250216--A
"LIFE BEGINS HERE AGAIN "
==================
जब हम मर जाते है, हमारा कमाया हुआ पैसा बैंक में या घर की तिजोरी में ही रह जाता है। जब हम जिंदा रहते हैं तब हमें ये पैसा कम लगता है और इसको बढाने में लगे रहते है और खर्च नहीं करते है।
एक चीनी धनवान मर गया और अपनी विधवा को करीब 190 अरब डालर छोड़ गया। उसकी विधवा ने उनके ड्राईवर से शादी कर ली। कुछ समय बाद ड्राईवर की बीवी भी मर गयी।
ड्राईवर ने कहा " मै सारी उम्र ये सोचता रहा के मै अपने मालिको के लिए काम करता हूँ लेकिन आज मुझे ऐसा लग रहा है की मालिक लोग मेरे लिए काम करते थे "
एक कटु सत्य : ज़िन्दगी जायदा उम्र तक जीना और स्वस्थ रहना जायदा जरूरी है बजाय के अधिक धन संचय के।
जीवन की कुछ सचाइयां :
-------------------------------
** एक महंगे मोबाइल फ़ोन के 70% features ( आकर्षण) हम उपयोग ही नहीं कर पाते।
** एक बहुत महंगी कार की 70% रफ़्तार की हमें जरूरत नहीं है।
** एक आलीशान बंगले का हम 70% उपयोग नहीं कर पाते।
** एक कपड़ो से भरी अलमारी के 70% कपडे हम नहीं पहन पाते।
** एक पूरी ज़िन्दगी की कमाई का 70% हम दुसरो के उपयोग के लिए छोड़ जाते हैं।
** इसलिए हम जो 30% का उपभोग करते हैं उसका पूर्ण उपयोग करे और इसमें ही ---***सीमित रहने का प्रयास करे। और अंत में मित्रो
थोडा है थोड़े की जरूरत है।
जियो दिल से दोस्त ज़िन्दगी न मिलेगी दुबारा " जन्म लिया है तो सिर्फ साँसे मत लीजिये, जीने का शौक भी रखिये "
शमशान ऐसे लोगो की राख से भरा पड़ा है जो समझते थे दुनिया उनके बिना चल नहीं सकती
¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤
मैंने भगवान से वरदान माँगा
कि दुश्मनों से
पीछा छुड़वा दो,
अचानक दोस्त
कम हो गए...
º•○●º•○●º•○●º•○●º•○●
" जितनी भीड़ ,बढ़ रही ज़माने में..।
लोग उतनें ही, अकेले होते जा रहे हे...।।।
º•○●º•○●º•○●º•○●º•○●
इस दुनिया के लोग भी कितने
अजीब है ना ; सारे खिलौने छोड़ कर
जज़बातों से खेलते हैं...
º•○●º•○●º•○●º•○●º•○●
किनारे पर तैरने वाली लाश को देखकर
ये समझ आया... बोझ शरीर का नही
साँसों का था....
º•○●º•○●º•○●º•○●º•○●
दोस्तो के साथ जीने का इक मौका
दे दे ऐ खुदा... तेरे साथ तो हम मरने के बाद
भी रह लेंगे....
º•○●º•○●º•○●º•○●º•○●
“तारीख हज़ार
साल में बस इतनी सी बदली है…
तब दौर पत्थर का था अब लोग
पत्थर के हैं..."
º•○●º•○●º•○●º•○●º•○●
हम वक्त और हालात के
साथ 'शौक' बदलते हैं,,
दोस्त नही ... !!
बड़ा महत्व है एक बार पढ़ के तो देखो.
