीधे अपने रूम में चले गए मुझे तो अपनी शक्ल ही नहीं दिखाई ऑफिस से लौटने के बाद , क्या तुम्हारे रूम में तो नहीं ले गए ? इतना भी पागल नहीं हुआ हूँ समझे की ग्रॉसरी अपने रूम में ही ला कर रख दूंगा '


रुको मैं स्कूटर में चेक करता हूँ ,अरे यहाँ भी नहीं हैं , गुप्ता स्टोर वाले को फ़ोन मिला कर पूछते हैं , " गुप्ता जी मैंने जो आप से आज कुछ समान लिया था वो वहीँ तो नहीं रह गया ? कौन सा समान शर्मा जी आज ? आप तो पिछले हफ्ते ही आये थे उसके बाद तो आप आये ही नहीं हमारी दुकान पर ,शर्मा जी सन्न हो कर कुर्सी पर धम्म से बैठ गए , यह क्या हो गया है मुझे कैसी गफलत हुए जा रही है ? पत्नी जी कमरे में आती है और पूछती है किस से बात कर रहे थे ? कोई दोस्त था क्या , नहीं गुप्ता स्टोर फ़ोन मिलाया था , शायद मुझ से ही कोई भूल हुई मैं उनकी दुकान पर तो जा भी नहीं सका था ,


अच्छा छोड़ो परेशान मत होओ कल ले आना अब खाना तैयार है आओ खा लो। मैंने उठकर अपने लिए एक ड्रिंक बनाया और खाने के साथ ले कर उठ गया , बड़ी नींद आ रही थी पत्नी से विदा ले कर सोने को अपने रूम में आ गया , बड़ी जल्दी ही नींद के आगोश में चला गया ,

नींद में भी ख्याल आ रहे हैं " कल बेटी को इंग्लिश स्कूल में एडमिशन करवाना है , मेरा इंटरव्यू भी होगा , पैसा भी बहुत लगेगा , हमारा घर भी स्कूल की शर्तो के अनुसार पांच किलोमीटर के दायरे में होना चाहिए वरना स्कूल बस नहीं मिलेगी। अब यह भी कोई बात हुई , हमारे समय में यह शर्ते होती तो हम तो पढ़ ही न पाते , सुना है हमारे प्रधान मंत्री लाल बहादुर शास्त्री तो पैदल नदी पार करके ५ किलोमीटर तक दूर स्कूल में जाते थे।

तब न तो ऐसे स्कूल थे न ही ऐसी शर्ते। क्या खूब तर्रकी है भाई यह भी।
ऐसे लगा हमारी जमीन हिल रही थी , किसी ने हमें झकजोर दिया ,आँख खुली पत्नी जी हाथ में चाय लिए खड़ी थी , फीकी है " चीनी तो आप कल भूल गए थे लाना " पता नहीं नींद में क्या क्या बड़बड़ा रहे थे ऑफिस जल्दी जाना है फाइल मिनिस्ट्री में पहुचानी है ,

अरे बाप रे आज फिर लेट हो गया , उठ कर बिना नहाये कपडे बदले और नाश्ता हाथ में लिए लिए ही स्कूटर स्टार्ट किया और भाग चले ऑफिस को।

अरे इतनी तेज बारिश इसे भी आज ही बरसना था , कम्बख्त ने ऊपर से नीचे तक भिगो कर रख दिया , " लेकिन इसे कैसे पता चला हम आज बिना नहाये ऑफिस जा रहे थे जो आके हमे इतनी बुरी तरह नेहला दिया " अब तो ऑफिस में जाकर कपडे भी सुखाने पड़ेंगे , अजीब मुसीबत है ,

ऑफिस में कदम रखते ही साहब पर नजर पड़ी , बड़ी ही अजीब नजरों से हमें और हमारे कपड़ो को देखने लगे। इतने पुराने सीनियर अफसर हो अभी तक गाडी नहीं ले पाए क्या ? खर्चे ही पूरे नहीं होते सर गाडी कहाँ से लेंगे , अच्छा जल्दी से यह फाइल चेक करो और मिनिस्ट्री में पहुंचा दो ,

