Translate

Sunday, December 18, 2011

WHEN YOU KNOW THE CLIMAX , WHY ACT CLEVER?


अपना अंजाम तो मालूम है सब को
 फिर भी, अपनी नज़रों में हर इन्सान सिकंदर क्यूँ है..?..
If you want inner peace, AND a blessed life, resist the temptation to involve in gossiping, only to talk poorly about others, or  to portray them in a poor light..!by doing so it is only you who goes offtrack ?



"LIFE ITSELF IS PRECIOUS AND OUR ORGANS MORE IMPORTANT , PEOPLE WHO ARE HANDICAPPED CAN ONLY TELL THE VALUES OF THESE NATURAL ASSETS "

LET'S KEEP THIS GOING ......HEAVENLY FATHER, WALK THROUGH MY HOUSE AND TAKE AWAY ALL Our WORRIES AND ANY ILLNESSES, AND PLEASE WATCH OVER AND HEAL our FAMILY AND FRIENDS... BRING QUIET WHERE THERE IS CHAOS, BRING LIGHT WHERE THERE IS DARKNESS, AND PUT LOVE IN OUR HEARTS .... AMEN .... THIS PRAYER IS SO POWERFUL ....STOP WHAT YOU'RE DOING, AND RE-POST! MERRY CHRISTMAS AND HAPPY NEW YEAR!!! 
APOLOGIZING  DOES NOT MEAN THAT YOU ARE WRONG AND THE OTHER PERSON IS RIGHT.. IT SiMPLY MEANs THAT YOU VALUe THE RELATIONSHIP MUCH MORE THAN YOUR EGO..

Life Is Too Short To Waste Time Hating or criticizing Anyone..

Work Hard, But always  RESERVE  Time For your parents, Your Love, Friends and Family..
Nobody Remembers Power Point Presentations On Your Dying Day..THEY ONLY REMEMBER HOW BEAUTIFUL PERSONALITY YOU WERE?


डूबने  वाले  को  एक  तिनके  का  सहारा  मिल  गया ..
और  तिनके  को  भी  कोई  डूबने  वाला  मिल  गया ...
यह  ज़िन्दगी  भी  भरोसे  और  धोके  का  खेल  है .यारो ..
किसी  पे  मिट  गया कोई  तो,कोई उसे ही मिटा गया ?






 सपनो  की  नींद  बिस्तरों  की  मोहताज़  नहीं  ?
  पराये सुख से  भी ज्यादा सुख मुझे अपने अथाह दुखों  में  मिला  है
जीवन में जब भी माँगा था  प्यार ,अपनों से ज्यादा गैरों से मिला है  
नकली मुस्कराहटों से ,मीठी मीठी बातों से वोह मेरे दिल से खेलते थे ,
गैर तो गैर ही थे उनसे क्या सबब ? हमे तो आज भी अपनों से गिला है .
मेरे भीतर की बत्ती जलती है दिखावे के लिए दिये गये रसगुल्ले से ज्यादा 
स्वादिष्ट और मीठी लगती है, मुझे सच्चे प्यार से दी गई" नीम की पत्ती".
अपने परिवार से ,माँ बाप से ,अपने देश से प्यार ही सुब से बड़ी पूजा है ,
 कहते हैं की  माँ बाप इन सब से ऊपर हैं ,इनका दिल,गर जिस ने दुखाया 
इंद्र लोक में बैठे सृष्टी रचिअता , ब्रह्मा   को भी उसने रुलाया  ?
माँ बाप को जिस ने भी दुत्कारा ,उसे इस  जिंदगी में न मिला है किनारा !
Rajinder Kumar Nagpal













GUIDING PRINCIPALS OF LIFE,

WHEN WE DREAM HIGH OUR CAPABILITY BECOMES BEYOND  INFINITY 





Friday, December 16, 2011

PERCEPTION CHANGES JOKES WITH A SENSE



PERCEPTION CHANGES JOKES WITH A SENSE 






क्यों डुबाते हो दूसरों को अपने गम के प्याले में,
क्यों करते हो दर्द का इज़हार ..
जन्नत उसी में है जब लोगों को गुमान हो
की खुशियाँ तेरे दामन में हैं हज़ार ..
बिखर जाने दो पंखुरियां तेरी 'मुस्कान' की इतनी
की दूसरों के उजड़े चमनो में आ जाये बहार.. .... )


"तुम ग़लत या हम ग़लत,
तुम सही या हम सही........,
इस बात का राज न जाने कब खुले !
छोड़ो इन बातों में अब क्या रखा है ?
गर मिले फुर्सत कभी ,तो सोचेंगे यही की ,.
ये ज़ालिम ज़माने कि साजिश ही रही
असल में थे तुम भी सही, और हम भी सही.?

**********************************************


मनु,"डेडी, ज्यादा काबिल कौन है मैं या आप?"


डैडी, " मै, क्योकि मैं एक तो तुम्हारा बाप हुँ, दुसरे उम्र मे भी तुम से बडा हुँ और मेरा तजुर्बा भी तुम से ज्यादा है।"
मनु, "फ़िर तो आप जानते होगें कि अमेरिका की खोज किस ने की थी? "
डैडी, "कोलम्बस ने की थी"
मनु, "कोलम्बस के बाप ने क्यों नही की, उसका तजुर्बा तो कोलम्बस से कही ज्यादा होगा न ?????
****************************************************** दिल्ली जाने वाली एक बस खचाखच भर चुकी थी। एक बुढिया बस रुकवा कर जबरदस्ती चढ गई। कंडक्टर के मना करने के बावजूद उस ने कहा मुझे ज़रुरी जाना है। किसी ने बुढिया को सीट नही दी। अगले बस स्टैंड से एक युवा सुंदर लडकी बस मे चढी तो एक दिल फैंक युवक ने अपनी सीट उसे आँफर कर दी और खुद खडा हो गया। युवती ने बुढिया को सीट पर बैठा दिया और खुद खडी रही । युवक अहिस्ता से बोला, " मैने तो सीट आप को दी थी।" इस पर युवती बोली, "धन्यवाद, लेकिन किसी भी चीज पर बहन से ज्यादा मां का हक होता है।"




MY EARINGS WERE TOO HEAVY FOR MY EARS, MY BODY HAS PROTECTED THEM FROM CHAIN SNATCHERS?


कंजूस आदमी (मृत्युशैय्या पर)—रा..म बे..टा क..हां है ?
परिवारजन — आप चिंता न करें, वह आपका सिर दबा रहा है।
कंजूस आदमी — श्या..म बे..टा क..हां है ?
परिवारजन — आप चिंता न करें, वह आपका पैर दबा रहा है।
कंजूस आदमी — ग..णे..श बे..टा क..हां है ?
परिवारजन — आप चिंता न करें, वह गंगाजल लिये आपके बाजू में ही खड़ा है ?
कंजूस आदमी — म..हे..श बे..टा क..हां है ?
परिवारजन — आप चिंता न करें, वही तो आपको हाथ—पंखा से हवा कर रहा है।
कंजूस आदमी (झुंझलाते हुए) — मे..रे चा...रों बे..टे य..हीं प..र हैं तो फि..र दु..का..न में कौ..न बै..ठा है ?