**********************************************
ससुराल में साली का बाग़ में माली का
होंठो में लाली का पुलिस में गाली का
मकान में नाली का कान में बाली का
पूजा में थाली का खुशी में ताली का------
बड़ा महत्व है
फलों में आम का भगवान में राम का
मयखाने में जाम का फैक्ट्री में काम का
सुर्ख़ियों में नाम का बाज़ार में दाम का
मोहब्ब्त में शाम का-------
फलों में आम का भगवान में राम का
मयखाने में जाम का फैक्ट्री में काम का
सुर्ख़ियों में नाम का बाज़ार में दाम का
मोहब्ब्त में शाम का-------
बड़ा महत्व है
व्यापार में घाटा का लड़ाई में चांटा का
रईसों में टाटा का जूतों में बाटा का
रसोई में आटा का----
व्यापार में घाटा का लड़ाई में चांटा का
रईसों में टाटा का जूतों में बाटा का
रसोई में आटा का----
-बड़ा महत्व है
फ़िल्म में गाने का झगड़े में थाने का
प्यार में पाने का अंधों में काने का
परिंदों में दाने का-----
फ़िल्म में गाने का झगड़े में थाने का
प्यार में पाने का अंधों में काने का
परिंदों में दाने का-----
बड़ा महत्व है
ज़िंदगी में मोहब्ब्त का परिवार में इज्ज़त का
तरक्की में किसमत का दीवानो में हसरत का--
ज़िंदगी में मोहब्ब्त का परिवार में इज्ज़त का
तरक्की में किसमत का दीवानो में हसरत का--
----बड़ा महत्व है
पंछियों में बसेरे का दुनिया में सवेरे का
डगर में उजेरे का शादी में फेरे का-
पंछियों में बसेरे का दुनिया में सवेरे का
डगर में उजेरे का शादी में फेरे का-
-----बड़ा महत्व है
खेलों में क्रिकेट का विमानों में जेट का
शारीर में पेट का दूरसंचार में नेट का-----
खेलों में क्रिकेट का विमानों में जेट का
शारीर में पेट का दूरसंचार में नेट का-----
बड़ा महत्व है
मौजों में किनारों का गुर्वतों में सहारों का
दुनिया में नज़ारों का प्यार में इशारों का-
मौजों में किनारों का गुर्वतों में सहारों का
दुनिया में नज़ारों का प्यार में इशारों का-
-----बड़ा महत्व है
खेत में फसल का तालाब में कमल का
उधार में असल का परीक्षा में नकल का-----
खेत में फसल का तालाब में कमल का
उधार में असल का परीक्षा में नकल का-----
बड़ा महत्व है
ससुराल में जमाई का परदेश में कमाई का
जाड़े में रजाई का दूध में मलाई का ----
ससुराल में जमाई का परदेश में कमाई का
जाड़े में रजाई का दूध में मलाई का ----
-बड़ा महत्व है
बंदूक में गोली का पूजा में रोली का
समाज में बोली का त्योहारों में होली का
श्रृंगार में चोली का----
बंदूक में गोली का पूजा में रोली का
समाज में बोली का त्योहारों में होली का
श्रृंगार में चोली का----
-बड़ा महत्व है
बारात में दूल्हे का
बारात में दूल्हे का
रसोई में चूल्हे का-------
बड़ा महत्व है
सब्जियों में आलू का बिहार में लालू का
मशाले में बालू का जंगल में भालू का
बोलने में तालू का-------बड़ा महत्व है
मौसम में सावन का घर में आँगन का
दुआ में दामन कालंका में रावन का------
सब्जियों में आलू का बिहार में लालू का
मशाले में बालू का जंगल में भालू का
बोलने में तालू का-------बड़ा महत्व है
मौसम में सावन का घर में आँगन का
दुआ में दामन कालंका में रावन का------
-बड़ा महत्व है
चमन में बहार का डोली में कहार का
खाने में अचार का मकान में दीवार का----
चमन में बहार का डोली में कहार का
खाने में अचार का मकान में दीवार का----
-बड़ा महत्व है
सलाद में मूली का फूलों में जूली का
सज़ा में सूली का स्टेशन में कूली का----
सलाद में मूली का फूलों में जूली का
सज़ा में सूली का स्टेशन में कूली का----
--बड़ा महत्व है
पकवानों में पूरी का रिश्तों में दूरी का
आँखों में भूरी का रसोई में छूरी का ---
पकवानों में पूरी का रिश्तों में दूरी का
आँखों में भूरी का रसोई में छूरी का ---
-बड़ा महत्व हैै
LAST ONE
***************
खेत में साप का सिलाई में नाप का
खानदान में बाप का
और
FACEBOOK पर आप का----
बड़ा महत्व है
कुछ न कुछ महत्व जरूर होता है कुछ इसे समझते हैं और कुछ
हमारी जिंदगी में हर चीज़ को , समझ के भी नादाँ बने रहते हैं ?
LAST ONE
***************
खेत में साप का सिलाई में नाप का
खानदान में बाप का
और
FACEBOOK पर आप का----
बड़ा महत्व है
कुछ न कुछ महत्व जरूर होता है कुछ इसे समझते हैं और कुछ
हमारी जिंदगी में हर चीज़ को , समझ के भी नादाँ बने रहते हैं ?