अभी हम फाइल में सर गड़ाए कुछ देख ही रहे थे की " बड़े साहब नमस्कार , यह फाइल हमारी ही है सब ठीक ठाक है आप सिर्फ सिग्नेचर करे और और बॉस के पास ले जाएँ , बस फिर हम दोनों इसे मिनिस्ट्री में दे आएंगे ,बॉस से सब बात हो गई है , आप इसे आज अपने घर ले जाना हम आपसे वहीँ मिलते हैं , मेरा कोई जवाब सुने बगैर ही वो साहिब निकल लिए।

अब ऐसे कैसे सरकारी फाइल हम अपने घर ले जाएँ , दिल बहुत जोर से धड़कने लगा यह सोच कर की यह साहब हैं कौन जो इतने आत्मविश्वास से आर्डर दे कर चला गया , कहीं हमें किसी साजिश में फंसवाने को जाल तो नहीं बिछाया इन लोगो ने , सारी जिंदगी ईमानदारी की रोटी खाई है यह कही हमारे लिए कलंक न साबित हो जाए। अब बड़े बाबू भी , बॉस भी कहाँ गायब हो गए नहीं तो उनसे ही पूछ लेते की क्या करना है ?.

थोड़ी देर और इन्तिज़ार कर लेते हैं और फाइल को फिर से देखना शुरू किया तो पता लगा की यह कोई डिफेंस का टेंडर है और करोडो का सामान इसमें लिखा हुआ है , हमें तो खाली रेट्स दूसरी पार्टिओं से मिलाने थे और अपनी रिपोर्ट देनी थी की कौन सा टेंडर सस्ता है , बाकी काम ऊपर वाले लोगो का था। अब काफी देर तक बड़े साहब नहीं आये , वाच मैन ने आकर बताया साहब अब कोई नहीं आएगा आप भी जाएँ हमने ऑफिस को लॉक करना है ,बड़े ही असंजस से हमने फाइल को अपने ब्रीफ़केस में रखा और घर को चल पड़े। अभी मुश्किल से फ्रेश हो कर बैठे ही थे की door bell बजी तो देखा वही टेंडर वाले साहब खड़े थे , अंदर आते ही उनोहने अपने बैग से व्हिस्की निकाली और बोले वक़्त कम है वापिस जल्दी जाना है आपके साथ एक दो जाम लेंगे और खाना भी आपके साथ ही खाएंगे ,

खाना खाकर साहब ने फिर ब्रीकसे खोला और उसमे हजार वाले नोट ठस्सा ठस्स भरे हुए थे बैग हमें देते हुए बोले पूरे पचास लाख है इसे रख लीजिये बड़े साहब ने बोला था बाकी बात आप उनसे समझ लीजियेगा।

हमारे माथे के पसीने को देख कर बोले क्यों घबरा गए हो भाई ? हमारे हाथ कांप रहे थे , इतना पैसा जिंदगी में आज तक हमने नहीं देखा और कुछ बता भी नहीं रहे हैं की क्या है यह सिर्फ इतना ही की बड़े साहब को सब पता है उन्हें दे देना ,

हमारी बात चीत सुन हमारी पत्नी भी आ गई और वह भी घबरा कर हमारे फीके पड़े चेहरे को देखने लगी , हमारी पत्नी को देख साहब एक दम बोले भाभी जी खाना बड़ा ही लजीज था अच्छा हुआ आप आई तो हमें भी याद आया कि कहते हुए उनहोंने अपनी जेब से एक बॉक्स निकाला हमारी पत्नी को देते हुए बोले मना मत करना यह आपके लिए है , अब तो हमारी और भी हालत पतली होने लगी यार यह तो कोई बहुत बड़ी साजिश में हम फंसते जा रहे हमने इनके लिए क्या किया है जो यह इतनी दौलत हमें दे कर जा रहे हैं इन्हें हम पर इतने विश्वास की वजह क्या होगी ? हमारे मना करने का उनपे कोई असर ही नहीं पड़ रहा था ,

अचानक साहब उठे और चलते हुए बोले वह फाइल जो आप ऑफिस से लाएं है न वह हम दो दिन बाद आपसे ऑफिस में ही ले लेंगे , हाँ जो बैग हमने आपको दिया है न किसी से बताएगा नहीं जब तक बड़े साहब खुद न पूंछे ,और कह कर चल दिए हम उनका और अपनी पत्नी का मुहं देखे जा रहे थे कोई शब्द ही ही नहीं निकल रहे थे हम दोनों के मुहं से , यह जो नोटों का बैग हमारे सर पर छोड़ कर साहब गए थे पूरी रात हमें नींद ही नहीं आई और अभी दो दिन के बाद ही साहब से मिलना होगा तब तक इस बैग का पहरा कौन देगा , माजरा क्या है किसी को बताना भी नहीं उस साहब को भी नहीं जिनके लिए यह है ? दिमाग चकरा गया यह सब सोच कर , बड़ी अजीब से दुविधा थी कोई रास्ता दिखाई नहीं दे रहा था की इस से बाहर कैसे निकलें?


दुसरे दिन हम ऑफिस जाने के लिए बस में ही बैठ गए कहीं फिर भीग गए तो ? एक घंटे का रास्ता था बस द्वारा , हम अपना सर आगे वाले सीट पर टिका कर सुस्ताने लगे , कितने ही दृश्य हमारी अवचेतन मस्तिष्क से उठने लगे

पैसा न होनाऔर बहुत ज्यादा पैसा होना भी कितनी बड़ी मुसीबत है इस इतनी बड़ी सुविधा में कितनी बड़ी दुविधा निहित है , गरीबी में इंसान मंदिर गुरद्वारे हाथ जोड़े भगवान् से भीख मांगता रहता है और जब बहुत ज्यादा पैसा हाथ में आ जाये तो डर क्यों लगने लगता है ? यह साहब क्या कोई फरिश्ता थे जो मेरे पास इतना धन छोड़ गए ? क्या भगवान् को मेरी गरीबी पे रेहम आ गया जो इस साहब को इतना पैसा देकर भेज दिया ? मेरे घर किसी ने शिकायत कर के छापा डलवा दिया तो में तो इस पैसे के बारें में कुछ बता ही नहीं पाउँगा ? फिर तो बाकी की उम्र जेल में ही गुजरेगी।

MAN'S TRUE FRIEND & SINCERE BUDDY

"Tum ne hi to Kaha tha ke Nazar bhar ke dekh Liya Karo...Ab Nazar to bhar aati hai... par tum hi Nazar Nahi rate..... :-( "
Every time you take a risk or move out of your comfort zone, you have a great opportunity to learn more about yourself your capacity. So, let's take that risk & learn NOW :)
Karma cafe has no menus. You get served what you deserve........

Duvidha is a Dilemma, indecisiveness, inability to come out of our own thought process with a clear mind, to take any positive decision. This state of mind happens in everybody's life every now and then, some are fortunately brilliant in their mind configuration they overcome this state sooner and many others get stuck in their day to day life and seek others advice to come out of it, our duvidha has given many self-styled Godmen to portray as if they have solutions to every problem of ours, Many Babas like Asa Ram, Nirmal Baba, Ramkirpal, have looted our Money only on false promises of freeing us from our various mental blocks but in the end, we continue to live in our life full of duvidhas because the solution to our duvidha is within our selves we have to dig out our own subconscious mind where we have all the solutions to our problems provided we have the proper capability to use it.

अचानक बस कंडक्टर ने जोर से बोला साहब बस डिपो में आ चुकी है आप ने कहाँ जाना था ? ओह यार फिर वही हालत अपनी अब वापिस चलें ऑफिस को थ्री व्हीलर पकड़ा , फाइल हमारी बैग में थी उसे हर हाल में ऑफिस पहुँचाना था।

पर यह क्या ऑफिस के गेट पर इतनी पुलिस , किसी को अंदर जाने की इज़ाज़त ही नहीं। पता चला सीबीआई की रेड हो गई है सारी फाइल्स पकड़ी जा रही हैं। हमने काफी कोशिश से अंदर जा कर अपनी फाइल भी अपनी टेबल पे रख कर अपनी जान छुड़ाने की सोची लेकिन एक कर्कश आवाज ने हमें डाँटते हुए बोला आप कौन हैं यहाँ क्या कर रहें है बाहर चलो , हम फाइल अपनी टेबल की दराज में नहीं रख पाए ,

एक अफसर जोर जोर से बोल रहा था साहब इन फाइल्स में वह डिफेन्स की फाइल नहीं है , यह सुनते ही हमारी तो जैसे जान ही निकल गई , अरे मर गए अपनी मौत का समान हम खुद ही लिए फिर रहें है , यह फाइल तो हमारे बैग में है तो मैं इन्हे जाकर दे देता हूँ , मैंने दुबारा जोर से सीबीआई अफसर को आवाज लगानी चाही तो मेरे कंधे पर पीछे से किसी ने हाथ रखा , मैंने मुड़ कर देखा तो मेरे बॉस ही थे " सर वह फाइल मेरे पास है आप को दे दूँ " उन्होने आँखों ही आँखों से मुझे चुप रहने का इशारा किया और वहां से जाने को बोला।

हम सहम गए और चुपके से अपने घर आ कर टीवी देखने लगे , अचानक टीवी पर मोदी जी का देश के नाम सन्देश आ रहा था , अरे यह क्या सारे 1000 और 500 वाले नोट आज के बाद बंद , इसे सिर्फ बैंक में ही जमा करा सकेंगे , अब हम यही सोच रहे थे की किसी तरह सुबह ऑफिस जाकर अपनी इस मुसीबत को बॉस के हवाले कर के सकूँ से रहें , तभी डोर बैल बजी खोला तो सामने बॉस और वह साहब खड़े थे , आये सर अंदर आये , वह थोड़ी देर को अंदर आये और एक कप चाय पी के बोले तुम बड़े परेशान क्यों लग रहे थे क्या प्रॉब्लम है ?

साहब वह फाइल जो मेरे पास है और आपके ५० लाख भी मेरे पास हैं ,
अरे भाई यह नोट तो अब चलेंगे नहीं जला देना इनको हम इसे कौन से बैंक में जमा कराएँगे , सीबीआई हमारे पीछे पड़ी है , देखा नहीं टीवी पर लोग बोरो में भर भर कर नोट नदिओं नालों में बहा रहे हैं , तुम भी इसे बहा देना भाई ,

फिर उनहो ने अपनी जेब से एक पैकेट निकाला बोले यह लो बिलकुल नए नोट हैं 10 लाख हैं यह तुम्हारा इनाम है इस से तुम अपने सारे काम बच्चों का एडमिशन और एक छोटी मारुती गाडी भी बच्चों के लिए ले लेना , पर साहब मैंने तो कोई काम आपका किया ही नहीं , यह जो फाइल तुमने अपने बैग में छुपा कर राखी थी न इस के सीबीआई के हाथ लगने से हम सब फंसने वाले थे अब तुम इसे भी नोटों के साथ जला देना , हमें तुम पर इतना तो भरोसा है ही , क्या यह सारे नोट जला देने है क्या कह रहे हो साहिब ? हाँ हाँ सब जला देना वर्ना हमारी आफत आ जाएगी। हम से उनहों ने कुछ लिया भी नहीं और इतना सब कुछ हमें देकर जा रहे है क्या राज होगा इसके पीछे। ...... बिलकुल समझ ही नहीं आया

रात मैं अपनी पत्नी से विचार विमर्श करने के लिए उसे अपनी दुविधा से अवगत कराया और उसकी राय भी मांगी , क्यों की कई बार जहाँ मर्द का दिमाग फ़ैल हो जाता है न तो पत्नी का दिमाग कंप्यूटर की तरह काम करता है और कोई न कोई समाधान वह निकाल ही देती हैं , अब तो रिसर्च में भी साबित हो चूका है की स्त्रियों का दिमाग पुरषो सेदस साल ज्यादा एडवांस्ड है। है न हैरानी की बात , और ज्यादा तर मर्द औरत को काम अकल समझते हैं।

ज्यादा तर बातें पत्नी की मौजूदगी में ही हुई थी इस लिए उसे दुबारा नहीं समझाना पड़ा , वह तपाक से बोली तुम्हारी परेशानी देखते ही मैं तो डर ही गई थी और आप से बिना पूछे अपने बड़े भईया को फ़ोन भी कर दिया था की जल्दी आओ हम किसी मुसीबत में फंसने लगे है , वह अभी देर रात आ जायेंगे यहीं बात करेंगे और देखेंगे क्या हो सकता है। बड़ा सहारा हुआ जी आज पहली बार महसूस हुआ की एक साले की भी जिंदगी में कितनी जरूरत होती है , वह बिजनेस करते थे हर ऊंच नीच हमसे बेहतर समझ पाते थे , अब दिल को कुछ सकूं सा महसूस होने लगा की वह हमें जरूर इस मुसीबत से निजात दिला देंगे।


और हमारे बात करते करते रात को वो आ पहुंचे , थोड़ी आवभगत के बाद वह इत्मीनान से बैठ गए और बोले हाँ जीजा जी बोलो कैसे याद किया ? सुना है आपके पास कुछ पुराने नोट्स है जो आप ठिकाने लगाना चाहते हो ? लाओ कहाँ है हमें दो हम इसे निबटा देंगे आप पे कोई आंच नहीं आएगी अब आप निश्चिंत हो कर सो जाओ। और उहोने वह बैग अपनी गाडी में रखा और चल दिए।
अब हमारी जान में जान आई की एक बहुत बड़ी मुसीबत से जान छूटी। तो क्या हर दुविधा का समाधान उस दुविधा रूपी धन को खुद से दूर करने मात्र से दुविधा खत्म हो जाएगी ? क्या मेरी शराफत ही मेरी दुविधा का कारण बनी थी , तो क्या अब यह अध्ययाय बंद हो गया है ? फिर से कोई हमसे फाइल के बारे में पूछने आ गया और पैसों का भी उसे पता हो तो हम क्या करेंगे ? इस सामान को नष्ट करने में हमारे साले साहब पकड़ में आ गए तो भी जांच हम तक आ ही पहुंचेगी ? हमें इन सब चिंताओं से बाहर आने में एक महीना लग गया , जब इस दौरान कोई नहीं आया तो हम भी आश्वस्त हो गए की अब मुसीबत टल चुकी है , समय गुजरने लगा हम ऑफिस बिलकुल पहले की तरह ही जाने लगे कोई बात ही नहीं होती थी वहां इस बारे में।



Thursday, November 1, 2018

Rajinder K. Nagpal TOPIC " ममता " 01102014.........................................................................................................................46


COMPILATIONS: 2010
" ममता "


हाथ थाम कर चलो लाडले वरना तुम गिर जाओगे,
आँख के तारे हो दुलारे मेरे,हमको दुखी कर जाओगे,
राजा बेटा पढ़ लिख कर तुम्हे बड़ा आदमी बनना है,
नाम कमाना है दुनियां में कुल को रोशन करना है,

सब कुछ गिरवी रखकर माँ बाप ने उसे पढाया था ,
जी सके वो शान से जग में इस काबिल उसे बनाया था ,
बड़ा ऑफिसर बन गया बेटा माँ बाप की खुशियाँ चहकी,
सब दुःख दूर हमारे होंगे ऐसी उम्मीदे उनकी महकी,
बड़ी चाहत  से सुन्दर कन्या से उसका ब्याह रचाया,
ढोल नगाड़े शहनाई संग नाचते गाते दुल्हन घर लाया,

कुछ बरस में नन्हा पोता भी  घर आँगन में आया,
लेकिन बेटा रहा न अपना जिस पर सब लुटाया,
एक दिन बेटा बोला माँ से माँ ये सब कुछ मेरा है,
मैने कमाया मैने बनाया अब ये नहीं तुम्हारा डेरा है,
माँ बोली बेटा तुम मेरे, घर भी  मेरा, फिर हममे कौन पराया,

तुमसे ही है हमारी खुशियाँ मुश्किल से है तुम्हे पाया,
माँ-बाप के आंसुओं ने भी,न उसके दिल को पिघलाया  ,
उनकी कोमल ममता पर , जहरीला ज़ुबानी बाण चलाया 

 बोला सामान बांधलो माँ तुम्हे वृधाश्रम छोड़ आता हूँ,
हम भी सुखी , तुम भी सुखी बस यही मै अब चाहता हूँ,

सुन्न हो गया अंतर्मन सुनके, माँ-बाबा अब क्या बोले,
भूल हुई है क्या हमसे अपने अन्दर रह रहये टटोले,
दोनों सोचे बचा  जग में अब कोई नहीं सहारा है,
पुत्र संतान पाकर भी हमने,अपना सब कुछ हारा है ,

फिर भी नहीं शिकायत कोई आखिर खून तो अपना है ,
वो न समझे दिल की व्यथा पर अपने आँगन का सपना है ,
पोते को दुलराया और कातर नजरों से देखा,
कुछ क्षण रुक कर बोले, हमें कुछ तुमसे कहना है,
अपने मम्मी -पापा की बेटा हरदम सेवा करना,
दुःख में सुख में हर हालत में तुम हाथ थाम कर रखना,
खुश रहो मुस्काओ हरपल दुआ यही हमारी है,
शायद तुम ना समझोगे कि तुमसे दुनियां सारी है,

कैसी विडंबना है रिश्तों की ममता भी चित्कारी है,
बुजूर्गो का सम्मान नहीं सोचो क्या यही संस्कृति हमारी है??????????? 
आज इंसान इंसान को डस रहा है , ममता मर चुकी है 
और इंसान को अपनी फितरत बदलते देख सांप दूर से देख हंस रहा है 

जब हम जवान होते हैं और फिर बूढ़े भी हो जाते हैं , दोनों अवस्थाओं में हमे दूसरों के प्रेम और ममता की जरूरत होती है , लेकिन इन दोनों अवस्थाओं के बीच के अंतराल में हम इतने दम्भी होते हैं की हमे कभी किसी की जरूरत ही नहीं पड़ेगी , इसलिए दूसरों के प्रेम ममता की उन्हें कोई जरूरत ही नहीं है

दलाई लामा ने एक बार कहा था की " ममता में कभी रोते रोते मुस्कराये , और कभी मुस्कराते हुए भी रोये , हे माँ तेरी ममता जब भी याद आई , तुझे भुला भुला के रोये , एक तेरा ही नाम था जिसे लिखा था हजार बार अपने सीने में , जिसे लिख लिख कर खुश हुए थे हम , आज उसे मिटा मिटा के रोये

जिंदगी और ममता तो हमेशा ही एक अनबुझ पहेली थी ,
बहुतों ने इसे खुदगर्जी से निभाया और कभी इसे समझा ही नहीं , जो समझ भी गए वह निभा न सके 

दिल कि धड़कन भी कुछ कहती है ,सुनने ही नहीं देता कोई 
अपनी मर्यादा में जीना चाहता हूँ ,पर जीने नहीं देता कोई .
दिल मेरा लाख कहना चाहे , पर कहने ही नहीं देता कोई ?

ममता जब रोती है।,आंसुओ के गिरने की आवाज नहीं होती , 

और दिल इतना भी  शीशे का नहीं जो टूटने पर कोई उसकी आवाज  सुने 

********************************************‎
एक आदमी हस्पताल में बेंच पर बैठा अपनी बारी की इंतजार कर रहा था , उसकी एक टांग टूटी हुई थी ,तभी एक और आदमी व्हील चेयर पर लाया गया उसकी दोनों टांगे टूटी हुई थी , दोनों वहीँ इंतजार करने लगे ! पहले वाले आदमी से रहा न गया , और पूछ बैठा , भाई साहिब लगता है आपकी बीवी मेरी बीवी से दोगुनी ताकत व् गुस्से वाली है ? तभी तो आपकी दोनों। ......
********************************************
संता अपने घर से खाना लेकर काम पर निकला , काम न बनने पर उदास हो कर जंगल में पेड़ के नीचे जाकर लेट गया ,अचानक कुछ शोर से उसकी आँख खुल गई ,उसने देखा एक चुड़ैल जैसी औरत उसके सर के पास बैठी हुई है . वोह घबरा कर उठ गया ! उसे उठा हुआ देख चुड़ैल बोली अच्छा हुआ तुम जग गए मुझे बहुत भूख भी लग गई थी १ अब मैं तुम्हारा खून पी सकती हूँ , ही .ही ,ही ,ही ....संता बोला बहुत खुश होने की जरुरत नहीं , तुम्हारी एक बहिन पहले ही मेरे घर में रहती है जो बीस साल से मेरा खून पी रही है ? खून बचा होगा तो पियोगी न ?
*************************************************
तकदीर के लिखे पर कभी शिकवा ना किया कर ....!
ऐ दोस्त ....
तू इतना अकलमंद नहीं जो खुदा के इरादे समझ सके ..